चाचा चौधरी और आइस मैन (Chacha Chaudhary Aur Ice Man)
![Chacha Chaudhary and Sabu](https://comicsbyte.com/wp-content/uploads/2023/12/Chacha-Chaudhary-and-Sabu.jpg)
चाचा चौधरी ने हमेशा मुसीबत में फंसे लोगों की मदद की हैं और इस कार्य में उनके साथी साबू का भी भरपूर योगदान रहा हैं। ‘चाचा चौधरी’ जिनका दिमाग कंप्यूटर से भी तेज़ चलता हैं और वहीँ दूसरी ओर ‘साबू’ जिसके गुस्से से कहीं ज्वालामुखी फटता हैं, इस अनोखी जोड़ी का खौफ़ छोटे अपराधियों, चोर, डकैत से लेकर इंटरनेशनल माफ़िया तक होता हैं। इनके मिशन में कभी चाचाजी के फ़ॉर्मूले काम आते हैं और कभी बलशाली साबू की ताकत! इनसे आज तक कोई नहीं बचा, खूंखार ‘राका’ भी नहीं। क्या इस बार ये दोनों रोक पाएंगे ‘आइस मैन’ नाम के खतरे को?
पढ़ें – चाचा चौधरी और राका खेल (Chacha Chaudhary Aur Raka Ka Khel)
डायमंड टून्स – चाचा चौधरी और आइस मैन (Diamond Toons – Chacha Chaudhary vs. Ice Man)
भारत के प्रधानमंत्री का अपहरण हो जाता है जिसके पीछे है ‘जुल्लावर’ नामक एक परग्रही जो मोगेम्बो ग्रह से पृथ्वी पर तबाही मचाने आया है। देश में हाहाकार मच जाता है और विपक्ष के राजनेता सरकार गिराने की चेष्टा करते है, ऐसे में ‘चाचा चौधरी और साबू’ को देश के प्रधानमंत्री को बचाने का मिशन और उसे पूरा करने का आदेश गृह मंत्रालय कि ओर से दिया जाता है। हालाँकि सभी जानते है की चाचा चौधरी का दिमाग कंप्यूटर से भी तेज़ चलता है और अपने संदेहास्पद हरकतों के कारण देश के गृहमंत्री भी उनके ‘राडार’ पर आ जाते है। जुल्लावर ना सिर्फ प्रधानमंत्री से न्यूक्लियर हथियारों के कोड्स हथियाना चाहता है अपितु वह एक प्राचीन ‘यति’ यानि की हिम मानव की संरचना करने में भी कामयाब होता है। भारत के प्रधानमंत्री हो चुके है किडनैप, क्या परग्रही जुल्लावर अपने सपने को पूरा करने में कामयाब होगा? क्या चाचा चौधरी और साबू सामना कर पाएं पाषणकाल के भयानक शक्तिशाली हिम मानव का? क्या इस बार सच में हार जाएंगे भारत देश के हमारे नायक या होगी जुल्लावर जैसे पापियों की हार? जानने के लिए पढ़ें डायमंड टून्स द्वारा प्रकाशित – चाचा चौधरी और आइस मैन।
![Chacha Chaudhary aur Ice Man - Diamond Toons](https://comicsbyte.com/wp-content/uploads/2023/12/Chacha-Chaudhary-aur-Ice-Man-Diamond-Toons-683x1024.jpg)
कॉमिक्स का मूल्य हैं 100 रूपये और इसमें कुल 48 पृष्ठ है। कॉमिक्स के अंत में दिमागी कसरत और रंग भरने की गतिविधियाँ भी उपलब्ध है। चाचा चौधरी और आइस मैन एक वन शॉट कॉमिक्स जिसमें एक्शन भरपूर है। चाचा चौधरी के अन्य हास्य कॉमिकों के उलट यह राका सीरीज़ जैसी एक गंभीर कहानी है जिसमें राका के बाद एक नए खलनायक ‘आइस मैन’ का बड़ा ही धमाकेदार किरदार पाठकों को यहाँ देखने को मिलता है। आइस मैन लगभग अविजयी है एवं चाचा चौधरी और साबू को उससे भिड़ने के लिए ग्रीनलैंड (ठंडे प्रदेश) जाना पड़ता है, उसने कई देशों में उत्पात मचाया और कोई भी उसे रोक नहीं पाया! क्या इस बार चाचाजी का फ़ॉर्मूला होगा असरदार या हिम मानव लगा देगा सबकी नैया पार! कॉमिक्स का आर्टवर्क आज के दौर के हिसाब से बढ़िया बना है और कहानी भी अंत तक आते-आते आपका ध्यान खींचने में सफ़ल होती है। इस शानदार टकराव को सभी पाठकों द्वारा ज़रूर पढ़ा जाना चाहिए, आभार – कॉमिक्स बाइट!!
Purchase Link: Chacha Chaudhary aur Ice Man (चाचा चौधरी और आइस मैन)
Chacha Chaudhary and Ice Man (English)
![Chacha Chaudhary and Ice Man](https://comicsbyte.com/wp-content/uploads/2023/12/Chacha-Chaudhary-and-Ice-Man-644x1024.jpg)