Chacha ChaudharyComics

चाचा चौधरी और अविरल गंगा (Chacha Chaudhary Aur Aviral Ganga)

Loading

कैसे चाचा चौधरी और साबू ने बचाया अविरल गंगा प्रोजेक्ट को? (How Chacha Chaudhary and Sabu saved Aviral Ganga Project?)

“अविरल गंगा” (Aviral Ganga): अविरल गंगा प्रोजेक्ट ‘गंगा नदी’ के सफाई और रख-रखाव के लिए विशेष तौर से हरिद्वार और ऋषिकेश के में शुरू किया गया जिसे सरकार के ‘नमामि गंगे’ उपक्रम का विस्तार कहा जा सकता है। अविरल एक पायलट प्रोजेक्ट है जिसका उद्देश्य गंगा में प्रवेश करने वाले प्लास्टिक कचरे की मात्रा को कम करना है। क्योंकि दोनों शहरों में कई सैलानी घूमने आने आते है और इन्हें भारत के पवित्र क्षेत्रों में भी गिना जाता है जहाँ बढ़ती भीड़ के साथ कचरा एक बड़ी समस्या बन के उभर कर आया जिससे पावन गंगा नदी में प्लास्टिक वेस्ट काफ़ी बढ़ गया था, लेकिन अविरल गंगा के माध्यम से दोनों शहर के नगर निगम, साहस एनजीओ और वेस्ट वॉरियर्स सोसाइटी के सहयोग से इसे फिर से साफ़ किया जा रहा है। आज के दिन तक अविरल गंगा प्रोजेक्ट ने 19038 किलोग्राम का वेस्ट इकट्ठा किया है।

Aviral Ganga Project
Aviral Ganga Project

अविरल गंगा प्रोजेक्ट खतरे में है क्योंकि उसे तबाह करने खूंखार डाकू/आतंकवादी राका आ चुका है! चाचा चौधरी और साबू भी अविरल गंगा प्रोजेक्ट के कार्य को देखने निकले है और जिन पाठकों नहीं पता तो उन्हें बता देते है चाचाजी नमामि गंगे प्रोजेक्ट के ब्रांड एम्बेसडर (दूत) भी है। गंगा नदी की प्रतिष्ठा है दांव पर और राका बन चुका है पूरा जलजला! क्या राका हो जाएगा अपने इस अभियान में सफल या कंप्यूटर से भी तेज़ दिमाग वाले चाचा चौधरी भिड़ाएंगे कोई तिकड़म और लगाएंगे उनका कोई प्रसिद्ध “फार्मूला”, जानने के लिए पढ़ें चाचा चौधरी और अविरल गंगा

Chacha Chaudhary Aur Aviral Ganga (PB)H Paperback – 13 March 2023
Chacha Chaudhary Aur Aviral Ganga

इसके साथ इस कॉमिक्स में अन्य कॉमिक स्ट्रिप्स भी है जो मनोरंजन के साथ वर्तमान के अपराधिक गतिविधियों पर भी प्रकाश डालती है –

  • चाचा चौधरी और लैंड माफ़िया
  • चाचा चौधरी और रोमियो स्क्वाड
  • चाचा चौधरी और खेलो इंडिया खेल
  • चाचा चौधरी और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ
  • चाचा चौधरी और चमत्कारी पानी
  • चाचा चौधरी और फिरकी किंग

कॉमिक्स के अंतिम पृष्ठों पर रंग भरो और दिमागी कसरत के अनुभाग भी है जो सभी को पसंद आएंगे। छोटे बच्चों के यह बिलकुल उपयुक्त कॉमिक्स है जिसे प्रकाशित किया है डायमंड टून्स ने और इसका मूल्य है 100/- रूपये एवं हिंदी और अग्रेज़ी भाषा में प्रकाशित किया गया है। बैक कवर पर ‘अर्थ गंगा’ प्रोजेक्ट के बारे में संक्षिप्त जानकारी भी मुहैया कराई गई है। आभार – कॉमिक्स बाइट!!

Chacha Chaudhary Ke Naye Karname! | Diamond Toons | Comics Byte Unboxing & Reviews

Chacha Chaudhary Comics in Hindi ( Set of 5 Books)

Chacha Chaudhary Comics in Hindi ( Set of 5 Books)

Comics Byte

A passionate comics lover and an avid reader, I wanted to contribute as much as I can in this industry. Hence doing my little bit here. Cheers!

error: Content is protected !!