अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस: कॉमिक्स बाइट एक्सक्लूसिव कवरेज
कल की बात को आगे बढ़ाते हुए अत्यंत हर्ष के साथ आप सभी मित्रों को सूचित करना चाहता हूँ अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में नारायण राव बहुउद्देशिये एजुकेशन सोसाइटी (नागपुर), गर्ल राइजिंग, डेडो डिज़ाइन लैब्स (नागपुर), थीम, विक्रम ठाकुर जी(कॉमिक्सबाज़), अविनाश भोजने जी व गुरमीत सिंह नरूला जी के सहयोग से कॉमिक्स आर्ट वर्कशॉप का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम में विशेष रूप से सहयोग रहा कॉमिक्स थ्योरी, कॉमिक्स बाइट एवम् एमआरपी बुक शॉप का.
जैसा हमने वादा किया था की कॉमिक्स एवम् कला के क्षेत्र में हमारी टीम हमेशा कार्यरत रहेगी एवम् उभरती हुई प्रतिभाओं का मार्गदर्शन हेतु और एक प्लेटफार्म देते हुये हमेशा प्रयासरत रहेगी.
अब ज्यदा समय न लेते हुए आपको संपन्न हुए इवेंट की जानकारी साझा करता हूँ, जैसा की मैंने उपर कहा की मौका था दिनांक १०/१०/२०१९ में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस का और स्थान था शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला चांदामेटा, मध्य प्रदेश (छिंदवाडा).
इस उपलक्ष्य में बालिकाओं को प्रोत्साहित करने हेतु गर्ल रायसिंग फ्लिम दिखाई गयी और साथ में दिनांक ८ फेब्रुअरी २०१९ को संपन्न हुए “बालिका- शक्ति/उत्थान” विषय पर एक पेज कॉमिक्स वर्कशॉप को आगे बढ़ाते हुए २०० से ज्यदा छात्राओं ने बालिका उत्थान विषय पर आधारित “अक्षरा कॉमिक्स” के लोगो को बनाने की प्रतियोगिता में भाग लिया।
आप लोगो को बता दूँ की अक्षरा कॉमिक्स का नाम निनाद जाधव जी की बेटी अक्षरा जाधव के नाम के उपर होगा, साथ में आपको ये भी बता दूँ की बिटिया अक्षरा “गर्ल राइजिंग” की भारत में ब्रांड अम्बेस्सेडर भी है और भारत में बालिकाओं के उत्थान, प्रचार एवम् प्रसार की जिम्मेदारी का वहन भी करती है.
कार्यक्रम को सफलता पूर्वक संपन्न कराने में श्री निनाद जाधव जी का योगदान सबसे महत्वपूर्ण रहा एवम् उनके ही बारीक निरिक्षण और देख रेख में इस इवेंट का संयोजन हुआ. निनाद जी किसी भी तरह के परिचय के मोहताज नहीं है, कॉमिक्स की दुनिया में एक बड़े कलेक्टर के रूप में तो सब उन्हें जानते ही है और उपर से उनके नाम साथ जुड़े सैकड़ो वर्ल्ड रिकार्ड्स भी है, कॉमिक्स जगत में उनकी एक खास पहचान है और उनके करकमलो द्वरा ही इस कार्यक्रम को उसका उचित स्थान प्राप्त हुआ.
इंटरनेशनल गर्ल्स चाइल्ड डे के इस कार्यकर्म में मुख्य अतिथि रहे रेव्ह. फादर वर्गिस के. (सी. एम. आई.), प्राचार्य, संत चावरा नेशनल अकादमी और उनके साथ दिया अन्य गणमान्य अतोथियों ने जिनमे खास नाम रहे के. पी. पांडे सर, प्रेमलाल शर्मा, इंदुबाला बंदेवार, अब्दुल आरिज़, मोहम्मद इक़बाल व वनीता इक़बाल, निखत जावेद व मुकेश विश्वकर्मा.
