Character BioComicsDiamond Comics

कैप्टेन व्योम – द स्काई वॉर्रिअर (Captain Vyom – The Sky Warrior)

Loading

करैक्टर बायो – कैप्टेन व्योम – द स्काई वॉर्रिअर (Character Bio – Captain Vyom – The Sky Warrior)

कैप्टेन व्योम (Captain Vyom): भविष्य में सौर मंडल पर इंसानों ने अपना स्वामित्व स्थापित कर लिया हैं और इसका मुख्यालय दिल्ली में स्तिथ हैं जिसे ‘द अर्थ’ (The Earth) कहा जाता हैं एवं इसे वर्ल्ड गवर्मेंट संचालित करती हैं। कैप्टेन व्योम एक ‘सुपर सोल्जर’ हैं, जो की इस ब्रम्हांड का योद्धा और रखवाला हैं। उसकी साथी ‘माया’ मंगल के चंद्रमा पर स्तिथ एक ‘हाई सिक्यूरिटी’ जेल में जाने के लिए प्रस्थान करती हैं लेकिन रास्ते में एक उल्कापिंड से टकराने के बाद वह उस जेल में जा भिड़ता हैं जहाँ ब्रहमांड के 12 खूंखार कैदीयों को बंद करके रखा गया हैं। विषम परिस्तिथियों के चलते यह सभी ‘हैवान’ उस जेल से निकलकर अपना तांडव पूरे सौर-मंडल पर फ़ैलाने लगते हैं तब उन्हें रोकने के लिए आव्हान होता हैं मनुष्यता के रखवाले और ब्रह्मांड के योद्धा “कैप्टेन व्योम” का।

Captain Vyom - The Sky Warrior
Milind Soman In & As – Captain Vyom
Captain Vyom – The Sky Warrior

कैप्टेन व्योम दिल्ली दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाली एक साइंस फिक्शन टीवी सीरीज थीं जिसमें मुख्य भूमिका में नजर आएं थें उस दौर के सुपरमॉडल श्री मिलिंद सोमन! उनके साथ सिनेमा और टीवी जगत के अन्य सितारे भी खलनायक और चरित्र भूमिका निभाते दिखाई पड़े थें जिसमें दिवंगत अभेनता टॉम आल्टर और राहुल बोस जैसे चर्चित नाम भी थें। यह काल्पनिक किरदार ‘फंतासी’ के एक नए आयाम में दर्शकों को ले गया, जो अपने वक़्त से काफी आगे था। स्पेशल इफेक्ट्स और ‘सुपरहीरो’ जैसे नए शब्दों से भारतीय दर्शकों को ‘कैप्टन व्योम’ ने बखूबी रूबरू करवाया। ‘शक्तिमान’ के प्रशंसकों के लिए यह ‘सोने पे सुहागा’ वाली बात थीं। नब्बें के दशक में काफी नए-नए बदलाव हो रहे थें और कैप्टेन व्योम भी उनमें से एक था।

Captain Vyom - The Sky Warrior
Captain Vyom The Sky Warrior

कैप्टेन व्योम कॉमिक्स (Captain Vyom Comics)

यह वो दौर था जब कॉमिक्स का सुरूर अपने उफ़ान पर था। हर किसी प्रोडक्ट के साथ कॉमिक्स फ्री में दी जा रही थीं, लाखों खरीदने वाले और करोड़ों पढ़ने वाले पाठकों का अच्छा खासा समुदाय गली-मोहल्लों में बना हुआ था। छोटी-छोटी लाइब्रेरीज़ ने इस जुनून को और बढ़ावा दिया। राज कॉमिक्स, मनोज कॉमिक्स, तुलसी कॉमिक्स और डायमंड कॉमिक्स जैसी कम्पनियों को बोलबाला बाजारों में था लेकिन ‘डायमंड कॉमिक्स’ ने हमेशा से ‘ब्रांड कोलैबोरेशन’ किए एवं उन्हें इस मार्केट का अच्छा अनुभव भी था। श्री गुलशन राय जी के सानिध्य में ‘कैप्टेन व्योम’ टीवी से सीधे कॉमिक्स के पृष्ठों पर आ पंहुचा जिसने पात्र लोकप्रियता में और इजाफ़ा किया। लगभग दो वर्ष तक प्रसारित हुए कैप्टेन व्योम ने लाखों दर्शकों एवं पाठकों अपना दीवाना बना लिया जिसके ‘शैदाई’ आज भी देखें जा सकते हैं।

Captain Vyom - Diamond Comics
Captain Vyom – Diamond Comics

पात्र परिचय (Captain Vyom Character Details)

