Comics Byte Trivia: राज कॉमिक्स – बाज़ (परमाणु)
मित्रों आज हम बात करेंगे राज कॉमिक्स में रिलीज़ हो चुकी कॉमिक्स – बाज़ (परमाणु सीरीज) के उपर, पर आपको पहले मै ये बता दूँ की ये कोई रिव्यु नहीं है बल्कि एक प्रकार का “ईस्टर एग्ग” है जो की एक प्रकार की छुपी जानकारी होती है जिसे कई बार पाठक नज़रंदाज़ कर देते है, हालाँकि बाज़ कॉमिक्स में ये बिलकुल आपके सामने ही है पर शायद किसी का ध्यान इस बात पर पड़ा ही नहीं, खैर चलिए बात की जाये उस जानकरी की.
कॉमिक्स: बाज़, संख्या: 448, परमाणु सीरीज
संपादन: संजय गुप्ता, कलानिर्देशन: प्रताप मुल्लिक, चित्र: मिलिंद और कांबले
वैसे तो बाज़ जो की कॉमिक्स का मुख्य विलेन भी है, बड़ा ही खतरनाक अपराधी बताया गया है, उसे सुपर हीरोज का अच्छा ज्ञान है (पैनल देखें), जो अपने शिकार को सात पर्दों में भी पहचान लेता है, उड़ सकता है, गोलियों से खेलना उसका शौक है. जिसने इंस्पेक्टर विनय को नाको चने चबवा दिए और उसे हराने में परमाणु को भी पसीने छूट गए.
अब बात करेंगे उस ईस्टर एग्ग की जिसके लिए ये लेख लिखा गया है, अगर आपने ये कॉमिक्स नहीं पढ़ी तो आपके लिए ये स्पोइलेर भी हो सकता है, इसलिए कहूँगा की इस कॉमिक्स को आप मिस न करे. अब आप जाइये सीधे पेज नo. 18 के लास्ट फ्रेम में जहाँ एक आदमी स्कूटर लेकर खड़ा है और एक डायलॉग बबल भी है “उफ! ये रेड लाइट अभी होनी थी!” पैनल में गाड़ी का नo. भी दिया हुआ है MH12-G 3632 और साथ में आड़े में लिखा हुआ है कांबले, अब मुझे पूरा विश्वास है की ये चित्रकार कांबले जी की ही गाड़ी होगी और उन्होंने खुद को शौकिया तौर पर एक कैमियो दिया होगा कॉमिक्स में (इस बात के ठोस प्रमाण तो नहीं है, पर जैसे दिख रहा है उससे हमारी बात सही प्रतीत होती है – पैनल देखे).
तो दोस्तों आपको कॉमिक्स बाइट द्वरा प्रस्तुत ये ईस्टर एग्ग की जानकारी कैसी लगी, अगर ये आपको पसंद आई तो इसे अपने मित्रों, दोस्तों, ग्रुप्स, फेसबुक और अन्य सोशल टच पॉइंट्स पर ज्यदा से ज्यदा शेयर करे, हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे और कोई अन्य जानकारी आपके पास हो तो हमे कमेंट सेक्शन में मेंशन करिये, हार्दिक आभार – कॉमिक्स बाइट!