चाचा चौधरी के नए कॉमिक्स – डायमंड टून्स (Chacha Chaudhary New Comics – Diamond Toons)
कहाँ से खरीदें चाचा चौधरी के नए अंक? (Where to buy new issues of Chacha Chaudhary?)
नमस्कार मित्रों, हाल ही श्री निखिल प्राण जी ने डायमंड टून्स से प्रकाशित चाचा चौधरी के नए अंक “चाचा चौधरी और किडनैपिंग” की जानकारी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साझा की थीं। उसे खोजते हुए हमारी नजर चाचा चौधरी के कई सारे नए अंकों पर गई जिसकी कोई जानकारी ही उपलब्ध नहीं थीं। चाचा चौधरी घर-घर में एक आम नाम हैं जो जो कई दशकों से कॉमिक्स पाठकों का मनोरंजन करते आ रहें हैं, कार्टूनिस्ट प्राण की अमर कृति जिसकी लाखों कॉपियां यूँ ही बिक जाया करती थीं। आज के नए कॉमिक बुक आर्टिस्ट भी अपना रंग चाचाजी के कॉमिक्स में अब बिखेर रहें हैं एवं सभी कॉमिक्स के आवरण काफी अच्छे बन पड़े हैं। नीचे अमेज़न के परचेस लिंक के साथ इसकी जानकारी दी जा रही हैं जो चाचा चौधरी के प्रशंसकों को जरुर पसंद आयेंगी। जो पाठक भूल गए हैं उन्हें याद दिला दूं की ‘चाचा चौधरी का दिमाग कंप्यूटर से भी तेज़ चलता हैं’ और उनके मित्र जुपिटर वासी “साबू को जब गुस्सा आता हैं तो कहीं ज्वालामुखी फटता हैं”। क्या आप भी चाचा चौधरी के फैन हैं!!
Chacha Chaudhary Aur Aviral Ganga – Diamond Toons
चाचा चौधरी और अविरल गंगा, इसे नमामि गंगे प्रोजेक्ट के अंतर्गत लाया गया हैं और सबसे अच्छी बात आवरण पर दुर्दांत डाकू राका भी दिखाई पड़ रहा हैं जिसे चाचाजी और कुछ बच्चें रोक रहें हैं।
“Chacha Chaudhary – Bank Robbery – Diamond Toons” & “Chacha Chaudhary – Gangwar – Diamond Toons“
Chacha Chaudhary – Space Yatra – Diamond Toons
चाचा चौधरी स्पेस यात्रा का आवरण भी काफी इंटरेस्टिंग हैं, जहाँ चाचाजी और साबू के साथ-साथ उनका कुत्ता ‘राकेट’ भी स्पेस सूट पहन कर अंतरिक्ष में विचरण कर रहा हैं।
“Chacha Chaudhary – Phone Bhoot – Diamond Toons” & “Chacha Chaudhary Aur Kidnapping – Diamond Toons“
चाचा चौधरी फ़ोन भूत पिछले वर्ष रिलीज़ हुई फिल्म ‘फ़ोन भूत’ पर बेस्ड हैं, इसमें चाचा चौधरी और साबू के साथ कटरीना कैफ़, ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी भी नजर आ रहें हैं।
Chacha Chaudhary Aur Ice Man – Diamond Toons
चाचा चौधरी और आइस मैन एक ख़ालिस एक्शन-एडवेंचर वाली कॉमिक्स हैं जहाँ चाचाजी और साबू की टक्कर होती हैं एक भयानक आइस मैन नामक दानव से। चाचा चौधरी और राका का आतंक नामक कॉमिक्स का रिव्यु भी हमारे ब्लॉग में उपलब्ध हैं, राका के एक्शन को पसंद करने वाले पाठक उसे जरुर पढ़ें, आभार – कॉमिक्स बाइट!!
Chacha Chaudhary Printed T-Shirt