BatmanComicsDCNews

बैटमैन डे (Batman Day)

Loading

क्या हैं बैटमैन डे? (What is Batman Day?)

बैटमैन (Batman), वैसे तो एक काल्पनिक कॉमिक बुक पात्र हैं जिसकी पूरे विश्व में जबरदस्त फैन फॉल्लोइंग हैं। डीसी कॉमिक्स में सुपरमैन के बाद बैटमैन ही सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है और बीते वर्षों में अपने फिल्मों, एनीमेशन और कॉमिक बुक्स से उसने पाठकों के मध्य अपनी विशेष जगह बना ली है। जो नहीं जानते उन्हें बता दूँ की बैटमैन सबसे पहले वर्ष 1939 में ‘डिटेक्टिव कॉमिक्स’ ने नजर आया था एवं कई बदलावों से गुजरते हुए उसकी कॉमिक्स आज भी लगातार प्रकाशित हो रही है। बैटमैन डे की नीवं भी 23 जुलाई 2014 को पड़ी उसके बाद इसे सितंबर माह में मनाया जाने लगा, इस दिन को माह के तीसरे शनिवार को मनाया जाता है। डीसी कॉमिक्स, वार्नर ब्रदर्स और डीसी एंटरटेनमेंट द्वारा बैटमैन दिवस की स्थापना की गई थी।

Batman Day - Long Live The Bat
Batman Day – Long Live The Bat

इसे भी सुपरमैन डे के तर्ज पर शुरू किया गया है जहाँ कॉमिक बुक प्रशंसक अपने पसंदीदा कॉमिक बुक आर्टिस्टों से मिल सकते है, उनके ऑटोग्राफ कॉमिक्स पर ले सकते है और अन्य बैटमैन के प्रशंसकों के साथ जुड़ सकते है। सबसे अच्छी बात इस खास दिन पर कॉमिक बुक प्रेमी अपने पसंद के कॉमिक बुक स्टोर से बैटमैन की एक विशेष कॉमिक्स को फ्री में खरीद सकते है और कई पूर्व प्रकाशित कॉमिक्स के विशेष संकरण भी आज के दिन लांच किए जाते है।

Batman (Bruce Wayne) vs Robin (Damian Wayne) by Jason Fabok & Brad Anderson
Batman (Bruce Wayne) vs Robin (Damian Wayne) by Jason Fabok & Brad Anderson

बैटमैन डे को हर देश अपने तरीके से मनाता है और भारत में भी कार्टून नेटवर्क ‘बैटमैन’ के पहले एनिमेटेड सीरीज का प्रसारण आज शाम से लेकर रात तक प्रसारित करने का निर्णय लिया है। इस एनिमेटेड सीरीज की अपनी एक ‘कल्ट’ फॉल्लोइंग है और इसे भारत में सबसे पहले दिल्ली दूरदर्शन ने नब्बें के दशक में प्रसारित किया था।

Batman-Black-and-White
Batman – Black and White

पेश है डीसी कॉमिक्स के बैटमैन डे के उपलक्ष्य में प्रकाशित कॉमिक बुक कवर्स। तो आज आप कौन सी बैटमैन की कॉमिक्स पढ़ रहे है? बैटमैन से जुड़े अपने संस्मरण हमसे जरुर साझा करें, आभार – कॉमिक्स!!

बैटमैन डे कॉमिक बुक कवर्स (Batman Day Comic Book Covers)

  • "Batman - The Gotham War"
  • "Batman - Hush"
  • "Batman And The Joker - Deadly Duo"

Batman: One Bad Day

Batman - One Bad Day
The Little Box Of DC Comics | Batman | Superman | Wonder Woman | Comics Byte Unboxing

Comics Byte

A passionate comics lover and an avid reader, I wanted to contribute as much as I can in this industry. Hence doing my little bit here. Cheers!

error: Content is protected !!