कॉमिक्स बाइट फैक्ट्स: ब्लू बीटल – डीसी कॉमिक्स (Comics Byte Facts: Blue Beetle – DC Comics)
ब्लू बीटल का इतिहास – डीसी कॉमिक्स (The Evolution of Blue Beetle In DC Comics)
ब्लू बीटल (Blue Beetle): डीसी कॉमिक्स के यूनिवर्स में एक नए नायक का आगमन हुआ हैं, 18 अगस्त को प्रदर्शित हुई फिल्म – ब्लू बीटल डीसी कॉमिक्स में दिखाई देने वाले एक काल्पनिक सुपरहीरो का नाम है। इसका इतिहास काफी पुराना हैं और इनमें से सबसे प्रसिद्ध पात्र ‘टेड कोर्ड’ है, जिसे अक्सर “ब्लू बीटल 2” कहा जाता है। इस पात्र को जस्टिस लीग ऑफ़ अमेरिका से लेकर कई अन्य प्रसिद्ध कॉमिक बुक्स में देखा जा चुका हैं एवं टीन टाइटन्स जैसी एनिमेटेड टीवी सीरीज़ में भी दर्शकों ने उसे देखा हैं। एलियन टेक से युक्त इस नए नायक का स्वागत कीजिए जो अब आपके नजदीकी सिनेमाघरों में अपने कारनामें को अंजाम दे रहा हैं!
डैन गैरेट (ब्लू बीटल 1): पहले ब्लू बीटल यानि की डैन गैरेट की शुरुआत 1930 के दशक में हुई थी। वह एक पुरातत्व खोजी थे जिन्हें ब्लू बीटल की शक्तियाँ ईजिप्ट के एक मकबरे से प्राप्त हुई थीं।
टेड कोर्ड (ब्लू बीटल 2): टेड कोर्ड एक प्रतिभाशाली आविष्कारक और कोर्ड इंडस्ट्रीज का मालिक हैं। वह एक आम इंसान हैं लेकिन टेक्नोलॉजी के दम पर वह बड़े से बड़े खलनायकों को भी धूल चटा देता हैं। वह एक कुशल फाइटर भी हैं और अपनी बुद्धिमत्ता के लिए जाना जाता है। वह जस्टिस लीग का मेंबर भी था और कॉमिक्स में उसकी जुगलबंदी सुपरहीरो ‘बूस्टर गोल्ड’ के कई बार देखी जा चुकी हैं।
जैमी रेयेस (ब्लू बीटल 3): जैमी रेयेस तीसरा और वर्तमान का ब्लू बीटल है जिसे अपनी शक्तियां एक एलियन ‘स्कारब’ से प्राप्त हुई हैं जो उसकी रीढ़ से जुड़ जाती हैं। यह स्कारब उसे एक अति-उन्नत सूट, ताकत, ऊर्जा और उड़ान सहित कई अन्य प्रकार की क्षमताएं प्रदान करता है। वह एक मैक्सिकन-अमेरिकी मूल का नायक हैं एवं ‘टीन टाइटन्स’ और डीसी कॉमिक्स में एक महत्वपूर्ण चरित्र भी।