फिक्शन कॉमिक्स: चित्रकला प्रतियोगिता के विजेता एवं हॉरर लघु कथा के विषय में जानकारी
फिक्शन कॉमिक्स ‘फैन आर्ट’ प्रतियोगिता (विजेता)
मित्रों, फिक्शन कॉमिक्स के चित्रकला प्रतियोगिता में कॉमिक्स प्रेमियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया एवं प्रशंसकों ने राक्षसराज वर्धा का बेजोड़ चित्रांकन किया. प्रतियोगिता की समय सीमा कम थी फिर भी कॉमिक्स पाठकों ने फिक्शन कॉमिक्स का उत्साहवर्धन करते हुए कई प्रविष्टियाँ भेजी जिनमें से विजेताओं का चुनाव करने में बड़ी कठनाई हुई.
मुकाबला काफी कड़ा रहा इसलिए दो विजेताओं का चुनाव किया गया – श्री मनीष मंडल और श्री शिवांश रॉव को संयुक्त रूप से प्रतियोगिता का विजेता घोषित किया गया. विजेताओं की सजीव घोषणा ‘फिक्शन कॉमिक्स’ के इन्स्टाग्राम अकाउंट में की गई, आप लिंक पर क्लिक कर उसे देख भी सकते है – फिक्शन कॉमिक्स इन्स्टाग्राम. फिक्शन की टीम से श्रीमान यशु परमार और श्रीमान जीतेन्द्र शर्मा ने इस कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया.
विजेताओं के प्रमाणपत्र
चयनित विजेताओं द्वारा बनाएं गए चित्र
राक्षसराज वर्धा – मनीष मंडल राक्षसराज वर्धा – शिवांश रॉव
विजेता एक तरीके से सभी प्रतिभागी है इसलिए कुछ प्रतियोगियों के आर्टवर्क का माननीय उल्लेख यहाँ करना हम उचित समझते है. पेश है राक्षसराज वर्धा के वो चित्र जिन्होंने इस प्रतियोगिता में जान डाल दी और विजेताओं को कड़ी चुनौती दी. सभी प्रतियोगियों एवं विजेताओं को हार्दिक बधाइयाँ.
फिक्शन कॉमिक्स ‘हॉरर’ लघु कथा प्रतियोगिता
जिन मित्रों को इस प्रतियोगिता के बारें में जानकारी नहीं है वो लिंक पर क्लिक करके पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है.
फिक्शन कॉमिक्स – लघु कहानी एवं चित्रकला प्रतियोगिता
उम्मीद है जैसा प्रतिसाद चित्रकला प्रतियोगता को मिला है, कुछ कुछ ऐसी ही प्रतिक्रिया लघु कथा प्रतियोगिता को भी मिलेगी, आभार – कॉमिक्स बाइट!!
Kid’s Superhero Hero Cartoon Cute Bobblehead Model Collectible Toy, Car Decoration Mobile Phone Holder Dashboard/Office Home Accessories (Batman)