ध्रुवोदय संग्राहक संस्करण – राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता (Dhruvoday Special Collector’s Edition – Raj Comics By Manoj Gupta)
राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता के आगामी आकर्षण – “आजादी की ज्वाला” को पाठकों ने जबरदस्त प्रतिसाद दिया है और शायद इसी जोश को देखकर राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता ने “ध्रुवोदय” का संग्राहक संस्करण भी पाठकों के लिए प्री बुकिंग पर सर्वत्र उपलब्ध करवा दिया है जिसे आप पुस्तक विक्रेताओं से संपर्क कर बुक करवा सकते है। इसका इंतजार सभी कॉमिक्स प्रेमियों को एक अरसे से था और अब ध्रुवोदय के साथ यह मांग भी पूरी होने जा रही है।

राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता
ध्रुवोदय के विशेष संस्करण में सुपर कमांडो ध्रुव के प्रथम 5 कॉमिक्स का समावेश है जिसे पाठकों की मांग पर और पिछले माह ध्रुव जन्मोत्सव के दिन घोषित किया गया था और इसका खूबसूरत आवरण भी साझा किया गया था जिसे बनाया है श्री “अनुपम सिन्हा” जी ने जो ‘कैप्टेन’ के जनक भी हैं।
ध्रुवोदय संग्राहक संस्करण के कॉमिकों की सूची –
- प्रतिशोध की ज्वाला
- रोमन हत्यारा
- आदमखोरों का स्वर्ग
- स्वर्ग की तबाही
- मौत को ओलंपिक

राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता
संग्राहक संस्करण के साथ आपको निन्मलिखित नॉवेल्टी भी मुफ्त दिए जा रहें है और इसका मूल्य है 699/- रुपये।
- पोस्टर
- एक्शन स्टीकर
- फ्रिज मैगनेट
- आर्ट कार्ड
- बुकमार्क
- बॉक्स
इसका बॉक्स भी विशेष है जिस पर चित्रकारी है कॉमिक बुक आर्टिस्ट श्री अभिषेक मालसुनी जी की और मुख्य डिजाईन जिसे एक ‘स्टार’ का रूप दिया गया हैं क्योंकि सुपर कमांडो ध्रुव भी आकाश पर चमकते ध्रुव तारे जैसा अटल है।

राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता
आर्डर कहाँ से करें इसकी जानकारी नीचे है और प्री आर्डर पर 10% की छूट भी उपलब्ध है –
- हैलो बुक माइन (After 1 Week)
- कॉमिक्स अड्डा (Pre-Order)
- उमाकार्ट (Pre-Order)
- कॉमिक हवेली (Pre-Order)
- देव कॉमिक्स स्टोर (Pre-Order)
- अन्य सभी ऑफलाइन और ऑनलाइन पुस्तक विक्रेता
ध्रुवोदय के साथ आप सभी पाठक भी अपने स्वास्थ का ध्यान रहें, परिवार को सुरक्षित रखें और पूर्ण सावधानी बरतें, आभार – कॉमिक्स बाइट!! नीचे आप सभी के लिए ध्रुवोदय का विशेष विज्ञापन जिसे राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता के सौजन्य से साझा किया गया था, पाठकगण भी आनंद लें।
राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता