ComicsNews

कॉमिक्स व्हील की नई पेशकश ‘पुलिस केस’ के लिए प्री-ऑर्डर शुरू! (Pre-orders open for Comics Wheel’s new offering ‘Police Case’!)

Loading

कॉमिक व्हील की नई मर्डर-मिस्ट्री-हॉरर कॉमिक्स – पुलिस केस! (Comic Wheel’s New Murder-Mystery-Horror Comics – Police Case!)

कॉमिक व्हील एक बार फिर लेकर आया है अपनी अगली शानदार कॉमिक – “पुलिस केस”, जो मर्डर मिस्ट्री, हॉरर और सस्पेंस से भरपूर है। यह उनकी दूसरी कॉमिक्स है एवं इसका सीरीज़ में क्रमांक (#02) होगा। पहले भाग ‘कापालिक’ की सफलता के बाद इस नए संस्करण को लेकर कॉमिक्स प्रेमियों में खासा उत्साह देखा गया है, कई प्रकाशक और पुस्तक विक्रेता के यहाँ यह प्री-आर्डर पर उपलब्ध है।

Police Case - Comic Wheel - Issue 2 Pre-Order
Police Case – Comic Wheel – Issue 2 Pre-Order

पुलिस केस एक 32 पृष्ठों की कॉमिक्स है, जिसे बड़े साइज (7×9 इंच) में प्रिंट किया गया है। इसमें ग्लॉसी पेपर और लैमिनेटेड कवर का इस्तेमाल किया गया है जिससे इसका लुक और प्रीमियम फील और भी निखर कर सामने आता है। कॉमिक्स का मूल्य 199/- रूपये रखा गया है। कहानी को लेकर ज्यादा जानकारी प्राप्त नहीं है लेकिन नाम और द्रश्यों से यह ‘क्राइम पेट्रोल’ और ‘ज़ी हॉरर शो’ की केस फाइल्स से मिलता जुलता नजर आ रहा है, कॉमिक्स के आवरण में एक युवक को डर और सनसनी के बीच खड़ा दिखाया गया है, वहीं एक युवती छत के साथ हवा में उलटी चिपकी हुई है, यह दृश्य कॉमिक के सस्पेंस, हॉरर और मर्डर वाली थीम को बखूबी दर्शाता है।

Police Case - Comic Wheel
Police Case – Comic Wheel

यदि आप भी मर्डर-मिस्ट्री और रहस्यों के शौकीन हैं, तो पुलिस केस आपके लिए परफेक्ट कॉमिक बुक साबित हो सकती है। पुलिस केस के आवरण पर कार्य किया है आर्टिस्ट वेद खंतवाल और प्रवीण सिंह ने, आर्टवर्क है जफ़र इमरान और रितिन सरोहा का एवं सहयोग है मुकेश गुगलिया का। पाठकों तक इस संस्करण के लेकर आ रहे है हरिन्द्र त्यागी और राहुल दुबे। नए प्रकाशकों के प्रयासों को सराहें और अपने फीडबैक देकर उन्हें बेहतर करने का प्रोत्सहन दें, आभार – कॉमिक्स बाइट!!

Police Case - Comic Wheel - Panel
Police Case – Comic Wheel – Panel

पढ़े: कपालिक – कॉमिक व्हील की पहली ‘हॉरर-डिटेक्टिव’ कॉमिक अब प्री-आर्डर पर उपलब्ध! (Comic Wheel’s First Horror-Detective Comics ‘Kapalik’ Now Available On Pre-Order!)

Caravan Omnibus | Yali Dream Creations | Comics Adda | Comics Byte Unboxing | Vampires & Wolf’s

कर्णपिशाचिनी आवाहन

Karnapichashini Avahan - Horror Comics Hindi

Comics Byte

A passionate comics lover and an avid reader, I wanted to contribute as much as I can in this industry. Hence doing my little bit here. Cheers!

Leave a Reply

error: Content is protected !!