कैप्टेन व्योम का असली नाम ‘व्योम’ हैं और उसे ‘स्काई वॉर्रिअर’ के नाम से भी जाना जाता हैं। आप कैप्टेन व्योम को एक ट्रेनड सुपर सोल्जर भी कह सकते हैं जिसने अपने क्षमताओं को ‘योग साधना’ से विकसित किया हैं। कैप्टन व्योम का पालन-पोषण लद्दाख के एक मठ में हुआ था और उसे एकाग्रता एवं योगिक शक्तियों का प्रशिक्षण दिया गया था। व्योम अपने विशेष दल के साथ “उल्का” नामक अंतरिक्ष यान का इस्तेमाल अपने मिशन के लिए करता था। इस सीरीज में कैप्टेन व्योम के माता-पिता को भी दिखाया गया हैं और बाद में यह भी बताया गया की ‘व्योम’ खुद भी एक ‘परजीवी’ एलियन रेस से हैं। रोचक कहानी के साथ यहाँ अन्य आयामों की भी सहभागिता देखने को मिली जो आज भी उतनी ही लोकप्रिय हैं। यकीन मानें यह मल्टीवर्स का ‘फंडा’ हम भारतीय पाठकों के लिए बिलकुल भी नया नहीं हैं।

प्रसारण: दिल्ली दूरदर्शन / सब टीवी

पब्लिकेशन: डायमंड कॉमिक्स

नाम: कैप्टेन व्योम

उपनाम: स्काई वॉर्रिअर

गुरु: चंद्रकांत शास्त्री (एस्ट्रो गुरु)

कार्यक्षेत्र: सौर-मंडल / ब्रह्मांड

कर्म: महाखलनायकों और विक्षिप्त अपराधियों से ब्रह्मांड की सुरक्षा

परिवार एवं दोस्त: पिता – ओम स्वरुप (वैज्ञानिक), माँ, दादाजी – परजीवियों के शासक

ताकत (Captain Vyom Powers)

  • कैप्टेन व्योम एक भविष्य का योद्धा है जिसका काम अपने विशेष दल के साथ ब्रह्मांड की सुरक्षा करना हैं।
  • व्योम आधा इंसान और आधा परजीवी हैं जिसका कारण उसकी माँ का एक ‘परजीवी’ होना हैं।
  • कैप्टेन व्योम के पास एक बंदूक (साईफाई) और उलका यान हैं जिसे वो समय पड़ने पर अपनी जरुरत के हिसाब से इस्तेमाल करता है।
  • उसकी टीम में उसके मित्र लेफ्टिनेंट ‘माया’, पायलट ‘पाब्लो’, कैप्टेन ‘ब्लेज़’, वेपन एक्सपर्ट डॉक्टर ‘जेन’ और चिकित्सक फुलर भी हैं। इनके अलावा एंड्राइड सिड-इ और सूर्या नामक सहायक भी हैं।
Captain Vyom - Cast And Members
Captain Vyom Facebook Page – Captain Vyom Cast And Members

कैप्टेन व्योम को बेहद सटीकता से बनाया और दर्शाया गया था। इसे गहन अध्यन करके लिखा गया होगा क्योंकि यह वास्तविकता के करीब था, यहाँ अंतरिक्ष यान से लेकर ब्लैकहोल, समय यात्रा, अंतरिक्ष स्टेशन एवं एंड्रॉइड रोबो जैसे कई नए आधुनिक शब्दों और तकनीच का समायोजन देखने को मिला जो तब के दर्शकों के लिए शुद्ध मनोरंजन का जरिया तो था ही, साथ में विज्ञान के विचारों एवं तथ्यों से दो-चार होने का मौका भी। रविवार की सुबह पोहे-जलेबी के साथ नाश्ता करते हुए कलर टीवी पर विज्ञान का यह अद्भुद संगम देखना शानदार अनुभव था जिसका असर हम लोगों पर आज भी कायम हैं। लगभग एक साल पहले इसी समय ‘कैप्टेन व्योम’ के फिल्म और वेब सीरीज की घोषणा हुई थीं जिसकी जानकारी आप हमारे पुराने आर्टिकल में पढ़ सकते हैं। मिलिंद सोमन ने इस किरदार को बड़े ही अच्छे ढंग से प्रस्तुत किया था जिसने इस भारत के ‘सुपरहीरो’ को लोगों के जन-मन में आज भी जीवित रखा हैं, आभार – कॉमिक्स बाइट!!

https://comicsbyte.com/captain-vyom-is-coming-back/: कैप्टेन व्योम – द स्काई वॉर्रिअर (Captain Vyom – The Sky Warrior)

Shakti Comics | Phantom | Mandrake | Flash Gordon | Lambu-Motu Dracula Series | Unboxing & Review

Captain America Red Shield

Captain America Red Shield

Comics Byte

A passionate comics lover and an avid reader, I wanted to contribute as much as I can in this industry. Hence doing my little bit here. Cheers!

error: Content is protected !!