कार्यक्रम में हिस्सा ले रही प्रतिभागी बालिकाओं में से नैंसी विश्वकर्मा, सुमन मर्स्कोले, काजल रकेसिआ, दिशा रजक, अलकौसर खान, दिव्यानी परतेती, सुषमा नाथ, दिक्षा गुलबास्कर, आयुषी कुसराम, प्रीति विश्वकर्मा, संध्या गजभिये, उज़्मा व रिया को क्रमशः अवार्ड – शंकरराव कृष्णराव चिटणवीस अवार्ड, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस अवार्ड, शम्मी कपूर अवार्ड, गौरांग दिशानी अवार्ड, सुरेंद्र राजन अवार्ड, आबिद सुरती अवार्ड, परवीन तंवर जूरी अवार्ड, नवनीत सिंह केशव अवार्ड, बेबी आरिफ़ा फातिमा मेमोरियल अवार्ड, गोपाल कृषण मे. अ., फूलसिंग माहिया मे. अ., जी. एल. गुप्ता मे. अ., सुभाष सौरभ कुमार मेमोरियल अवार्ड दिए गये एवम् राइजिंग गर्ल~ स्मृति कौल, ऋचा हिंगोरानी व निधि दुबे अवार्ड व राधारानी जेवेलेर्स अवार्ड क्रमशः निवेदिता बंदेवार, रौनक अफ़रोज़ व सोफ़िया इक़बाल को दिया गया साथ ही साथ विशेष गर्ल राइजिंग सर्टिफिकेट अब्दुल नोमान, अग्रिमा वर्मा व बुशरा खान को दिया गया!
सारे प्रतिभागिओं को सर्टिफिकेट ऑफ़ पार्टिसिपेशन प्रदान किया गया और साथ में कई अन्य बाल पत्रिकाएँ पुरुस्कार स्वरुप बांटे गए.
मीडिया ने भी इस इवेंट को पूरी तवज्जो दी और मध्य प्रदेश टाइम्स डॉट कॉम ने पूरा आर्टिकल अपनी डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रकाशित भी किया, आज के कुछ मुख्य समाचार पर्त्रों में भी इस कार्यशाला को कवर किया गया, इसबाबत जानकारी आप दिए गए लिंक पर जा कर पढ़ सकते है –
https://madhyapradeshtimes.com/international-girl-child-day/
कार्यक्रम से आई फुटेज आप कॉमिक्स थ्योरी लाइव के यू टूब चैनल पर जा कर देख सकते है, उसका लिंक बे नीचे दिया गया है.
अंत में सभी मित्रों, पाठको, कॉमिक्स प्रेमियों से यही दरखास्त करूँगा की इस खबर को ज्यदा से ज्यदा अपनी कम्युनिटी में शेयर करे ताकि हम प्रोत्साहित हों और आगे भी इसी तरह के इवेंट्स को सपोर्ट कर सके, याद रखे आज को नहीं संजो के रखेंगे तो कल आपको क्या फलीभूत कर के देगा. इस प्राणदायिनी इंडस्ट्री को आप सभी जुझारु लोगो की सख्त जरुरत है.
एक बार फिर से श्री निनाद जाधव जी, श्रीमती वर्षा जाधव जी, बेटी अक्षरा जाधव एवम् पूरी टीम का कॉमिक्स बाइट, कॉमिक्स थ्योरी और एमआरपी बुक शॉप के तरफ’ से हार्दिक आभार, ये हमारा वादा है की आगे भी हम लोग ऐसी कार्यशाला लेकर प्रस्तुत होते रहेंगे.
हार्दिक आभार!
मैनाक
#कॉमिक्सबाइट #कॉमिक्सथ्योरी #एमआरपीबुकशॉप #अंतरराष्ट्रीयबालिकादिवस #आर्टवर्कशॉप
#comicsbyte #comixtheory #MRPBOOKSHOP #Internationalgirlchildday #artworkshop #nbesen
Pingback: असम बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स: कॉमिक्स बाइट / कॉमिक्स थ्योरी / एमआरपी बुक शॉप का महत्वपूर्ण योगदान - Co