कैप्टेन अमेरिका शील्ड स्ट्राइक
मित्रों कैप्टेन अमेरिका के नाम से भला कौन कॉमिक्स पाठक अनजान होगा, हो सकता है आपने मार्वल कॉमिक्स के इस पात्र पर कोई कॉमिक्स ना पढ़ी हो पर मैं शर्त लगा सकता हूँ की आपने मार्वल स्टूडियोज की कोई ना कोई फिल्म तो जरुर देखी होगी और वहां आपकी मुलाकात कैप्टेन से हुई होगी, जो अवेंजेर्स के लीडर भी है और पूरी टीम के ‘एंकर’ भी.
कैप्टेन अमेरिका को पहला एवेंजर भी कहा जाता है और ‘हायड्रा’ नामक आतंकवादी संगठन के खिलाफ उनकी जंग वर्ल्ड वॉर युग से चली आ रही है, फिलहाल अभी लॉकडाउन है और आप लोग घर पे बैठे बैठे बोर भी हो रहे होंगे, इसिलए आज आप लोगों के लिए ख़ास खोज के निकला गया है – “कैप्टेन अमेरिका शील्ड स्ट्राइक” गेम मार्वल के सौजन्य से.
इस गेम में आपको न कोई एप्प डालना है और ना ही कोई इंस्टालेशन, सीधे वेब ब्राउज़र पे ओपन करिये, गेम को लोड होने दीजिये और बस फिर शुरू हो जाईये हायड्रा के आतंकवादियों से टक्कर लेने के लिए, देखते है इसके अन्य स्क्रीनशॉट और नीचे मैं इसका लिंक भी प्रदान करूँगा. आप “स्टोरी मोड” से शुरुवात कीजिये, जब आप गेम में एक खास स्थान पर आ जायेंगे तो “एंडलेस मोड” भी आपके खेलने के लिए उपलब्ध होगा. फॉरवर्ड बटन पे क्लिक करके गेम के नियम और बटन्स के इस्तेमाल की जानकारी ले लीजिये.
जैसा की आप उपर देख सकते है की खेल में 12 स्तर(लेवल) है और आपको लेवल 1 से शुरू करना होगा. जैसे जैसे आप खेल में आगे जायेंगे, खिलाड़ी पर खतरा उतना ही बढ़ता जायेगा. पहले लोग बिना हथियार के लड़ने आते है, फिर शील्ड, बंदूक और बमों के साथ भी भी कैप्टेन पर हमला होता है, बीच बीच में आपको हेल्थ पैक भी मिलता है ताकि आपकी पॉवर पूरी ‘फिल'(भर) हो सके.
मुझे तो ये गेम काफी पसंद आया, अगर आपके पास भी समय है और अन्य गेम खेल कर बोर हो गए हों तो इसे जरुर खेल के देखिये. ये बच्चों के लिए भी उपयुक्त है. नीचे गेम का लिंक मेंशन है, उसपे सीधा क्लिक करके आप मार्वल के वेबसाइट में जा सकते है और इस बेहतरीन खेल का आनंद ले सकते है, आभार – कॉमिक्स बाइट!
bhut hi acchi post h bhai aapki captain america k upr thakyou jankari news
jankari news
Thank You.