अमर चित्र कथा – ५३ वीं वर्षगांठ (Amar Chitra Katha)
मित्रों आज है #ACKDay यानि 17 जुलाई 2020. आज ही के दिन अमर चित्र कथा ने अपना 53 वां साल पूरा किया है. जरा सोचिये 50+ वर्ष से ज्यादा समय से अमर चित्र कथा भारत के लोगों का स्वस्थ मनोरंजन कर रहा है. ये मात्र कॉमिक्स या ग्राफ़िक नॉवेल नहीं बल्कि भारत के अस्तित्व का एक दर्पण भी है. इसके सूत्रधार थे “अंकल अनंत पै” और इसे इंडिया बुक हाउस द्वारा प्रकाशित किया जाता है.
सोच
अमर चित्र कथा की खासियत यही रही की किसी काल्पनिक नायक की रचना ना करके इन्होंने अपने इतिहास, पौराणिक मान्यताओं, भारत के महान विभूतियों एवं समाज को सीख देने वाली कहानियों को तरजीह दी. कहने की जरुरत नहीं की अमर चित्र कथा अपने इस कार्य में बेहद सफल रही और आज भी उनका रथ अपने प्रगति पथ पर कायम है.
आर्टिस्ट
अमर चित्र कथा के लिए कई चित्रकारों और लेखकों ने कार्य किया है, राम वाईकर जी, दिलीप कदम जी और स्वर्गीय प्रताप मुल्लिक जी इनमें से बड़े नाम रहे जिन्होंने और भी अन्य कॉमिक्स प्रकाशकों के साथ कार्य किया.
खास छूट (Discount)
इस उपलक्ष्य में खास किंडल के पाठकों के लिए अमर चित्र कथा दे रहें है 50% की छूट.
अमर चित्र कथा अपने मोबाइल एप्प में भी दें रहे है एक महीने का मंथली सब्सक्रिप्शन मात्र 1 रूपए में, ये इनके फ़्लैश सेल का हिस्सा है जो 17 से 19 जुलाई तक उपलब्ध है. अमर चित्र कथा की सम्पूर्ण डिजिटल लाइब्रेरी आपके लिए खुली रहेगी. ज्यादा जानकारी अमर चित्र कथा स्टूडियो के फेसबुक पेज पर उपलब्ध है.
यही नहीं अमर चित्र कथा के डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर आज कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है जिनसे आप पाठकगण भी जुड़ सकते है. कार्यक्रम की अनुसूची कुछ इस प्रकार है –
अमर चित्र कथा के हिंदी के अंक हैलो बुक माइन पर उपलब्ध है – Hello Book Mine