फ़ेनिल कॉमिक्स: 15 साल का शानदार सफर और ‘ब्लैक’ श्रृंखला का भव्य समापन! (Fenil Comics: An Amazing 15 Years and a Grand Finale to the ‘Black’ Series!)
“चुनौती” ब्लैक सीरीज़ का तीसरा और आखिरी अंक 1 मार्च 2025 को रिलीज़ होगा! (The Third And Last Issue of Black Series – “Chunauti” will be released on March 1, 2025 from Fenil Comics!)

भारतीय कॉमिक्स इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाने वाले फ़ेनिल कॉमिक्स ने कॉमिक्स जगत में अपने शानदार 15 वर्ष पूरे कर लिए हैं! 1 मार्च, 2010 को प्रकाशित हुए उनके पहले अंक ‘फौलाद‘ से लेकर आज तक, फ़ेनिल कॉमिक्स ने एक से बढ़कर एक रोमांचक और रहस्य से भरपूर कहानियाँ पाठकों तक पहुँचाई हैं।कल यानि की 1 मार्च 2025 के इस खास मौके (15वीं वर्षगाँठ) पर फ़ेनिल कॉमिक्स न सिर्फ अपने नए अंक “चुनौती” को रिलीज़ कर रहा है, बल्कि इस दिन को “फेनिल कॉमिक्स जन्मोत्सव” के रूप में भी मना रहा है। यह दिन और भी खास है क्योंकि इसी दिन फ़ेनिल कॉमिक्स के संस्थापक श्री फ़ेनिल शेरडीवाला जी का जन्मदिन भी है, जो बीते वर्षों से इंडस्ट्री में अपना अमूल्य योगदान देते आ रहे हैं।

“चुनौती” – ब्लैक सीरीज़ का धमाकेदार समापन
“चुनौती” ब्लैक सीरीज़ की तीसरी और आखिरी कड़ी है, जो एक्शन, रहस्य और रोमांच से भरपूर होगी। यह अंक 1 मार्च, 2025 को रिलीज़ किया जाएगा और इसे अपने पसंदीदा बुकसेलर या फ़ेनिल कॉमिक्स के वेबसाइट से मंगवाया जा सकता है एवं कॉमिक्स की शिपिंग 10 मार्च के बाद होगी।
इस बार दो शानदार कवर वेरिएंट्स पेश किए जा रहे हैं—
✅ कवर ए (आर्ट: श्री अभिषेक विश्वकर्मा, रंगसज्जा: श्री नवल थानावाला) – जिसकी 2000 कॉपी प्रिंट होंगी।
✅ कवर बी (आर्ट: श्री हुसैन जामिनजी, रंगसज्जा: श्री जाकिर हुसैन) – लिमिटेड एडिशन, केवल 200 कॉपी प्रिंट होंगी।
अगर आप एक कलेक्टर हैं या यूनिक आर्टवर्क के फैन हैं, तो आपको लिमिटेड एडिशन कवर ज़रूर लेना चाहिए! वैसे भी श्री हुसैन जामिन जी इस कॉमिक्स जगत का जाना-माना नाम है जिन्होंने कई दशकों से इस इंडस्ट्री को अपने अमूल्य योगदान से संवारा है और आज भी उनके के कूंची में वही धार मौजूद है जो आज से कई दशकों पहले थी!

यहाँ से आर्डर करें फेनिल कॉमिक्स: Purchase Fenil Comics
फ़ेनिल कॉमिक्स का 15 सालों का सफर और फ़ेनिल शेरडीवाला जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ!
इन 15 सालों में फ़ेनिल कॉमिक्स ने साइंस फिक्शन, रहस्य, रोमांच और एक्शन से भरपूर कई बेहतरीन कॉमिक्स दी हैं। उनके हर अंक में बेहतरीन आर्टवर्क, दमदार कहानी और शानदार प्रोडक्शन क्वालिटी देखने को मिली है। फ़ेनिल शेरडीवाला जी और उनकी टीम ने भारतीय कॉमिक्स को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने में अहम भूमिका निभाई है। वे फ्री कॉमिक बुक डे जैसी पहल में भी हिस्सा लेते रहे हैं, जिससे नए पाठकों तक कॉमिक्स की पहुँच बनी रहे।फ़ेनिल जी, जो इस इंडस्ट्री में एक सच्चे लीडर और क्रिएटिव विजनरी हैं, उनका जन्मदिन भी 1 मार्च को ही आता है। हम सभी कॉमिक्स प्रेमी उनकी मेहनत और योगदान को सलाम करते हैं और आशा करते हैं कि वे आगे भी हमें शानदार कहानियों से रोमांचित करते रहेंगे।


क्या आप तैयार हैं “चुनौती” के लिए?
अगर आप भी ब्लैक सीरीज़ के इस समापन के लिए उत्साहित हैं, तो हमें कमेंट में बताइए! आपका पसंदीदा कवर कौन सा है – A या B? “चुनौती” 1 मार्च को रिलीज़ हो रही है, आज ही अपनी कॉपी बुक करें और इस यादगार सफर का हिस्सा बनें! आभार – कॉमिक्स बाइट!!
पढ़े: कॉमिक्स समीक्षा: “फ़ौलाद” – फेनिल कॉमिक्स (Comics Review – Faulaad – Fenil Comics)
Detective Comics: 80 Years of Batman
