ComicsReviews

कॉमिक्स समीक्षा: “शिवा – द लेजेंड ऑफ इम्मोर्टल” विमानिका काॅमिक्स (Comics Review – The Legend Of The Immortal – Vimanika Comics)

Loading

अनादि अभिलाष

अनादि अभिलाष (Anadi Abhilash) जी का ताल्लुक ‘कोयला नगरी’ धनबाद, झारखंड के एक मध्यमवर्गीय परिवार से हैं । हालांकि इनकी प्रारंभिक शिक्षा, हाई स्कूल और +2 की शिक्षा झारखंड के ही सिमडेगा, जमशेदपुर और रांची से हुई । राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दुर्गापुर से बी.टेक की डिग्री प्राप्त की और मुंबई में कार्यरत हैं । काॅलेज के दिनों से ही राष्ट्रीय स्तर पर नाटक, नुक्कड़ करते आए हैं और मुंबई में विहंगम थियेटर ग्रुप से जुड़े हुए हैं ‌। स्वरदीपिका नाम से इनकी एक प्राॅडक्शन वेंचर भी कार्यशील है । बचपन के दिनों से ही काॅमिक्स में विशेष रूचि है और भारतीय काॅमिक्स इंड्रस्टी के उत्थान के लिए कुछ कर गुजरना चाहते हैं और प्रयासरत भी हैं । इनका मानना है कि अगर आप और हम मिलकर संकल्प लें तो भारतीय काॅमिक्स इंड्रस्टी बुलंदियों को छू सकती है ।

Space
कॉमिक्स समीक्षा: “शिवा – द लेजेंड ऑफ इम्मोर्टल” विमानिका काॅमिक्स (Comics Review – Shiva ‘The Legend Of The Immortal’ – Vimanika Comics)

महादेव शिव शंकर हिंदु धर्म के आधार स्तम्भ और त्रिदेवों में से एक हैं । जहां ब्रह्मा सृष्टि के रचयिता हैं, विष्णु पालनहार हैं, वहीं शिव संहारक हैं । जहां इनके तांडव से हाहाकार मच जाए, वहीं दूसरी ओर ये इतने भोले हैं कि मात्र एक बेलपत्र से ही प्रसन्न हो जाएं, तभी तो नीलकंठ महादेव को भोलेनाथ भी कहते हैं ‌।

Vimanika Comics - Shiva The Legend Of The Immortal Book 1
Vimanika Comics
Shiva The Legend Of The Immortal Book 1
कहानी (Story)

महादेव की महिमा गान जितना करें, कम है । वो अजन्मा हैं, जब सृष्टि न थी तब भी वो थे और जब कुछ नहीं होगा तब भी वो होंगे । महादेव शिव पर भारतीय काॅमिक्स इंडस्ट्री में न जाने कितने काम हुए हैं , बावजूद इसके आज भी ये एक हिट फाॅर्मूला है । विमानिका काॅमिक्स की ‘शिवा – द लेजेंड ऑफ इम्मोर्टल‘ सीरीज प्रकाशन के इतने साल बाद भी बेस्ट सेलर है । ग्राफिक नाॅवेल सीरीज में जिस तरह कहानी बतलाई गई है और जिस स्तर का आर्टवर्क है वो इस सीरीज को अपने संग्रह का हिस्सा बनाने योग्य कर देती है ।

  • पहले भाग में ब्रह्मांड की उत्पत्ति, शिव-सती विवाह और वियोग की कहानी है । (Vimanika Comics Shiva – The Legend Of The Immortal Book 1)
  • दूसरा भाग शिव पार्वती विवाह, कार्तिकेय जन्म और ताड़कासुर वध पर केंद्रित है । (Vimanika Comics Shiva – The Legend Of The Immortal Book 2)
  • तीसरा भाग गणेश उत्पत्ति पर केंद्रित है । (Vimanika Comics Shiva – The Legend Of The Immortal Book 3)

पूरी श्रृंखला में ग्राफिक्स और रंगसज्जा कमाल की है ।

Vimanika Comics - Shiva The Legend Of The Immortal Book 2
Vimanika Comics
Shiva The Legend Of The Immortal Book 2
टीम (Team)

“शिवा – द लेजेंड ऑफ इम्मोर्टल” के कहानीकार हैं श्री क्षितिज एवं पहले दो भाग में पेंसिलिंग है श्री हेमंत कुमार की और तीसरे भाग में श्री अमित तयाल की । आखिर के दो भाग में कवर आर्ट पर भी अमित तयाल जी ने ही काम किया है । रंगसज्जा की है अब्दुल राशिद जी ने, शब्दांकन राघवेन्द्र जी, श्री विक्रम नायक और रोहित रोजल जी की है । अनुसंधान किया है शैलेन्द्र जी ने और संपादन है श्री करण वीर वोहरा की ।

संक्षिप्त विवरण

प्रकाशक : विमानिका काॅमिक्स
कुल पेज : 80,72,64
पृष्ठ : पहले भाग में मैट फिनिश है और बाकी दोनों ग्लॉसी में है
भाषा: अंग्रेजी
मूल्य : 150/-, 175/-, 175/-

Vimanika Comics - Shiva The Legend Of The Immortal Book 3
Vimanika Comics
Shiva The Legend Of The Immortal Book 3

निष्कर्ष : शिवा – द लेजेंड ऑफ इम्मोर्टल विमानिका काॅमिक्स की अनुपम कृति है, शानदार स्टोरी टेलिंग के साथ बेहतरीन आर्ट आंखों को सुकून देती है और साथ ही भक्ति भाव से ओतप्रोत भी करती है । ये सीरीज पढ़कर आनंद आना तय है । विमानिका काॅमिक्स को ये सीरीज और आगे बढ़ानी चाहिए ।

कहां खरीदें : Comic Clan

पहला भाग : Vimanika Comics Shiva – The Legend Of The Immortal Book 1
दूसरा भाग : Vimanika Comics Shiva – The Legend Of The Immortal Book 2
तीसरा भाग : Vimanika Comics Shiva – The Legend Of The Immortal Book 3

साभार: विमानिका कॉमिक्स

Vimanika Comics – Motion Comics Trailer

Vimanika Comics Dashaavatar Vol 2

Vimanika Comics Dashaavatar Vol 2

Comics Byte

A passionate comics lover and an avid reader, I wanted to contribute as much as I can in this industry. Hence doing my little bit here. Cheers!

error: Content is protected !!