BooksComicsNews

पुणे बुक फेयर 2023 (Pune Book Fair 2023)

Loading

किताबों की महक आज भी कायम है! पुणे बुक फेयर 2023 को मिला पुस्तक प्रेमियों का भरपूर प्रेम। (Pune Book Fair 2023 Received Immense Response From Book Lovers.)

किताबें हमारे जीवन का अभिन्न अंग है, हमारी प्रारंभिक शिक्षा से लेकर नौकरी एवं व्यसाय तक में इनका उपयोग होता है। इनसे मनोरंजन और ज्ञान की प्राप्ति तो होती ही है लेकिन उसके साथ-साथ आता है प्रबोधन भी जो आपको जीवन में कई महत्वपूर्ण पड़ावों पर तर्क एवं नैतिकता के पथ पर बनाएं रखता है। नेशनल बुक ट्रस्ट द्वारा आयोजित ‘पुणे बुक फेयर 2023’ (Pune Book Fair 2023) का एक सफल आयोजन कल ही पुणे के फेर्ग्युसन कॉलेज ग्राउंड समाप्त हुआ है एवं पुणे के पुस्तक प्रेमियों ने भारी संख्या में वहां पर शिरकत की, दिनांक 16 दिसम्बर 2023 से 24 दिसम्बर 2023 चले इस पुस्तक महोस्तव में लगभग 4.5 लाख नागरिकों ने भाग लिया और पुस्तक विक्रेताओं ने 11 करोड़ रूपये से उपर कमाएं। अगर अब भी कोई यह कहता है की आज के डिजिटल युग में किताबों से पाठक दूर जा रहे है तो ‘दिल बहलाने के लिए ख्याल अच्छा है‘ पर सच्चाई इसके बिलकुल विपरीत ही कही जाएगी। हिंदी, अंग्रेजी, मराठी एवं कई अन्य प्रादेशिक भाषाओं की किताबें वहां सजी हुई थी, जिनमें एजुकेशन, प्रतियोगी परीक्षाओं, फिक्शन नॉवेल्स, ग्राफ़िक नॉवेल्स और कॉमिक्स का संयोजन देखा गया और पुस्तक प्रेमियों का उत्साह भी इनके प्रति अभूतपूर्व रहा।

इस पुस्तक के महोत्सव में कई विश्व रिकॉर्ड भी बनें और माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा रचित/लिखित पुस्तक ‘एग्जाम वारियर्स’ की 87 हजार प्रतियाँ वितरित की गई एवं शिवराज्यअभिषेक पुस्तक की 69 हजार प्रतियाँ बांटी गई। इसके सफल आयोजन को देखते हुए अगले वर्ष इस पुस्तक महोत्सव को और ही बड़े पैमाने पर आयोजित करने की योजना है। आगामी ‘अंतरराष्ट्रीय पुस्तक महोत्सव दिल्ली 2024’ जो की फरवरी माह के दूसरे हफ़्ते प्रगति मैदान पर आयोजित किया जाएगा, वहां पर पुणे बुक फेयर की एक विशेष गैलरी भी पाठकों और आगुंतकों के लिए प्रदर्शित की जाएगी जिससे पुस्तक महोत्सव के प्रचार-प्रसार में बढ़ोत्तरी होगी।

Pune Book Fair 2023 - Exam Warriors - Narendra Modi - Book Launch
Pune Book Fair 2023 – Exam Warriors Book Launch Written By Honorable Prime Minister Shri Narendra Modi

राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता ने भी पुणे बुक फेयर में अपनी उपस्तिथि दर्ज की जो आज के परिदृश्य में बेहद उपयोगी साबित हुई। पिनव्हील बुक्स और राज कॉमिक्स के प्रति पाठकों का स्नेह आज भी उतना ही सृदृढ़ है जो आज से कई वर्षों पहले रहा है। हालाँकि यहाँ दिल्ली से कम स्टॉक था और कई नई कॉमिक्स से पाठकों को वंचित भी रहना पड़ा। नए कॉमिक्स में ‘डैज्जलिंग यूनिवर्स ऑफ़ ध्रुव’ और ‘संपूर्ण सर्पसत्र’ भी उपलब्ध थी, राज कॉमिक्स के बूथ पर कई पुराने कॉमिक प्रशंसक डोगा और बांकेलाल के कॉमिक्स वाले बंडल छांटते दिखाई पड़े और छोटे बच्चे भी नागराज और सुपर कमांडो ध्रुव से आमने -सामने होते दिखे। इनके अलावा कई अन्य पुस्तक विक्रेता माँगा, अनिमे, ग्राफ़िक नॉवेल और मार्वल-डीसी कॉमिक्स के पेंच में उलझे नजर आएं। किताब-कॉमिक्स के साथ पुस्तक प्रेमियों की यह गुफ़्तगू यूँ ही बरकरार रहे और ताजे कागज़ एवं स्याही की यह अनमोल खुश्बू यूँ ही भारत के अन्य शहरों को भी आबाद करती रहे, आभार – कॉमिक्स बाइट!!

Dazzling Universe Of Dhruv | Sarpsatra Hardcover | Bankelal | Raj Comics Unboxing | Comics Byte

The Adventures of Tintin (Boxset of 8 Volumes)

The Adventures of Tintin - Boxset of 8 Volumes

Comics Byte

A passionate comics lover and an avid reader, I wanted to contribute as much as I can in this industry. Hence doing my little bit here. Cheers!

error: Content is protected !!