Comix Theory: Updates & Indian Comics Fund Raiser & Action Plan (Dec 20/2020 – Dec 31/2020)
नमस्कार मित्रों, भारत में कई छोटे बड़े कॉमिक्स पब्लिकेशन सक्रिय है और इनमें से ही एक है भारतीय कॉमिक्स प्रकाशक – “कॉमिक्स थ्योरी” (Comix Theory). अपने छोटी यात्रा में ही कॉमिक्स थ्योरी ने काफी कुछ कार्य कर लिया है और कई नए कॉमिक बुक आर्टिस्टों को अपने कारवां में जोड़कर उन्होंने इन सभी को एक मंच प्रदान किया है. आज हम आपको कॉमिक्स थ्योरी से जुड़ी कुछ घोषणाओं की जानकारी देंगे और आगामी वर्ष में उनकी रूप रेखा के बारें में भी अवगत करवाएंगे.
“कॉमिक्स थ्योरी” (Comix Theory) के पब्लिश्ड कॉमिक्स और नॉवेल्टी
- घोस्ट ऑफ़ इंडिया (रेगुलर संस्करण) – Ghosts of india comics (regular edition) (2018)
- घोस्ट ऑफ़ इंडिया (A3 संस्करण) – Ghosts of india A3 SIZE collector (2018)
- चोरी का आरोप क्लासिक हार्डकवर (A4 संस्करण) कलेक्टर एडिशन – ‘Chori Ka Arop’ classic comics premium hardcover A4 size collectors edition, pp. 100 + DVD having original art videos.(2018)
- चोरी का आरोप क्लासिक हार्डकवर (रेगुलर संस्करण) – Chori Ka Arop’ classic comics regular edition (2018)
- लीजेंड कैलेंडर 2019 (भारत के कॉमिक बुक आर्टिस्टों के पोट्रेट से सुसज्जित) – ‘Legend Calendar 2019’ (portrait section of purchaser on every calendar by @snathart)
- सावित्री मृत्यु ज्ञानम (नॉवेल) – Savitri Mrityu Gyanam (Novel)
“कॉमिक्स थ्योरी” (Comix Theory) के आगामी आकर्षण
- सावित्री सावित्री मृत्यु ज्ञानम (कॉमिक्स रूपांतरण) – Savitri Mrityu Gyanam (Comics adaptation in process)
- बैडऐस कॉमिक्स श्रृंखला – Badass comics series (In process)
- सुपरहीरो विंटेज – SuperheroVintage comics (In process)
- घोस्ट ऑफ़ इंडिया #2 से #5 – Ghosts of India #2 to #5 (In process)
इनके अलावा भी कई नॉवेल्टी आइटम्स जैसे कार्ड्स, स्टीकर और मिनी टॉय भी कॉमिक्स थ्योरी द्वारा अपने पाठकों को उपलब्ध कराएं गए है और अन्य कई प्रोजेक्ट्स पर कार्य भी चल रहा है.
Comix Theory – Indian Comics Fund Raiser & Action Plan (Dec 20/2020 – Dec 31/2020)
कॉमिक्स थ्योरी का “इंडियन कॉमिक्स फण्ड रेज़र और एक्शन प्लान” इवेंट अब अपने अंतिम चरण में है और पाठकों को पोट्रेट, कॉमिक बुक्स और कॉमिक बुक स्केचिंग के क्रैश कोर्स के साथ अब आप मुखातिब होंगे कॉमिक्स जगत के कुछ बेहतरीन लोगों से और उनसे सुनेंगे कुछ अनकहे, अनसुनी बातें. इसकी शुरुवात होगी श्री निनाद जाधव जी के साथ जिनके नाम कर कॉमिक्स कलेक्ट करने का ‘लिम्का बुक ऑफ़ रिकॉर्ड’ है एवं वो बताएँगे आपको कॉमिक्स कलेक्ट करने के कुछ ‘बेसिक फंडे’. ज्यादा जानकारी के लिए कॉमिक्स थ्योरी के फेसबुक पेज से जुड़े रहिए और हो सकता है आप जीत जाएँ कुछ मुफ्त कॉमिक्स इस पब्लिकेशन के ओर से.
पढ़ें – फैन कॉर्नर – निनाद जाधव : वो कॉमिक्स के अच्छे दिन
कॉमिक्स थ्योरी से प्रकाशित कॉमिक्स मंगवाने के लिए आप कॉमिक्स थ्योरी, श्री शम्भुनाथ महतो और एमआरपी बुक शॉप से भी संपर्क कर सकते है. आशा करता हूँ अगला साल इस कोरोना से मुक्ति लेकर आए और सभी मित्रों और परिवारगणों पर प्रभु की कृपा बनी रहें. कॉमिक्स बाइट की टीम की ओर से कॉमिक्स थ्योरी को इस विशेष कार्यक्रम की हार्दिक शुभकामनाएं, आभार – कॉमिक्स बाइट!!