कपालिक – कॉमिक व्हील की पहली हॉरर कॉमिक अब प्री-आर्डर पर उपलब्ध! (Comic Wheel’s First Horror Comics ‘Kapalik’ Now Available On Pre-Order!)
डर और रहस्य की दुनिया में कदम रखें – कॉमिक व्हील की डेब्यू हॉरर कॉमिक “कपालिक” जल्द आ रही है! (Step into a world of fear and mystery – Comic Wheel’s debut horror comic “Kapalik” is Coming Soon!)
भारतीय कॉमिक जगत में एक नया प्रकाशन कॉमिक व्हील अपनी पहली शानदार हॉरर कॉमिक “कपालिक” (Kapalik) के साथ धमाकेदार एंट्री कर रहा है। यह दिल्ली स्थित प्रकाशन है, जिसे चीफ एडिटर हरिंदर त्यागी और प्रबंधक मुकेश कुमार द्वारा संचालित और स्वामित्व में रखा गया है। उत्तम चंद इसके क्रिएटिव हेड हैं और अनुभवी कलाकार रितिन सरोहा एवं ज़फ़र इमरान भी उनकी टीम से जुड़े हुए है।
भयावहता और रहस्य से भरी है “कपालिक”
“कपालिक” में 32 पृष्ठों की डरावनी और रोमांचक कहानी है। यह 7×9 इंच के बड़े साइज में ग्लॉसी पेपर और लैमिनेटेड कवर के साथ प्रिंट की जा रही है, जो इसे एक प्रीमियम और कलेक्टिबल एडिशन बनाती है। इसके कवर आर्ट में एक शक्तिशाली और खौफनाक किरदार को दिखाया गया है, जो खून से सनी खोपड़ी पकड़े हुए है। बैकग्राउंड में कुछ जासूस और अन्वेषक इस रहस्यमयी शक्ति का सामना करने के लिए तैयार खड़े हैं। लाल रंग की गहराइयों और भयानक तत्वों से भरा यह कवर हॉरर थीम को पूरी तरह से जस्टिफाई करता है। आर्टिस्ट वेद खंतवाल और कलरिस्ट प्रवीण सिंह में बहुत ही बढ़िया आवरण तैयार किया है और लग ही नहीं रहा कि यह प्रकाशन द्वारा रिलीज़ होने वाली पहली कॉमिक्स है।
कहां से खरीदें “कपालिक”?
कॉमिक पेपरबैक फॉर्मेट में 199/- रूपये पर सभी पुस्तक विक्रेता बंधुओं के पास उपलब्ध है और इसे आप अपने नजदीकी बुक रिटेलर से ऑर्डर कर सकते हैं। अगर आपको हॉरर, मिस्ट्री और सुपरनैचुरल थीम पर आधारित कॉमिक्स पसंद हैं, तो “कपालिक” आपके कलेक्शन में जरूर होनी चाहिए। पर और क्या खास बनाता है इसे?
✔ कॉमिक व्हील का पहला धमाकेदार हॉरर कॉमिक एडवेंचर (फर्स्ट इशू)
✔ शानदार आर्टवर्क और हाई-क्वालिटी प्रिंटिंग
✔ दिल्ली के टैलेंटेड आर्टिस्ट्स और क्रिएटिव टीम की मेहनत का नतीजा
नई पब्लिकेशन कॉमिक व्हील और इसकी पूरी टीम को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं! अगर आप डर, रहस्य और अंधकारमयी शक्तियों की दुनिया में कदम रखना चाहते हैं, तो कपालिक आपके लिए ही है। आज ही अपनी कॉपी ऑर्डर करें और इस भयानक सफर का हिस्सा बनें! आभार – कॉमिक्स बाइट!!
पढ़े: Parshuram: Blood and Dharma – A Manga Style Graphic Novel on Rage, Sacrifice and Justice