ComicsNewsRaj Comics

हास्य सम्राट बांकेलाल सेट 12 – राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता (Bankelal Set 12 Pre Order – Raj Comics by Manoj Gupta)

Loading

बांकेलाल के पुन:मुद्रित कॉमिक्स जल्द ही सेट 12 में उपलब्ध, राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता की प्रस्तुति! (Bankelal’s reprinted Comics will be available soon in Set 12 from Raj Comics by Manoj Gupta.)

नमस्कार मित्रों, राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता के प्रकाशन ने हास्य सम्राट बांकेलाल के सेट 12 की घोषणा कर दी है। इसके प्री-आर्डर सभी पुस्तक विक्रेताओं के पास उपलब्ध हो चुके है। सेट में 5 कॉमिक्स होंगी जिनमें से कई कभी रीप्रिंट नहीं हुई है इसलिए यही सही मौका है कॉमिक्स प्रशंसकों के लिए इन्हें अपने संग्रह में जोड़ने का। बांकेलाल को पाठक सुपरहीरो की श्रेणी में नहीं गिनते लेकिन शायद कम ही पाठक ये जानते होंगे की इस पौराणिक काल के पात्र के उपर ‘राज कॉमिक्स’ ने सबसे ज्यादा कॉमिक्स प्रकाशित की है। चित्रकार स्वर्गीय जितेंदर बेदी एवं लेखनी के ध्वजावाहक श्री तरुण कुमार वाही ने बांकेलाल की चित्रकथाओं को उसका आधार दिया जिस पर आज भी कई नई कहानियाँ बनाई जा रही है।

Bankelal Set 12 - Raj Comics By Manoj Gupta
Bankelal Set 12 – Raj Comics By Manoj Gupta

सेट का मूल्य है 500/- रूपये (प्रति अंक मूल्य 100/-) और पाठक इनपर 10% की छूट अपने विक्रेता बंधुओं से प्राप्त कर सकते है। कॉमिकों की सूची नीचे उपलब्ध है –

  • अप्सरा की ऑंखें
  • राजसी तलवार
  • चमत्कारी मूर्तियाँ
  • दंडक वन
  • सिहांसन बत्तीसी

बांकेलाल को भगवान भोलेनाथ का श्राप मिला था – ‘कर बुरा हो भला’, लेकिन यह श्राप ही उसके लिए वरदान का कार्य करता आ रहा है। राजा विक्रमसिंह को राज्य के सिहांसन से हटाने के लिए पता नहीं ‘बांके’ ने कितने जाल बुने है पर होगा वही जो ‘नाथ’ चाहते है। इन नई कॉमिक्स को पढ़ना मनोरंजक होगा क्योंकि इनमें से बहुत सारे जनरल कॉमिक्स अपने समय में पाठकों की पहुँच से दूर थें। इसमें से आप कौन सी कॉमिक्स पढ़ना पसंद करेंगे?, हमें टिपण्णी में बताएं।- आभार कॉमिक्स बाइट!!

Lok Yatra CE | Tausi Set 4 | Bankelal Set 9 | RCMG | Comics Byte Unboxing & Reviews

Raj Comics | Sampoorn Agraj Special Collector’s Edition | Nagraj

Sampoorn Agraj - Raj Comics - Cover

Comics Byte

A passionate comics lover and an avid reader, I wanted to contribute as much as I can in this industry. Hence doing my little bit here. Cheers!

error: Content is protected !!