डिटेक्टिव अभिराज – आर्क कॉमिक्स – प्री-आर्डर (Detective Abhiraj – Arc Comics Pre-Order)
जासूस अभिराज – आर्क कॉमिक्स की दुनिया में नए नायक का आगमन! (Unveiling Detective Abhiraj – A Fresh Addition to the World of Arc Comics)
नमस्कार मित्रों, आर्क कॉमिक्स की दुनिया में आपका स्वागत हैं! हॉरर टेल्स, अनवांटेड और घोस्ट प्लेनेट जैसे कॉमिक्स से भारतीय कॉमिक्स जगत में अपने निशान उन्होंने पहले ही बना लिए हैं और इन्हीं निशानों का अनुसरण करते हुए घोषणा हो चुकी कॉमिक्स जगत में एक नए ‘जासूस’ के पदार्पण की! यह विद्या या शैली बहुत पुरानी हैं एवं राजा-महाराजाओं के ज़माने से इनका कार्य बेहद महत्वपूर्ण रहा हैं। आज के दौर में सबसे प्रसिद्ध जासूसी पात्र हैं सर आर्थर कोनोंन डायल द्वारा सृजित ‘शर्लाक होल्म्स’ (Sherlock Holmes) जिसे प्रसिद्धि नॉवेल और कॉमिक्स से मिली, एवं वर्तमान में भी इन्हें वेब सीरीज और फिल्मों में देखा जा सकता हैं। अब आर्क कॉमिक्स (Arc Comics) भी “डिटेक्टिव अभिराज” (Detective Abhiraj) के माध्यम से इस श्रेणी में अपना परचम फहराने को तैयार हैं और इसके प्री-आर्डर सभी पुस्तक विक्रेताओं के पास उपलब्ध हो चुके हैं।
यह कॉमिक्स एक वन शॉट कॉमिक बुक होगी एवं इसका कोई भी भाग नहीं होगा। कॉमिक्स का कॉम्बो या एकल अंकों को सीधे आर्क कॉमिक्स को वाट्सएप्प पर सीधे संदेश भेज कर या अन्य पुस्तक विक्रेताओं के वेबपोर्टल पर जाकर ख़रीदा जा सकता हैं, यहाँ पाठक 10% तक की छूट भी यहाँ प्राप्त कर सकते हैं। इसे हिंदी एवं अंग्रेजी भाषा में प्रकाशित किया जाने वाला हैं और सभी अंकों के मूल्य की जानकारी नीचे साझा की जा रही हैं –
- डिटेक्टिव अभिराज : (हिंदी – 199/- रुपये, पृष्ठ – 36)
- डिटेक्टिव अभिराज : (अंग्रेजी – 199/- रुपये, पृष्ठ – 36)
- डिटेक्टिव अभिराज : (वैरिएंट अंग्रेजी – 249/- रुपये, पृष्ठ – 36)
आवरण (Comic Book Covers)
जासूस अभिराज: एक विक्षिप्त सीरियल किलर ने मुंबई शहर को आतंकित कर रखा है। आए दिन शहर में कुछ जगहों पर लाशें पड़ी मिलती रहती हैं। जब इंस्पेक्टर प्रह्लाद इस सीरियल किलर का रहस्य नहीं सुलझा पाता, तो वह अपने दोस्त “जासूस अभिराज” से मदद मांगता है। जासूस अभिराज वास्तव में इस मामले को कैसे सुलझा सकता है जब एक भी सुराग पीछे नहीं छूटा है? जॉयराज शर्मा और इशान नागपुरवाला की यह अद्भुत कहानी पढ़ें जो आपको रोमांच से भर देगी!!
- Cover Art English: Deepankar Gautam
- Cover Art Variant: Deepjoy Subba
- Cover Art Hindi: Puneet Shukla
- Cover Colors : Harendra Singh Saini
- Designed by : Raviraj Ahuja
- Written by: Joyraj Sarmah & Ishan Nagpurwala
- Artwork by: Amit Albert
- Colors by : Rishikesh Alt