ArtistComicsComics Byte SpecialHistory Of Comics In IndiaNews

आर्टिस्ट कॉर्नर: दिग्गज आबिद सुरती को जन्मदिन की शुभकामनाएं। (Artist Corner: Happy Birthday Legendary Abid Surti.)

Loading

भारत के लोकप्रिय कार्टून चरित्रों के निर्माता से लेकर अकेले जल संरक्षण की मुहिम तक – आबिद सूरती का 90 वर्षों का सफर रचनात्मकता और जिम्मेदारी की मिसाल है। (Abid Surti at 90: The Man Who Painted, Wrote and Saved Water.)

Abid Surti
Abid Surti

5 मई 2025 को आबिद सूरती (Abid Surti) अपना 90वां जन्मदिन मना रहे हैं। 1935 में गुजरात के राजुला में जन्मे सूरती जी ने कला, साहित्य और समाज सेवा के क्षेत्र में जो योगदान दिया है, वह अनमोल है। आबिद सुरती जी जे. जे. स्कूल ऑफ आर्ट से स्नातक हैं और उन्होंने कथा साहित्य, व्यंग्य, नाटक और बच्चों के साहित्य सहित विभिन्न विधाओं में 80 से अधिक पुस्तकें लिखी हैं, वे एक प्रसिद्ध लेखक, व्यंग्यकार, चित्रकार, कार्टूनिस्ट और पर्यावरण प्रेमी हैं, जिनका काम कई पीढ़ियों को प्रेरित करता रहा है। 1958 में, उन्होंने नैनीताल में अपनी पहली एकल जलरंग चित्रकला प्रदर्शनी आयोजित की, जिसके बाद उन्होंने भारत और विदेशों में 15 से अधिक एकल प्रदर्शनियाँ कीं। उनके प्रसिद्ध कहानी संग्रह ‘तीसरी आंख’ को 1993 में राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। उनकी लेखनी में हास्य और समाजिक चेतना का अद्भुत मेल देखने को मिलता है।

Space

भारतीय कॉमिक्स की दुनिया के नायक (Hero of the Indian Comics World)

सूरती जी ने ‘धब्बूजी’ जैसे लोकप्रिय कॉमिक कैरेक्टर को जन्म दिया, जो धर्मयुग साप्ताहिक में तीन दशकों से अधिक समय तक प्रकाशित होता रहा। धब्बूजी अपने मजेदार संवादों और सामाजिक व्यंग्य के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने भारत के पहले कॉमिक सुपरहीरो ‘बहादुर‘ (Bahadur) को भी सह-निर्मित किया, जिसे इंद्रजाल कॉमिक्स में प्रकाशित किया गया। बहादुर की कहानियों ने देशभर के पाठकों को रोमांच और साहस से भरी दुनिया से परिचित कराया।

Dhabbu Ji and Bahadur (Indrajal Comics)
Dhabbu Ji and Bahadur (Indrajal Comics)

उन्होंने इंस्पेक्टर आज़ाद को भी बनाया जिसपर कॉमिक्स कलाजगत के मार्गदर्शक श्री प्रताप मुल्लिक जी अपना चित्रांकन किया करते थे। इंस्पेक्टर आज़ाद की लोकप्रियता इतनी बढ़ गई थी कि प्रसिद्ध फिल्म निर्माता राज कपूर ने इस चरित्र पर आधारित एक फिल्म बनाने की योजना बनाई थी। इसके अलावा, उन्होंने फिल्म और टेलीविजन के लिए पटकथाएँ भी लिखी हैं और राज कपूर तथा राज खोसला जैसे प्रसिद्ध निर्देशकों के साथ काम किया है एवं हिंदी और गुजराती समाचार पत्रों और पत्रिकाओं के लिए 40 से अधिक वर्षों तक लेखन किया है। वे गुजराती वार्षिक पत्रिका ‘दयारो’ के संपादक भी रहे हैं। उन्होंने कई अन्य हास्य और सामाजिक पात्र भी गढ़े, जो विभिन्न अखबारों और पत्रिकाओं में प्रकाशित हुए, जैसे – बाबा ब्लैकशिप, रंगरेज और डॉ. चीकटोपिया, इन पात्रों के माध्यम से उन्होंने सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर करारा व्यंग्य किया।

Inspector Azad - Abid Surti and Pratap Mullick
Inspector Azad – Abid Surti and Pratap Mullick
Curtsy: Chitrakatha (Facebook)

एक अकेले पर्यावरण सैनिक: ड्रॉप डेड फाउंडेशन (A Lone Environmental Soldier: Drop Dead Foundation)

2007 में, 72 वर्ष की उम्र में, सूरती जी ने ‘ड्रॉप डेड फाउंडेशन’ की स्थापना की, एक ऐसा अनूठा अभियान जो पानी की बर्बादी रोकने के लिए शुरू हुआ। हर रविवार वे एक प्लंबर और स्वयंसेवक के साथ मुंबई के मीरा रोड इलाके में घर-घर जाकर टपकते नलों की मरम्मत निःशुल्क करते हैं। उनका मानना है: “एक बूंद बची, तो भविष्य बचा।” अब तक उनके प्रयासों से 1 करोड़ लीटर से अधिक पानी बचाया जा चुका है।

Drop Dead - Abid Surti - Amar Chitra Katha Tribute
Drop Dead – Abid Surti – Amar Chitra Katha Tribute

सूरती जी को अब तक कई पुरस्कारों और सम्मानों से नवाजा गया है, जिनमें प्रमुख हैं:

  • राष्ट्रीय पुरस्कार (तीसरी आंख के लिए)
  • गुजरात गौरव पुरस्कार
  • हिंदी साहित्य संस्था सम्मान

वे फिल्म राइटर्स एसोसिएशन, मुंबई प्रेस क्लब, और सेंसर बोर्ड जैसे संगठनों से भी जुड़े रहे हैं।

कला, कलम और कर्म का संगम (A Confluence of Art, Pen and Action)

Abid Surti - By Cartoonist Manoj Sinha
Abid Surti – By Cartoonist Manoj Sinha

90 वर्ष की उम्र में भी आबिद सूरती एक ऐसे व्यक्तित्व हैं जो यह साबित करते हैं कि सच्ची प्रेरणा उम्र की मोहताज नहीं होती। उनके द्वारा बनाए गए कॉमिक्स, लिखी गई कहानियाँ, और बचाई गई पानी की हर बूंद हमें यह सिखाती है कि एक व्यक्ति भी बड़े बदलाव की शुरुआत कर सकता है। ‘स्याही से क्रांति और बूंद-बूंद से बदलाव’, आबिद सूरती की विरासत समय के साथ और भी चमक रही है। हमारे भारतीय कॉमिक्स जगत के सच्चे नायक की कॉमिक्स बाइट और समस्त कॉमिक्स जगत की ओर से हार्दिक बधाइयाँ और शुभकामनाएं, आपके आशीर्वाद के हम सदैव अभिलाषी रहेंगे। आभार – कॉमिक्स बाइट!!

पढ़े: Artist Corner ‘Birthday Special’: Artist Chandu

21 Shreshtha Kahaniyan Abid Surti (Hindi)

21 Shreshtha Kahaniyan Abid Surti
Short Stories by Abid Surti
Unboxing Comics | Raj Comics By MCG | Pratilipi | An One | Dhabbuji | Comics Byte & Comics Adda

Comics Byte

A passionate comics lover and an avid reader, I wanted to contribute as much as I can in this industry. Hence doing my little bit here. Cheers!

One thought on “आर्टिस्ट कॉर्नर: दिग्गज आबिद सुरती को जन्मदिन की शुभकामनाएं। (Artist Corner: Happy Birthday Legendary Abid Surti.)

  • लेजेंडरी आर्टिस्ट आबिद सुरती जी हार्दिक हार्दिक जन्मदिन की शुभकामनाएं ! एक पूरी जेनेरेशन होगी जो इनके कायल ना होंगे ! बहुत सारा प्यार और अच्छी सेहत की दुआओं के साथ !

    Reply

Leave a Reply

error: Content is protected !!