बिग साइज़ हॉरर कॉमिक्स सेट – राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता (Big Size Horror Comics Set – Raj Comics By Manoj Gupta)
हॉरर कॉमिक्स के दीवानों के लिए आ गया हैं राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता द्वारा लाया गया नया प्री-आर्डर। जी बिलकुल राज कॉमिक्स के गौरवशाली इतिहास का हिस्सा रही इन कॉमिक बुक्स ने अपने समय में पाठकों को चौंकाया, डराया और कई बच्चों को तो इन्हें देखकर ही डर लगता था। इनके तो विज्ञापन भी बेहद जबरदस्त होते थे जो आपकी हड्डियों में सिहरन दौड़ा दें यकीन ना हो तो हाल ही पुन: मुद्रित हुई कॉमिक्स में ‘एक कटोरा खून‘ का विज्ञापन देखिये जो बड़ा ही डरावना हैं। राज कॉमिक्स के हॉरर पढ़ने वाले प्रसंशक इनके मुरीद हुआ करते हैं, लेकिन जो तब इन्हें पढ़ने से चूक गए थें अब वो पाठक एक बार फिर इन कॉमिकों का आनंद ले सकेंगे।
हॉरर कॉमिक्स के पहले सेट में एक कटोरा खून और दो कटोरा खून का कॉम्बो हैं जहाँ कनपटी मार चुड़ैल आपका इंतजार कर रही हैं। एक कटोरा खून के कुल पृष्ठ हैं 64 और इसका मूल्य हैं 120/- रुपये एवं दो कटोरा खून में 80 पृष्ठ हैं और इसका मूल्य हैं 130/- रुपये हैं। आरसीएमजी के द्वारा नॉवेल्टी की कोई जानकारी नहीं दी गई हैं।
राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता की अगली खेप है बिग साइज़ हॉरर कॉमिकों की! जहाँ आपको पढ़ने मिलेंगी कई बेमिसाल भूत-प्रेत-तंत्र-मंत्र से जुड़ी कहानियों का मिश्रण और मुल्लिक स्टूडियो का अद्भुद कॉम्बो एवं इनके साथ हॉरर कॉमिक्स का पर्याय रहें कॉमिक बुक आर्टिस्ट श्री विनोद कुमार जी की चित्रकारी भी। “लॉकेट और बारह घंटे” तो कई वर्षों से पाठक डिमांड कर रहें थे जिसे अब फिर से प्रकाशित किया जाएगा।
थ्रिल, हॉरर और सस्पेंस की दुनिया के यह सभी मील का पत्थर हैं जिसमें ‘तहलका’ सबसे शानदार हैं और मेरी कहानी शैतान के लगातार प्रकाशित होते विज्ञापनों को भला कौन भूल सकता हैं जहाँ “सुपर फैंटास्टिक मानव गगन” और वज्रग्रह का नायक ‘विनाशदूत’ खूंखार दानव से टक्कर लेते नज़र आते हैं।
बिग साइज़ कॉमिकों की सूची, मूल्य एवं पृष्ठ संख्या
- लॉकेट (पृष्ठ संख्या – 32, मूल्य – 90/-)
- बारह घंटे (पृष्ठ संख्या – 32, मूल्य – 90/-)
- शैतान (पृष्ठ संख्या – 64, मूल्य – 150/-)
- तहलका (पृष्ठ संख्या – 64, मूल्य – 150/-)
- भन्जा (पृष्ठ संख्या – 64, मूल्य – 150/-)
- खतरा (पृष्ठ संख्या – 64, मूल्य – 150/-)
- प्रेतयुद्ध (पृष्ठ संख्या – 64, मूल्य – 150/-)
आर्डर कहाँ से करें इसकी जानकारी नीचे है और पुस्तक विक्रेताओं के पास 10% की छूट भी उपलब्ध हैं –
- हैलो बुक माइन (October-November)
- कॉमिक्स अड्डा (Pre-Order)
- उमाकार्ट (Pre-Order)
- कॉमिक हवेली (Pre-Order)
- देव कॉमिक्स स्टोर (Pre-Order)
- अन्य सभी ऑफलाइन और ऑनलाइन पुस्तक विक्रेता
एक कटोरा खून, लॉकेट, बारह घंटे और तहलका तो जरुर अपने संग्रह में जोड़ना बनता हैं इसलिए अगर इन्हें नहीं पढ़ा हैं तो जरुर खरीदें। थ्रिल, हॉरर और सस्पेंस की कॉमिक्स बच्चों के लिए नहीं हैं इसलिए छोटे बच्चों को इन कॉमिक्स से दूर ही रहने दें, आभार – कॉमिक्स बाइट!!