Bullseye PressComicsComics Byte SpecialReviews

बुल्सआई प्रेस (Bullseye Press) – Unboxing & Products

Loading

बुल्सआई प्रेस

नमस्कार मित्रों आज बात करेंगे बुल्सआई प्रेस (Bullseye Press) के नए प्रोडक्ट ज़ालिम माझा की, लेकिन इसके साथ बात होगी उनके कुछ अन्य प्रोडक्ट्स की भी जिन्हें आए कुछ समय हो चुका है. बुल्सआई प्रेस ने अधिरा मोही नामक कॉमिक्स से साल 2018 में शुरुवात की थी और तभी से वो कॉमिक्स प्रेमियों का मनोरंजन कर रहे है. उनकी कहानियाँ और संकल्पना बहुत ही शानदार है जो बुल्सआई के पाठकों को नई ताजगी प्रदान करती है.

Yagyaa - Bullseye Press - Paper Sticker
यज्ञा
प्रोडक्ट्स

बुल्सआई प्रेस के प्रोडक्ट्स हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों भाषा में उपलब्ध है. आप इनमें से किसी का भी चुनाव कर सकते है. नीचे दिए गए है उनके कुछ प्रोडक्ट्स की जानकारी जो विडियो में भी कवर किए गए है –

ज़ालिम माझा (Zalim Manjha) ऑटोग्राफ कॉपी: पृष्ठ: 32 (कवर के साथ) और मूल्य: 199/-

लेखक: सुदीप मेनन चित्रकार: मौरिशियो सुलेख एवं डिजाईन: मंदार गंगेले रंग सज्जा: मौरिशियो

Zalim Manjha - Bullseye Press

इन्फेर्नो (Inferno) [M 18+] : पृष्ठ: 28 (कवर के साथ) और मूल्य: 199/-

लेखक: सुदीप मेनन चित्रकार: मनीष मित्तल, तदम ग्यादु सुलेख एवं डिजाईन: मंदार गंगेले रंग सज्जा: आदित्य किशोर

Inferno - Bullseye Press

यज्ञा (Yagyaa): पृष्ठ: 40 (कवर के साथ) और मूल्य: 199/-

लेखक: नितिन मिश्रा चित्रकार: सुशांत पंडा सुलेख एवं डिजाईन: किशन हरचन्दानी रंग सज्जा: नवल थानावाला

Yagyaa - Bullseye Press

यज्ञा असुर देवी (Asur Devi): पृष्ठ: 40 (कवर के साथ) और मूल्य: 199/-

लेखक: नितिन मिश्रा चित्रकार: ज़ोहेब मोमिन सुलेख एवं डिजाईन: मंदार गंगेले रंग सज्जा: नवल थानावाला

Ygayaa The Demon Goddess  - Bullseye Press

इसके अलावा भी काफी सारे नॉवेल्टी आइटम्स भी फ्री दिए गए है जिनमें –

  • अधिरा मोही बिग साइज़ कार्ड्स – 2
  • अधिरा मोही मीडियम साइज़ कार्ड्स – 4
  • ज़ालिम माझा मीडियम साइज़ कार्ड – 1
  • यज्ञा पेपर स्टीकर – 1
  • ज़ालिम माझा मैगनेट स्टीकर – 1

ये वाकई में एक जबरदस्त पैकेज है और प्री आर्डर पर उपलब्ध था. आप अभी भी इसकी जानकारी बुल्सआई प्रेस के फेसबुक पेज, ऑफिसियल ग्रुप या डायरेक्ट कांटेक्ट करके प्राप्त कर सकते है. आज बस प्रोडक्ट रिव्यु और अनबॉक्सिंग का विडियो है जो नीचे संलग्न है. बहुत जल्द मिलेंगे Bullseye Press के किसी अन्य कॉमिक्स की समीक्षा के साथ, आभार!

बुल्सआई प्रेस का वेब पोर्टल – Bullseye Press

अनबॉक्सिंग विडियो (Unboxing Video)

यज्ञा – द डेमन गोडडेस” बुक 1 (अंग्रेज़ी संस्करण) आप अमेज़न से भी मंगवा सकते है

Comics Byte

A passionate comics lover and an avid reader, I wanted to contribute as much as I can in this industry. Hence doing my little bit here. Cheers!

One thought on “बुल्सआई प्रेस (Bullseye Press) – Unboxing & Products

Comments are closed.

error: Content is protected !!