Character BioComicsDiamond ComicsHistory Of Comics In India

डायनामाइट – डायमंड कॉमिक्स (Dynamite – Diamond Comics)

Loading

डायनामाइट (डायनामाइट) का अर्थ होता है बारूद, इसका अविष्कार अल्फ्रेड नोबेल ने किया था जिनके नाम से आज भी विश्व प्रसिद्ध नोबेल पुरुस्कार दिया जाता है. एक ऐसा ही जलजला आया था वर्ष 1994 में जब डायमंड कॉमिक्स “चाचा चौधरी रजत जयंती वर्ष” मना रहा था और उन्होंने एक नया किरदार प्रोमोचित किया जिसका नाम था – “डायनामाइट

कॉमिक्स बाइट फैक्ट्स में पढ़े – डायनामाइट

Dynamite 1st Comics
पात्र परिचय

डायनामाइट एक एंटी हीरो किरदार कहा जा सकता है, उसका एक ही फण्डा है ‘नो स्ट्रिंग्स अटैच्ड’ मतलब किसी से कोई सरोकार नहीं. अपराधियों से बेहिसाब नफरत उसके सीने में ज्वाला बन कर धधकती है, मुजरिमों के लिए यमदूत और काल का दूसरा रूप ही डायनामाइट कहलाता है. देश के दुश्मन उसके हिट लिस्ट में है. राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को रोकना और ऐसा करने वालों को उनके अंजाम तक पहुंचना ही उसकी मंजिल है. उसका देश और समाज ही उसके पहले और अंतिम कर्तव्य है.

Dynamite - Diamond Comics - First Issue
Dynamite – Diamond Comics

डायनामाइट के विज्ञापनों में एक खास बात थी, कॉमिक्स में जहाँ अक्सर पृष्ठ संख्या लिखी होती है वहां कुछ आगामी अंको में डायमंड कॉमिक्स काफी जानकारीपूर्ण तथ्य दिया करती थी. वहां पर डायनामाइट के पहले अंक के प्रकाशित होने के पहले कुछ ऐसा लिखा रहता था

नायक + खलनायक = महानायक

Dynamite Series - Diamond Comics
Dynamite Series – Diamond Comics

पब्लिकेशन: डायमंड कॉमिक्स / डायमंड कॉमिक्स प्राइवेट लिमिटेड (Diamond Comics)

नाम: डायनामाइट

आल्टर ईगो: सोम

गुरु: महर्षि विराट और गुफरान बाबा

कार्यक्षेत्र: नई दिल्ली, भारत

कर्म: राष्ट्र विरोधी एवं अपराधियों का काल

परिवार एवं दोस्त: महर्षि विराट (पिता), देविका (माता), सृष्टि (बहन), गुफरान, हिना (मुहबोली बहन)

डायमंड कॉमिक्स खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें – डायमंड कॉमिक्स

Dynamite - Strategy - Diamond Comics
Dynamite – Strategy – Diamond Comics
ताकत –
  • डायनामाइट एक आग का गुब्बार है, अपराधियों के लिए उसका क्रोध ही उसकी सबसे बड़ी ताकत है.
  • डायनामाइट के पास एक ‘बेल्ट’ है जो कितनी भी लंबी हो सकती है.
  • डायनामाइट के पास ‘टॉमी गन’ नाम की बंदूक है जो षड्यंत्रकारियों के लिए मौत बनकर बरसती है.
  • डायनामाइट एक कुशल करतब बाज़, निशानेबाज़ और जिमनास्ट है.
  • डायनामाइट के लिए बाइक पर कलाबाजियाँ करना एक खेल है, उसके अपराध उन्मूलन में ये काफी फायदेमंद है.
तथ्य –
  • डायनामाइट ने बाद में अपना कार्यक्षेत्र बढ़ाया एवं पड़ोसी देशों समेत कई अंतरराष्ट्रीय अपराधियों को उसने जहन्नुम पहुँचाया.
  • वैसे तो डायनामाइट एंटी हीरो है लेकिन कुछ कॉमिक्स में पुलिस की मदद भी उसने आधिकारिक रूप से की.
  • गुफरान बाबा डायनामाइट के जीवन का अभिन्न अंग है उनके बिना डायनामाइट का कोई भी मिशन पूरा नहीं होता.
  • डायनामाइट के बेल्ट के निर्माता भी गुफरान बाबा ही है.
टीम

डायनामाइट “डायमंड कॉमिक्स” के अंतरगर्त प्रकाशित होता था एवं इसके लेखक है श्री ‘महेशदत्त शर्मा’. डायनामाइट के कॉमिक्स में चित्रकारी किया करते थे श्री ‘देवेंद्र कोतवाल’ एवं उनकी सहायक रही ‘माधवी बारचे’ जी. सम्पादक के रूप में गुलशन राय जी का लगभग हर डायमंड कॉमिक्स में देखा जा सकता है. डायनामाइट के कॉमिक्स के कवर भी श्री देवेंद्र कोतवाल ही बनाते थे जो की इसके कॉमिक्स का मुख्य आकर्षण भी था.

डायनामाइट एक लोकप्रिय किरदार था, इसका प्रकाशन अन्य भाषाओं में भी किया गया था. वाकई में उस दौर में ऐसे कुछ ही नायक थे जो हिंसा करके हिंसा की जड़ को खत्म करते एवं अपराध का समूल नाश कर देते थे. आशा करता हूँ आज आपको डायनामाइट के बारे में कुछ जानकारियाँ प्राप्त हुई होंगी, फिर मिलेंगे किसी अन्य कॉमिक्स के नायक या नायिका के साथ, आभार – कॉमिक्स बाइट!!

Marvel ‘Ghost Rider Superhero’ Rectangular MDF Fridge Magnet

Marvel 'Ghost Rider Superhero' Rectangular MDF Fridge Magnet

Comics Byte

A passionate comics lover and an avid reader, I wanted to contribute as much as I can in this industry. Hence doing my little bit here. Cheers!

error: Content is protected !!