अंतरिक्ष की बिल्ली – कॉमिक्स अड्डा – प्री-आर्डर (Antariksh Ki Billi – Comics Adda – Pre-Order)
हर उम्र के बच्चों के लिए एक नई कॉमिक्स – अंतरिक्ष की बिल्ली – कॉमिक्स अड्डा (A New Comics for Kids of All Ages – Antariksh Ki Billi – Comics Adda)
जय श्री महाकाल मित्रों, जैसा की आप सभी जानते हैं यह प्रसिद्ध जयघोष आता है बाबा महाकाल के नगरी उज्जैन से! ‘उज्जैन’ को विश्व के सबसे प्राचीन नगरों में से एक माना जाता है जहाँ भगवान भोलेनाथ विराजमान हैं। इस पावन धरती पर कदम रखते ही आप अपने अंदर एक उर्जा का संचार महसूस करेंगे। उज्जैन से संबंधित हैं ऑनलाइन कॉमिक्स के विक्रेता बंधू ‘कॉमिक्स अड्डा’ (Comics Adda) जिन्होंने कॉमिक्स के बिक्री के साथ-साथ उसका सह-प्रकाशन भी कई अन्य प्रकाशकों के साथ किया और बाद में ‘हनुमान चालीसा’ से स्वयं प्रकाशन के क्षेत्र में आगे आए। अब कॉमिक्स अड्डा एक बार फिर लेकर आएं हैं आप सभी के एक नई पारिवारिक कॉमिक्स का प्री-आर्डर जिसका नाम हैं – ‘अंतरिक्ष की बिल्ली’ (Antariksh Ki Billi)।
जैसा की ज्ञात सूत्रों से पता चला है की एक बिल्ली कैसे ‘आउटर स्पेस’ भारत के एक साधारण से ‘शर्मा’ परिवार में आ धमकती है और उसके बाद अनोखी एवं विचित्र घटनाएँ जन्म लेने लग जाती है, इसी उठापटक को चित्रकथा के रूप में इस कॉमिक्स में दर्शाया गया हैं। इस कॉमिक्स के कुल 32 पृष्ठ होंगे और इसका मूल्य हैं 199/- रूपये। इसका स्पेशल प्री आर्डर मूल्य हैं 179/- रूपये जिसे सितंबर माह के प्रथम सप्ताह में रिलीज़ किया जाएगा।
तो इंतजार किस बात का? शर्माजी अपने परिवार के साथ आ रहे है आपका और आपके परिवार का मनोरंजन करने *अंतरिक्ष की बिल्ली* के साथ। इसकी प्रीबुकिंग ComicsAdda.com के स्टोर पर ऑफर और डिस्काउंट के साथ शुरू हो गई है। आज ही अपनी प्रति आर्डर करें, आभार – कॉमिक्स बाइट!!
श्री हनुमान चालीसा (सचित्र) | Shree Hanuman Chalisa (Sachitra)