अमर प्रेम श्रृंखला – स्पेशल मटैलिक कलेक्टर एडिशन – राज कॉमिक्स बाय मनीष गुप्ता (Amar Prem Series – Special Metallic Collector’s Edition – Raj Comics By Manish Gupta)
अमर प्रेम श्रृंखला: राज कॉमिक्स में प्यार और रोमांच की एक उत्कृष्ट गाथा! (Amar Prem Series: An Exquisite Tale of Love and Adventure in the Raj Comics Universe)
नमस्कार मित्रों, ‘राज कॉमिक्स बाय मनीष गुप्ता’ के प्रकाशन से भेड़िया सीरीज़ की सर्वाधिक प्रतीक्षित ‘अमर प्रेम’ श्रृंखला (Amar Prem Series) का मुख्य पृष्ठ साझा किया गया हैं। इसका प्री-आर्डर काफी समय से आया हुआ था लेकिन हाल ही में मनीष जी इसके पहले प्रिंटेड कॉपीज को साझा करते हुए क्षीण पड़े पाठकों में एक उत्साह भरने का प्रयास किया हैं। वैसे तो ‘राज कॉमिक्स’ के नायकों को ज्यादा रोमांस का मौका कॉमिक्स के पृष्ठों पर नहीं मिलता पर असाम के रक्षक ‘भेड़िया’ के प्रेम के उपर पूरी श्रृंखला लिख देने का अद्भुद कार्य राज कॉमिक्स टीम ने बाखूबी किया हैं। इस श्रृंखला की जान इसका कथानक और शानदार आर्टवर्क हैं जो इससे पहले राज कॉमिक्स पाठकों ने नहीं देखा था। अब मनीष गुप्ता जी के प्रकाशन के जरिए यह महागाथा एक बार फिर पाठकों तक “अमर प्रेम श्रृंखला – स्पेशल मटैलिक कलेक्टर एडिशन” के रूप में अगस्त माह में उपलब्ध हो रही हैं।
मनीष जी लिखते हैं: प्रस्तुत हैं सम्पूर्ण अमर प्रेम (स्पेशल मटैलिक कलेक्टर एडिशन ) के नए कवर आर्ट । यह कवर आर्टिस्ट ललित कुमार सिंह द्वारा बनाए गए है और इनकी रंग सज्जा भक्त रंजन जी ने की है ।काटों भरे अंतहीन सफर की यह प्रेम गाथा निम्न दो भागों मे संकलित की गई है:
भाग 1
- प्रेम ऋतु
- कोबी प्रेम
- गुरू भोकाल
- कोबी दक्षिणा
- अमर प्रेम
- प्रेम बला
- प्रेम नाखून
- प्रेम हिरन
- अवधूत
- प्रेम पिशाच
भाग 2
- प्रेम तड़प
- प्रेम प्रतीक
- प्रेम रत्न
- प्रेम अश्रु
- प्रेम श्राद्ध
- वन रक्षक
- शापित रक्षक
- आहुति
दोनों भागों का मूल्य है 2300/- रूपये और इसके कलेक्टर एडिशन का प्रीमियम स्वरूप का मूल्य हैं 2549/- रुपये जिसमें आपको एक खूबसूरत स्लिप केस एवं ग्लिटर लैमनेशन के साथ पैडिड कवर भी मिलेंगे। अगस्त माह के पहले सप्ताह मे दोनों एडिशन रिलीज किए जाएंगे। पाठक अपने ऑर्डर्स अपने पसंदीदा ऑनलाइन सेलर से कर सकते हैं या जिन्होंने पहले ही कर रखा हैं उन पाठकों का इंतजार अब जल्द समाप्त हो जाएगा।
अमर प्रेम श्रृंखला – कवर्स (Amar Prem Series – Covers)
मनीष जी ने नए प्रिंट हुए संग्राहक संस्करण की एक तस्वीर भी साझा की हैं और देखने में यह अच्छा लग रहा हैं। नए आवरणों को भी मिली-जुली प्रतिक्रिया प्राप्त हुई हैं लेकिन अंतिम फैसला तो कॉमिक्स पाठकों के हांथों में आने के बाद ही होगी। इस प्रकाशन के पुराने मैटालिक एडिशन बढ़िया गुणवत्ता वाले थें इसिलए ‘अमर प्रेम’ से कॉमिक बुक प्रशंसकों को उन्नत आशाएं हैं। आभार – कॉमिक्स बाइट!!