भारत की ऐतिहासिक जीत पर कॉमिक्स इंडस्ट्री ने मनाया जश्न: मार्वल और अमर चित्र कथा ने दी शुभकामनाएं! (Comics Industry Celebrates India’s Historic ‘Champions Trophy’ Win: Marvel and Amar Chitra Katha Extend Their Best Wishes!)
“हम जीत गए, मिस्टर स्टार्क!” – स्पाइडर-मैन ‘ एवेंजर्स एंड-गेम’। (“We won, Mr. Stark!” – Spider-Man ‘Avengers End-Game’.)
भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन से चैंपियन्स ट्रॉफी 2025 जीतकर इतिहास रच दिया है। इस ऐतिहासिक जीत ने देशभर में जश्न का माहौल बना दिया, और इस खुशी में कॉमिक्स इंडस्ट्री भी पीछे नहीं रही। विश्व और भारत के दो प्रमुख प्रकाशन – मार्वल इंडिया और अमर चित्र कथा ने अपनी अनोखे अंदाज में टीम इंडिया को बधाई दी है, जिससे फैंस के चेहरे पर मुस्कान आ गई। वैसे भी टी-20 वर्ल्ड कप के बाद भारत की यह दूसरी आई.सी.सी ट्राफी की जीत है जबकि टीम का हालिया प्रदर्शन भी अच्छा नहीं रहा और उन्हें आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा पर फिर हमारे सभी खिलाड़ीयों ने इन सब चीजों का डटकर सामना एवं दवाब को झेलते हुए एक चमकीला प्रदर्शन कर सभी को करारा जवाब दिया।

Marvel Comics India ने अपनी पोस्ट में एवेंजर्स: एंडगेम का यादगार सीन साझा किया, जिसमें स्पाइडर-मैन (पीटर पार्कर) भावुक होते हुए टोनी स्टार्क (आयरन मैन) से कहता है — “We did it, Mr. Stark!” इस भावनात्मक डायलॉग को भारत की जीत से जोड़ते हुए मार्वल ने लिखा: “हम जीत गए, मिस्टर स्टार्क! भारत के नायकों ने मैदान पर चमत्कार कर दिखाया।” इस पोस्ट ने क्रिकेट फैंस के दिल को छू लिया, क्योंकि टीम इंडिया की जीत वाकई किसी सुपरहीरो फिल्म के क्लाइमेक्स जैसी रही, “रोमांच, संघर्ष और आखिरकार जीत का परचम”!

दूसरी ओर, भारतीय संस्कृति के गौरवशाली इतिहास को संजोने वाले अमर चित्र कथा ने भी टीम इंडिया को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा: “जिस तरह हमारे नायकों ने इतिहास में विजय के अध्याय लिखे, उसी तरह टीम इंडिया ने भी आज जीत का परचम लहराया है।” अमर चित्र कथा का यह संदेश हर भारतीय के दिल को छू गया, जिसने दिखाया कि क्रिकेट और भारत की सांस्कृतिक विरासत एक-दूसरे से कितनी गहराई से जुड़े हैं।

मार्वल कॉमिक्स के सुपरहीरो हों या अमर चित्र कथा के ऐतिहासिक नायक, यह सभी हमें साहस, संघर्ष और समर्पण का संदेश देते हैं। भारतीय क्रिकेट टीम की यह शानदार जीत भी इन्हीं मूल्यों का प्रतीक है। मैदान पर खिलाड़ियों का जुनून और जज्बा देखकर हर कोई गर्व से कह रहा है — “हम जीत गए!!” (As the commentator in Lagaan famously said — “We’ve won… yes, we’ve won!”). आभार और सभी भारतीयों को शुभकामनाएं – कॉमिक्स बाइट!!

इमेज क्रेडिट्स: BCCI, Marvel & Amar Chitra Katha
पढ़े: India’s Glorious T20 Triumph: A Tribute to Teamwork and India’s T20 World Cup Win
Sports Star Magazine – March 2025 – Clash of The Champions
