ArtistArtworkComicsNews

ड्रा शक्तिमान कांटेस्ट: विजेताओं की घोषणा (Draw Shaktimaan Contest – Winners Announcement)

Loading

ड्रा शक्तिमान कांटेस्ट (Draw Shaktimaan Contest)

नमस्कार मित्रों, दीपावली के शुभ अवसर पर जैसा की आपको याद होगा ‘ड्रा शक्तिमान कांटेस्ट‘ के विजेताओं की घोषणा होने वाली थी और अपने वादे के अनुसार श्री मुकेश खन्ना जी ने अपने चैनेल ‘भीष्म इंटरनेशनल’ पर इसकी घोषणा भी कर दी है. इस प्रतियोगिता को अभूतपूर्व प्रतिसाद मिला है और इसी कारण इसके तिथियों में बदलाव भी करने पड़े. मुकेश जी ने सभी प्रतिभागियों को आभार व्यक्त किया और उन्होंने जोर देकर ये भी कहा की उनकी नज़र में सभी विजेता है.

प्रतियोगिता की जानकारी के लिए पढ़ें – ड्रा शक्तिमान कांटेस्ट भाग १ और भाग २

मुकेश जी ने अपने चैनेल पर दो वीडियो साझा किए है जिनका लिंक मैं यहाँ पर दे रहा हूँ, इनमें सभी आर्टिस्ट और आर्टवर्क बनाने वाले प्रतियोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया है और उन सभी के बनाएं स्केच/पोट्रेट/पेटिंग को वीडियो में जगह दी गई है – ड्रा शक्तिमान कांटेस्ट – आर्टवर्क्स और नीचे पेश है ड्रा शक्तिमान कांटेस्ट – रिजल्ट्स

कम्पटीशन विनर्स (Competition Winners)

एक खास बात जो मुकेश जी को आम अभिनेताओं से अलग करती है और वो ‘शक्तिमान’ क्यों कहलाते है इस बात को स्थापित भी करती है की उनकी नज़र में तो सभी प्रतिभागी ही विजेता है क्योंकि “शक्तिमान” किसी एक का ना होकर पूरे विश्व का है. हालाँकि इस प्रतियोगिता का आयोजन ‘शक्तिमान फ्रेंड्स क्लब’ के सहयोग से किया गया है जिसके संचालक भारत में आकर अवतार जैन जी और नेपाल में रेखा लामिछाने जी है. आकार अवतार जैन जी खुद एक मंझे हुए कलाकार और एनीमेशन आर्टिस्ट है और उनके एक विशेष पैनल ने इन सभी चित्रों को जांचा/परखा और इनमें से कुल 12 विजेताओं का चयन किया गया.

विजेताओं को दो वर्गों में बांटा गया है – Amateur Category – 2020 और Professional Category – 2020
शौकिया (Amateurish) – Amateur Category – 2020

विजेता (Winners) – प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय

१. सुनील मोहराना (Sunil Moharana)

Draw Shaktimaan Contest

२. विक्रम सुजीत गुप्ता (Vikram Sujit Gupta)

Draw Shaktimaan Contest

३. नम्रता धर्माधिकारी (Namrta Dharmadhikari)

Draw Shaktimaan Contest

सांत्वना (Consolation) – प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय

१. अंकित सोलंकी (Ankit Solanki)

Draw Shaktimaan Contest

२. अंशुमन विवेक वर्मा (Anshuman Vivek Verma)

Draw Shaktimaan Contest

३. अभिषेक तिवारी (Abhishek Tiwari)

Draw Shaktimaan Contest

शक्तिमान की कॉमिक्स खरीदने लिए यहाँ क्लिक कीजिये – SHAKTIMAAN COMICS

पेशेवर (Professional) – Professional Category – 2020

विजेता (Winners) – प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय

१. आकाश सिंह (Aakash Singh)

Draw Shaktimaan Contest

२. पार्था प्रतिम सरकार (Partha Pratim Sarkar)

Draw Shaktimaan Contest

३. नवजोत चहल (Navjot Chahal)

Draw Shaktimaan Contest

सांत्वना (Consolation) – प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ

१. ओम प्रकाश सिंह (Om Prakash Singh)

Draw Shaktimaan Contest

२. प्रकाश भगवंत भलावी (Prakash Bhagwant Bhalavi)

Draw Shaktimaan Contest

३. अबिनाष घोष (Abinash Ghosh)

Draw Shaktimaan Contest

४. चन्द्र शेखर पौड्याल (Chandra Shekhar Poudyal)

Draw Shaktimaan Contest
विनर्स एंड कॉन्सोलेशन प्राइज (Winners & Consolation Prizes)

सभी मित्रों और प्रशंसकों ने शक्तिमान के प्रति अपने आपर स्नेह को दर्शाया इसलिए इसके ईनाम स्वरूप सभी 12 विजेताओं को ‘शक्तिमान’ यानि श्री मुकेश खन्ना जी के हतास्क्षर युक्त ‘पोस्टर्स’ भेजे जाएंगे इसके अलावा जितने भी लोगों इस प्रतियोगिता में भाग लिया है उन्हें भी शक्तिमान के हस्ताक्षर युक्त पोस्टर्स लेकिन ‘सॉफ्ट कॉपी’ में यानि की डिजिटल प्रारूप में ‘ईमेल’ किए जाएंगे.

हैं ना ये दीवापली का शानदार तोहफ़ा सभी शक्तिमान के प्रशंसकों के लिए. इस प्रतियोगिता के लिए आई प्रतिक्रिया का जबरदस्त प्रतिसाद अब आगे आने वाले कई प्रतियोगिताओं का कर्णधार बनेगी और मुकेश जी ने इसे स्वयं कहा है आगामी दिनों में ऐसी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती रहेंगी. एक बार फिर सभी प्रतियोगियों को ‘ड्रा शक्तिमान कांटेस्ट’ में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए हार्दिक बधाइयाँ और शुभकामनाएं. अद्भुद, अदम्य और साहस के साथ सभी शक्तिमान प्रेमियों एवं प्रशंसकों का आभार – कॉमिक्स बाइट!!

Shaktimaan Ceramic Coffee Mug

Shaktimaan Ceramic Coffee Mug

Comics Byte

A passionate comics lover and an avid reader, I wanted to contribute as much as I can in this industry. Hence doing my little bit here. Cheers!

error: Content is protected !!