बजरंगी संग्राहक संस्करण – फेनिल कॉमिक्स (Bajrangi Collectors Edition – Fenil Comics)
संग्राहक संस्करणों की बाहर आई हुई हैं!! ऐसे में ‘फेनिल कॉमिक्स’ ने भी अपना दूसरा संग्राहक संस्करण बाजार में उतार दिया हैं, जी हाँ ‘फौलाद’ के बाद अब पाठकों के लिए ‘बजरंगी‘ के 3 कॉमिक्स का संकलित संग्राहक संस्करण फेनिल कॉमिक्स के वेबपोर्टल पर बिक्री के लिए उपलब्ध हो चुका हैं। फेनिल कॉमिक्स वैसे भी कॉमिक्स जगत में कई नए पहल के लिए जाना जाता हैं जैसे उनकी ‘फ्री कॉमिक बुक डे’ की संकल्पना। इसी कड़ी में पाठकों की जरूरतों का ध्यान रखते हुए फेनिल कॉमिक्स ने एक ‘क्वालिटी कण्ट्रोल’ खंड स्थापित किया हैं जिसका कार्य संग्राहक संस्करण की जाँच कर उन्हें वेबसाइट में सूचीबद्ध करना होगा और प्रकाशक एवं प्रशंसक ‘क्षति वाले अंकों’ से दूर रह सकेंगे। इसे आप प्रारंभिक ‘फ़िल्टरिंग’ भी कह सकते हैं जिससे शिपिंग प्रक्रिया और उत्पाद की गुणवत्ता बेहतर होगी। इस खंड को लागू करके फेनिल कॉमिक्स बेहद सराहनीय कार्य किया है जिससे पाठक लाभवंतित होंगे।
पढ़ें – फ्री कॉमिक बुक डे – फेकबुक
इस कॉमिक्स में बजरंगी के 3 कॉमिक्स के साथ बजरंगी का एक्सक्लूसिव ‘टिन’ बैज, आर्ट पेज, पोस्टर, करैक्टर कार्ड और 3 बजरंगी के स्टीकर भी बिलकुल मुफ्त दिए जा रहे हैं । यह पुस्तक बजरंगी के प्रकाशित शीर्षकों का संग्रहकर्ता संस्करण है जिनमें निम्नलिखित कॉमिकें हैं।
- 1411
- सिम्हा
- गदर
इसके साथ एक लिमिटेड एडिशन अंक भी प्रकाशित किया हैं जिसकी मात्र 50 प्रतियाँ छापी गई हैं एवं इन्हें इसके बाद फिर कभी मुद्रित नहीं किया जाएगा। इस लिमिटेड एडिशन में पाठकों को “सर्टिफिकेट ऑफ़ ऑथेन्टिकेशन” भी दिया जाएगा जो की संस्करण के अंदर ही छापा गया है और फेनिल कॉमिक्स के अनुसार यह प्रयोग भारतीय कॉमिक्स जगत में पहली बार किया जा रहा है। इसे वैरिएंट आवरण के साथ प्रकाशित किया गया हैं और इसके साथ क्रिएटिव टीम के हस्ताक्षर भी दिए जा रहें हैं।
इन संग्राहक संस्करणों को मंगवाने के लिए फेनिल कॉमिक्स के वेबपोर्टल – fenilcomics.com को विजिट कीजिए और फेनिल कॉमिक्स के साथ अन्य प्रकाशनों की उपलब्ध कॉमिक्स भी आप उन्हें आर्डर कर सकते हैं। अब जैसे फेनिल कॉमिक्स कहते हैं – “अपना देश, अपनी कॉमिक्स, फेनिल कॉमिक्स! और आपका अपना – कॉमिक्स बाइट!!”