ComicsNewsRaj Comics

बांकेलाल स्पेशल सेट – 2 (Bankelal Special Set – 2)

Loading

हंसी के ठहाके लेकर एक बार फिर आपके समक्ष प्रतुस्त हैं हास्य सम्राट बांकेलाल! जी हाँ राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता की ओर से विशालगढ़ में अपना अधिपत्य जमाने और राजा विक्रमसिंह को ठिकाने लगाने की क्या जुगत लगा हैं बांके यह तो आप इन कॉमिक्स को पढ़कर ही जान पाएंगे। सेट में कुल 3 कॉमिकें हैं और सभी अपने समय की शानदार कहानियाँ का गुच्छा हैं। कॉमिक्स पाठक जो हास्य पढ़ने के शौक़ीन हैं, उनके लिए बिलकुल सही चुनाव हैं बांकेलाल स्पेशल 2।

Bankelal Special Set 2 - Raj Comics
Bankelal Special Set 2 – Raj Comics By Manoj Gupta

सभी अंकों की पृष्ठ संख्या एवं मूल्य अलग हैं और नॉवेल्टी की कोई जानकारी उपलब्ध नहीं हैं। बांकेलाल और कलियुग इनमें से मल्टी-स्टार्रर हैं जहाँ आप बांके के साथ साथ शक्ति, परमाणु, एंथोनी, गमराज और डोगा से भी मिलेंगे।

बांकेलाल स्पेशल सेट 2 की सूची और मूल्य:

  • हरी जलपरी (पृष्ठ: 56, मूल्य: 110/-)
  • बांकेलाल और कलियुग (पृष्ठ: 96, मूल्य: 150/-)
  • दर्शन दो यमराज (पृष्ठ: 128, मूल्य: 180/-)

आर्डर कहाँ से करें इसकी जानकारी नीचे है और पुस्तक विक्रेताओं के पास 10% की छूट भी उपलब्ध हैं –

Batman: The War Years 1939-1945

Batman: The War Years 1939-1945

Comics Byte

A passionate comics lover and an avid reader, I wanted to contribute as much as I can in this industry. Hence doing my little bit here. Cheers!

2 thoughts on “बांकेलाल स्पेशल सेट – 2 (Bankelal Special Set – 2)

  • Shahbaz Khan

    Bhai Musibat Ka Khel Ka Review Dijiye Aap

Comments are closed.

error: Content is protected !!