मैं ही हूँ भेड़िया: शुद्धिकरण श्रृंखला के बाद नई भेड़िया सीरीज का आगाज़ – राज कॉमिक्स बाय संजय गुप्ता (Main Hi Hoon Bhedia: A New Bhediya Series Begins – Raj Comics by Sanjay Gupta)
पुरानी यादों का नया सफर: भेड़िया का खौफनाक अंदाज! (Old Memories, New Adventures: Bhediya’s Fierce Comeback!)
राज कॉमिक्स बाय संजय गुप्ता जल्द ही अपनी नई कॉमिक्स सीरीज के साथ लौट रही है, जिसमें प्रसिद्ध पात्र भेड़िया मुख्य भूमिका में नजर आएगा। यह नई सीरीज मूल “मैं हूँ भेड़िया“ का शानदार ट्रिब्यूट होगी, जिसे नब्बें के दशक में प्रसिद्ध आर्टिस्ट स्वर्गीय धीरज वर्मा ने अपने विशेष कला कौशल से जीवंत किया था।

इस बार प्रस्तुत की गई आर्टवर्क धीरज वर्मा के सशक्त और दमदार चित्रण का एहसास कराती है, जो पुराने राज कॉमिक्स पाठकों के लिए एक जबरदस्त नॉस्टेल्जिया का फैक्टर होगा। इस नई कॉमिक्स में भेड़िया को अपने घातक अवतार में दिखाया गया है, जहाँ वह कई सुपरहीरोज़ को परास्त करते हुए नजर आ रहा है। उसने रक्त से सने हुए घायल ध्रुव को गले से पकड़ कर उठा रखा है और बाकी अन्य सुपरहीरोज मूर्छित हुए दिखाई पड़ रहे है। दृश्य में भेड़िया अपने पुराने जंगल के जल्लाद वाले रूप में नज़र आ रहा है एवं दूर कहीं फूजो बाबा भी निढाल पड़े हुए है! यह टीम वैसे पहले भी “भेड़िया की खोज और मैं हूँ भेड़िया” में साथ आ चुकी है, इन्हें फिर से एक साथ देखना सुखद है।

रक्तरंजित और तीव्र एक्शन से भरी इस आर्टवर्क में भेड़िया की शक्तिशाली छवि को शानदार ढंग से प्रस्तुत किया गया है। कलाकार ने धीरज वर्मा के प्रसिद्ध आर्टवर्क के प्रति गहरा सम्मान दर्शाते हुए इसे अपनी विशिष्ट शैली को बखूबी अपनाया है। इस विज्ञापन ने वाकई पाठकों के मन में उत्सुकता की लहर जाग्रत कर दी है। इसके अलावा राज कॉमिक्स बाय संजय गुप्ता अपने पाठकों के लिए एक और रोमांचक खबर लेकर आया है। बहुप्रतीक्षित ‘शुद्धिकरण श्रृंखला’ में भेड़िया की नई कॉमिक्स ‘अंतिम युद्ध’ जल्द ही प्रकाशित हो रही है। इसके बाद भेड़िया के प्रशंसकों को एक “मैं ही हूँ भेड़िया” का तोहफा मिलने वाला है।

इसमें मूल कॉमिक्स श्रृंखला “मैं हूँ भेड़िया” सीरीज के काले और रहस्यमयी थीम को शायद और बेहतर तरीके से दर्शया जाएगा एवं साथ ही यह पाठकों को राज कॉमिक्स के उस स्वर्णिम युग की याद दिलाने वाली श्रृंखला भी बनेगी। यह आगामी कॉमिक्स श्रृंखला पुराने राज कॉमिक्स प्रेमियों के साथ-साथ नई पीढ़ी के पाठकों को भी आकर्षित करेगी। इस प्रोजेक्ट के लिए प्रतिष्ठित कलाकार अनुराग सिंह, मंदार गंगेले, संजय वलेचा और प्रदीप शेरावत का नाम जुड़ा है, जिनकी कला से इस कॉमिक्स को दमदार होने का बल मिला है। राज कॉमिक्स बाय संजय गुप्ता की इस धमाकेदार पेशकश के लिए बने रहें हमारे साथ। आभार – कॉमिक्स बाइट!!
पढ़े: 7 Raj Comics Superheroes Who Can Actually Talk To Animals
