Chacha ChaudharyComicsDiamond ComicsNews

चाचा चौधरी: रिटर्न्स – कुकू ऍफ़ एम – प्राण’स (Chacha Chaudhary: Returns – KUKU FM and Pran’s)

Loading

चाचा चौधरी का डार्क यूनिवर्स, कुकू ऍफ़ एम और प्राण’स प्रस्तुत करते है – “चाचा चौधरी: रिटर्न्स”। (The Dark Universe of Chacha Chaudhary, KUKU FM and Pran’s Presents – “Chacha Chaudhary: Returns”.)

भारत के सबसे प्रसिद्ध कॉमिक्स पात्रों की बात की जाए तो ‘चाचा चौधरी’ का नाम उसमें सबसे उपर लिया जाएगा। अन्य प्रकाशनों के पात्र जैसे नागराज, सुपर कमांडो ध्रुव, सुप्पंदी, मोटू-पतलू भी काफी चर्चित किरदार है पर ‘चाचा चौधरी’ की लोकप्रियता इन सभी से कहीं आगे दिखाई पड़ती है, वैसे भी वो देश में चुनाव से लेकर नमामि गंगे प्रोजेक्ट तक के दूत भी बन चुके अपने ‘चाचाजी’ जिनके साथ उनके परम मित्र साबू की अनिवार्यता कदम-कदम पर उनका साथ निभाती है। पदम्श्री कार्टूनिस्ट प्राण द्वारा कृत ‘चाचा चौधरी’ के कॉमिक स्ट्रिप्स भारत ही नहीं अपितु अमेरिका तक में विख्यात है और इन्हें बच्चों से लेकर व्यस्क भी बड़े चाव से पढ़ते है। एक बार फिर से प्राण’स लेकर आएं है चाचा चौधरी की नई कहानियों का सिलसिला लेकिन ‘कॉमिक्स’ नहीं, ऑडियो बुक के रूप में वो भी एक प्रसिद्ध ऑडियो प्लेटफार्म कुकू ऍफ़ एम पर – “चाचा चौधरी: रिटर्न्स” (Chacha Chaudhary: Returns) ! इस बार माहौल हास्य नहीं बल्कि ‘डार्क’ होने वाला है! क्या आप सभी तैयार है?

CHACHA CHAUDHARY RETURNS - KUKU FM - PRANS
CHACHA CHAUDHARY RETURNS – KUKU FM – PRANS

स्वयं श्री निखिल प्राण जी ने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया के हैंडल पर साझा की और इसे श्रोताओं के लिए उपलब्ध बताया। इस ऑडियो श्रृंखला में कुल 10 एपिसोड है और इसकी कहानियों की रचना की है ‘कथासारथी नितिन मिश्रा’ जी ने और इसके निर्देशक है श्री प्रणव शशांक जी एवं उनके साथ है कुकू ऍफ़ एम की जबरस्त टीम। कहानियाँ 18+ वर्ष के अधिक आयु के प्रशंसकों के लिए उपयुक्त है और आपको यहाँ ‘चाचा चौधरी और साबू’ कुछ अलग ही अंदाज में नजर आएंगे। निखिल जी ने इस सीरीज़ को प्रोडूस भी किया है।

CHACHA CHAUDHARY RETURNS – KUKU FM

CHACHA CHAUDHARY RETURNS
CHACHA CHAUDHARY RETURNS

ऑडियो श्रृंखला के दस एपिसोड की जानकारी:

धर्मनगर में हो रही अजीब घाटनाए। शहर में हुआ आतंकवादी हमला तो जंगल में शिकार कर रहा रहस्यमयी वेयरवोल्फ। आसमान में दिख रहे एलियंस और ज़मीन से दूर कर निकल रहे जॉम्बीज़ कैसे रोकेंगे चाचा चौधरी और साबू मुश्किल में? जाने के लिए सुने, कुकू एफएम और प्राण'स प्रस्तुत करते है

चाचा चौधरी: रिटर्न।
  • लक्कड़बग्घा
  • डिस्को एजेंट्स
  • जानलेवा वेअरवुल्फ़
  • खूनी प्रेत
  • आदमखोर एलियन
  • मास्टर
  • ज़ोंबी का आतंक
  • मशीन गन
  • सीक्रेट प्रोजेक्ट
  • चाचा की मौत
Chacha Chaudhary, Sabu Aur Raka
Chacha Chaudhary, Sabu Aur Raka

कॉमिक्स बाइट रिव्यु (Comics Byte Review)

कॉमिक्स बाइट ने फ़िलहाल इसके 6 एपिसोड सुने है और आप नितिन मिश्रा एवं कुकू ऍफ़ एम के टीम के प्रशसंक या तो पहले से होंगे या फिर इसे सुनकर जरुर हो जाएंगे। श्रृंखला में चाचा चौधरी यूनिवर्स का अच्छा इस्तेमाल हुआ है और कई नामी पात्र नए रूप में यहाँ आप सभी को सुनाई देंगे। चाचा चौधरी का दिमाग और साबू का प्रसिद्ध गुस्सा भी आप सुन पाएंगे। वौइस्ओवर टीम का कार्य बढ़िया है और चाचाजी की आवाज स्वर्गीय ‘अमरीश पुरी’ एवं साबू की आवाज ‘पुनीत इस्सर’ जी से मिलती जुलती है, यह बढ़िया मिमिक्री/डबिंग आर्टिस्टों का कार्य है! आपको इसे सुनकर ‘नास्टैल्जिया’ का झटका लग सकता है अगर आप 80’s-90’s के दौर में इन्हें रेडियो या ऑडियो कैसेट में इन्हें सुन चुके हो या चाचा चौधरी के कॉमिक के फैन! यह ऑडियो सीरीज काफी शानदार बनी है एवं आपका मनोरंजन करने में सफल होती है, आभार – कॉमिक्स बाइट!!

पढ़े: कॉमिक बुक समीक्षा – प्राण’स – चाचा चौधरी और हाईवे के लुटेरे (Comic Book Review – Prans – Chacha Chaudhary Aur Highway Ke Lutere)

Chacha Chaudhary Characters Comics for Kids, Chacha Chaudhary Meets Raka Comics for children (Set of 5)

Chacha Chaudhary Comics - Chacha Chaudhary Meets Raka
Chacha Chaudhary Comics – Chacha Chaudhary Meets Raka
Chacha Chaudhary Aur Raka | Cartoonist Pran | Comic Books | Prans Features | Comics Byte Reviews

Comics Byte

A passionate comics lover and an avid reader, I wanted to contribute as much as I can in this industry. Hence doing my little bit here. Cheers!

error: Content is protected !!