ComicsNewsRaj Comics

बालचरित कलेक्टर्स एडिशन: सुपर नॉवेल्टी पैक के साथ आपका कॉमिक कलेक्शन होगा और भी शानदार! (Balcharita Collector’s Edition: Super Novelty Pack – Raj Comics By Manish Gupta)

Loading

बालचरित कलेक्टर्स एडिशन सुपर नॉवेल्टी पैक – अब पोस्टर्स, नॉवेल्टी आइटम्स और एक्सक्लूसिव मर्चेंडाइज के साथ! (Balcharita Collector’s Edition Super Novelty Pack – Now with Posters, Novelty Items, and Exclusive Merchandise!)

राज कॉमिक्स बाय मनीष गुप्ता के फैंस के लिए एक बेहतरीन खबर है! बालचरित कलेक्टर्स एडिशन का प्री-ऑर्डर पहले ही शुरू हो चुका है और इस बार इसे और भी खास बनाने के लिए एक सुपर नॉवेल्टी पैक लॉन्च किया गया है। कलेक्टर्स एडिशन के साथ पहले से कई शानदार नॉवेल्टी आइटम्स उपलब्ध हैं, लेकिन इस नए पैक में पोस्टर्स और विशेष नॉवेल्टीज़ जोड़ी जा रही हैं, जो आपके कलेक्शन को सम्पूर्ण बना देंगी।

पढ़े: संपूर्ण बालचरित श्रृंखला – संग्राहक संस्करण – राज कॉमिक्स बाय मनीष गुप्ता (Sampoorn Balcharit Series – Collector’s Edition – Raj Comics by Manish Gupta)

Sampoorn Balcharit Collectors Edition - Super Commando Dhruva - Raj Comics By Manish Gupta
Sampoorn Balcharit Collectors Edition – Super Commando Dhruva – Raj Comics By Manish Gupta

क्या है सुपर नॉवेल्टी पैक?

सुपर नॉवेल्टी पैक एक विशेष किट है, जिसमें कुछ चुनिंदा और एक्सक्लूसिव आइटम्स जोड़े गए हैं। इस पैक में शामिल हैं:

  1. पोस्टर्स: बेहतरीन क्वालिटी के कलरफुल पोस्टर्स, जिन्हें एक विशेष ट्यूब में लपेटकर भेजा जाएगा ताकि उन पर मोड़ का निशान न आए। ऐसे कुल 5 पोस्टर्स पाठकों को मिलेंगे जो दो अलग-अलग डायमेंशन में होंगे।
  2. नोवेल्टी आइटम्स: राज कॉमिक्स के फैंस के लिए खास नॉवेल्टीज़, जिनमें की-चेन और मेटालिक मैग्नेट स्टीकर शामिल हैं।
Sampoorn Balcharit Super Novelty Pack - Super Commando Dhruva - Raj Comics By Manish Gupta
Sampoorn Balcharit Super Novelty Pack – Super Commando Dhruva – Raj Comics By Manish Gupta

सुपर नॉवेल्टी पैक का वास्तविक मूल्य 700 है, लेकिन प्री-ऑर्डर पर इसे मात्र 500 में प्राप्त किया जा सकता था। प्री-ऑर्डर की यह विशेष पेशकश 14 दिसंबर तक मान्य थी। अगर आप 14 दिसंबर तक ऑर्डर करते हैं, तो यह पैक आपके बालचरित कलेक्टर्स एडिशन के साथ ही बॉक्स में भेज दिया जाएगा और अन्य पाठक इसे अलग से भी आर्डर कर सकते है।

Sampoorn Balcharit Collectors Edition - New Cover By Anupam Sinha - Raj Comics By Manish Gupta.
Sampoorn Balcharit Collectors Edition – New Cover By Anupam Sinha – Raj Comics By Manish Gupta.

यदि आप राज कॉमिक्स के फैन हैं और बालचरित कलेक्टर एडिशन को सम्पूर्ण रूप से प्राप्त करना चाहते हैं, तो सुपर नॉवेल्टी पैक आपके लिए परफेक्ट है। इस बार बालचरित कलेक्टर्स एडिशन में पहले से ही कई नॉवेल्टीज़ शामिल हैं, जिसमें 3D डायरोमा स्टैंड, शानदार जिग्सा पज़ल और सुपर कमांडो ध्रुव का मैटेलिक स्टीकर भी था लेकिन सुपर नॉवेल्टी पैक के जरिए इसे और भी खास बना दिया गया है। इसमें आपको मिलेंगे:

  • पोस्टर्स और अन्य नॉवेल्टीज़ जो पैक के साथ मिलेंगी
  • श्री अनुपम सिन्हा जी के विशेष कवर आर्ट वाली कॉमिक बुक
  • कलेक्टर्स एडिशन का बॉक्स सेट

आने वाली अन्य नॉवेल्टीज़

राज कॉमिक्स बाय मनीष गुप्ता की टीम कई और नॉवेल्टी प्रोडक्ट्स पर काम कर रही है। इनमें शामिल हैं:

  • सुपरहीरोज के हेडशॉट वाले की-चेन्स: फैंस के पसंदीदा सुपरहीरो के चेहरे वाले खास की-चेन्स।
  • मेटालिक मैग्नेट स्टीकर्स: ये स्टीकर्स किसी भी धातु की सतह पर चिपकाए जा सकते हैं।
  • जिग्सा पज़ल: राज कॉमिक्स के कवर आर्ट्स के साथ जिग्सा पज़ल, जिसे हल करना एक मजेदार अनुभव होगा।

ये प्रोडक्ट्स जल्द ही राज कॉमिक्स बाय मनीष गुप्ता की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे और आप इन्हें अन्य विक्रेताओं से अलग से भी खरीद सकते हैं। राज कॉमिक्स फैंस के बीच इस पैक को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है। कई फैंस पहले ही प्री-ऑर्डर कर चुके हैं ताकि उनका कलेक्शन सम्पूर्ण हो सके। अब आप बताइए, आपको इनमें से कौन-सी नॉवेल्टी सबसे ज्यादा पसंद आई? पोस्टर, की-चेन्स, मैग्नेट स्टीकर्स या जिग्सा पज़ल? क्या आपको यह पैक पसंद आया? अपनी राय हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं! आभार – कॉमिक्स बाइट!!

पढ़ें: जासूस टोपीचंद और राज कथाएं – राज कॉमिक्स बाय मनीष गुप्ता (Jasoos Topichand and Raj Kathayen – Raj Comics By Manish Gupta)

King Comics | Raj Comics By Manish Gupta | Raj Comics Unboxing | Comics Byte Reviews

Watchmen DC Compact Edition

Watchmen
Watchmen

Comics Byte

A passionate comics lover and an avid reader, I wanted to contribute as much as I can in this industry. Hence doing my little bit here. Cheers!

Leave a Reply

error: Content is protected !!