ComicsComics Byte SpecialNewsRamayan

सुपरनर्ड्स एपिसोड 02 – श्री राम स्पेशल (SuperNerds Episode 02 – Shree Ram Special)

Loading

पॉप संस्कृति पर प्रभु श्री राम का प्रभाव, देखें सुपरनर्ड्स के एपिसोड 2 में जो वर्तमान में द ड्रॉइंग हाउस चैनल पर लाइव है! (The Impact of Prabhu Shree Ram on Pop Culture is exclusively featured in SuperNerds Episode 2, currently live on The Drawing House Channel!)

राम जन्मभूमि में प्रभु श्री राम के नए मंदिर और प्राण प्रतिष्ठा के सुअवसर पर भारत देश का कोना-कोना ‘राममय’ हो चुका है। इसका अनावरण माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी जी के हाँथों हुआ जो भारत के विख्यात साधू-संतों और गणमान्य नागरिकों के साथ ‘रामभक्ति’ में डूबे दिखाई पड़े, सभी के नेत्रों में अश्रु, ख़ुशी और भक्ति के भाव थे जिसे विश्व में बैठे श्री राम के करोड़ों भक्तों ने भी अनुभव किया। स्वयं प्रभु के बाल रूप को मूर्ति में गढ़ने वाले मूर्तिकार श्री अरुण योगिराज इसके पूजन के बाद भावुक थे और बाद में उन्होंने एक मीडिया हाउस को अपने साक्षत्कार में यह बताया की प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रभु के मुख के भाव बिलकुल गए और यह जीवंत हो उठी, यह मूर्ति उन्होंने नहीं गढ़ी अपितु यह स्वयं प्रभु के आशर्वाद के स्वरुप गढ़ी गई है। इसकी आभा इतनी निराली है की लोग बस इसे निहारते ही रह गए और कार्यक्रम के बाद श्रद्धालुओं के दर्शन हेतु मंदिर के द्वार खोल दिए गए। पेश है प्रभु के नयनाभिराम दर्शन का छायाचित्र राम मंदिर ट्रस्ट अयोध्या के सौजन्य से।

Prabhu Shree Ram - Ram Mandir - Ayodhya
Prabhu Shree Ram – Ram Mandir – Ayodhya

भारत का कॉमिक्स उद्योग भी श्री राम के भक्ति में खोया नजर आया और कई आकर्षक ऑफर एवं डिस्काउंट प्रकाशकों और पुस्तक विक्रेताओं की ओर से हमें देखने को मिले जिसकी जानकारी कॉमिक्स बाइट के पुराने आलेखों में उपलब्ध है। कॉमिक्स जगत के यूट्यूबर्स ने भी अपने खास ‘पॉडकास्ट’ शो ‘सुपरनर्ड्स’ में प्रभु श्री राम के कॉमिक्स, फिल्म, एनीमेशन या सीधे तौर पर कहें तो पॉप कलचर पर उनके प्रभाव को बड़े ही बारीकी से अपने चर्चा में समल्लित किया। अपने दूसरे ही एपिसोड में “द ड्राइंग हाउस”, “कॉमिक्स एनिमल”, “के एच वी-लॉग” और “कॉमिक्स बाइट” (गेस्ट स्पीकर) के रूप में इस वीडियो में प्रभु श्री राम पर अपने विचार और प्रभाव, कॉमिक्स एवं फिल्मों का अनुभव, एवं पाठकों और दर्शकों के लिए कॉमिक्स/फिल्म की अनुशंसा भी करते दिखाई दिए।

Supernerds - Episode 2 - Shree Ram Special
SuperNerds – Episode 2 – Shree Ram Special

सुपरनर्ड्स एपिसोड 02: द ड्रॉइंग हाउस यूट्यूब चैनल पर प्रभु श्री राम पर स्पेशल पॉडकास्ट, जो श्री सोम्या मोहन शर्मा, श्री धीरेंद्र नेगी, श्री किशन हर्चंदानी और श्री मैनक बनर्जी के साथ एक आनंददायक और सकारात्मक चर्चा पेश करता है। इस एपिसोड में विभिन्न बिंदुओं को शामिल किया गया है, जिसमें राम मंदिर के लिए बधाई, हमारी संस्कृति में श्री राम का महत्व, कॉमिक्स और पॉप संस्कृति में उनका चित्रण, कॉमिक्स और ग्राफिक उपन्यासों के लिए सिफारिशें, फिल्मों में श्री राम की उपस्थिति और आदिपुरुष फिल्म पर एक नज़र शामिल है। हनु-मान, रामायण (रामानंद सागर), और रामायण एनिमेटेड जैसे अन्य बिंदु भी इस एपिसोड के विषयों में जोड़े गए जिसका समापन एक व्यापक सारांश के साथ होता है। वीडियो का लिंक नीचे उपलब्ध है!

चर्चा के बिंदु

  • ✅⁠⁠राम मंदिर के लिए बधाई
  • ✅⁠⁠⁠⁠हमारी संस्कृति में श्री राम का महत्व
  • ✅⁠⁠⁠कॉमिक्स और पॉप संस्कृति में श्री राम
  • ✅कॉमिक्स और ग्राफिक उपन्यास अनुशंसा
  • ✅फिल्मों में श्री राम
  • ✅⁠⁠⁠⁠आदिपुरुष, हनु-मान, रामायण, रामायण एनिमेटेड
  • ✅निष्कर्ष
SUPERNERDS | Podcast : Episode 02 | Shri Ram Special @KHVLOG @ComicsAnimal @ComicsByte

Illustrated Ramayana For Children : Immortal Epic of India (Deluxe Edition)

Illustrated Ramayana For Children - Immortal Epic of India

Comics Byte

A passionate comics lover and an avid reader, I wanted to contribute as much as I can in this industry. Hence doing my little bit here. Cheers!

error: Content is protected !!