भोकाल युद्ध श्रृंखला – पेपरबैक्स और संग्राहक संस्करण – राज कॉमिक्स बाय संजय गुप्ता (Bhokal Yuddh Series – Paperbacks & Collector’s Edition – Raj Comics by Sanjay Gupta)
तंत्र और तलवार के धनी ‘भोकाल’ के सबसे चर्चित श्रृंखलाओं में से एक ‘युद्ध सीरीज़’ अब राज कॉमिक्स बाय संजय गुप्ता के प्रकाशन से पपेरबैक और हार्डबैक संस्करण में प्री-आर्डर पर उपलब्ध! (‘Yudh Series,’ one of the most talked-about series featuring superhero ‘Bhokal,’ is now available for pre-order in both paperback and hardback editions from Raj Comics by Sanjay Gupta!)
जब-जब राज कॉमिक्स में ‘भोकाल’ का नाम आएगा, तब-तब उसकी सर्वश्रेष्ठ चित्रकथाओं में से एक ‘युद्ध श्रृंखला’ को भी याद किया जाएगा। एक से बढ़कर एक शक्तिशाली योद्धाओं और बदनाम राजाओं के खौफनाक इरादों से भरपूर इस श्रृंखला में भोकाल को लगाना पड़ा एड़ी-चोटी का जोर ताकि वह कर सके अपने परम कर्तव्य को पूर्ण, निभा सके विकासनगर के रक्षा दायित्व और उसके नागरिकों की इन षड्यंत्रों की सुरक्षा। इन कहानियों को पढ़ते ही आप ‘भोकाल’ के बिलकुल ‘भौकाल प्रशंसक’ बन जाएंगे, नैतिकता और शौर्य से लबरेज़ इन चित्रकथाओं को पढ़कर ऐसा लगता है जैसे आप उसी कहानी का एक हिस्सा हो और सभी घटनाएँ आपके समक्ष ही घट रही हों। भोकाल का नाम वैसे ‘राज कॉमिक्स’ के स्थापित नायकों में लिया जाता है जो पराक्रम और बल नागराज को टक्कर देता है, बस उसका समयकाल अलग है। भोकाल की ‘युद्ध श्रृंखला’ को एक बार फिर से कलेक्टर्स और डाइजेस्ट क्रय करने वाले पाठकों के लिए ला रहें है ‘राज कॉमिक्स’ बाय संजय गुप्ता’, जिसके प्री-आर्डर उपलब्ध हो चुके है। क्या आप इन्हें खरीदना चाहेंगे?
कॉमिक्स बड़े आकार, गोल्ड गिलडेड पृष्ठों के साथ एक फ्री एमडीएफ मैगनेट स्टीकर के साथ रिलीज़ की जाएगी। कॉम्बो ऑफर में तीन पेपरबैक्स 7300/- (छूट के साथ) में उपलब्ध है। इसके आवरण अलग-अलग कॉमिक बुक आर्टिस्टों ने बनाया है जिनमें लीजेंड श्री अनुपम सिन्हा जी, श्री ललित कुमार शर्मा एवं श्रो तादम ग्यादु के नाम शामिल है। सभी आवरण बड़े की आकर्षक दिख रहे है और अंदर के पृष्ठों पर कदम स्टूडियोज का सदाबहार आर्ट इसकी खूबसूरती और बढ़ा देगा।
संग्राहक संस्करण के साथ एक स्लिप केस, जैकेट कवर, एमडीएफ मैगनेट स्टीकर अतिरिक्त जोड़ा जाएगा और यह ऑफर सिर्फ प्री-आर्डर पर ही मान्य होगा। इसमें कुल 632 पृष्ठ होंगे जिसे ओमनीबस कहना ज्यादा सही होगा! कलेक्टर्स एडिशन का मूल्य 3100/- रूपये है जिसमें पाठकों को तीनों आर्टिस्टों के आर्टवर्क देखने को मिलेंगे।
भोकाल युद्ध श्रृंखला में संकलित कॉमिक्स की सूची:
- कौन बनेगा राजा
- युद्ध जीतूंगा मैं
- भोकाल नहीं हारेगा
- बौना भोकाल
- भोकाल गायब
- जल उठा रेगिस्थान
- रेत का भोकाल
- विकट व्यूह
- युद्ध नहीं लडूंगा
- बुद्धिपासा
- शैतान बेटा
- अत्याचारी
- आखिरी निशानी
- मर गया शूतान
इस श्रृंखला के बाद ही शुरू होती है भोकाल की सबसे अभूतपूर्व कॉमिक बुक सीरीज़ जिसका नाम है ‘महारावण श्रृंखला’ एवं उसका कलेक्टर्स एडिशन भी ‘राज कॉमिक्स बाय संजय गुप्ता’ के प्रकाशन से प्रकाशित हो चुका है। शैतानी और खूंखार इरादों को नेस्तनाबूद करती ‘भोकाल’ की युद्ध श्रृंखला सफलता का एक ऐसा अध्याय है जो इतिहास के पन्नों पर दर्ज है। इसे आप कभी भुला नहीं पाएंगे! आभार – कॉमिक्स बाइट!!
RAJ COMICS | BHOKAL | MAHARAVAN SERIES | SAMPOORN MAHARAVAN SPECIAL DIGEST VARIANT