राज कॉमिक्स बाय प्रेमलता गुप्ता। (Raj Comics By Premlata Gupta!!)
राज कॉमिक्स की नई शाखा – राज कॉमिक्स बाय प्रेमलता गुप्ता और उनकी पहली पेशकश ‘डोगा मिनी डाइजेस्ट’। (Raj Comics’ new initiative – Raj Comics by Premlata Gupta and their first offering ‘Doga Mini Digest’.)
नमस्कार मित्रों, आशा करता हूँ आप सभी भारत के महापर्व ‘दीपोत्सव’ को हर्सोल्लास से मना रहे होंगे। इस दीवाली के मौके पर कॉमिक्स अड्डा के संचालक श्री नीलेश मकवाणे ने एक घोषणा करके कॉमिक्स जगत में ‘तहलका’ मचा दिया एवं राज कॉमिक्स के प्रशंसक भी इस जानकारी से बिलकुल हक्के-बक्के रह गए। बात हो रही है मुंबई के बाप डोगा के मिनी डाइजेस्ट के सेट के प्री-आर्डर की लेकिन यह सेट ना तो राज कॉमिक्स बाय संजय गुप्ता से आया, ना ही राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता से और राज कॉमिक्स बाय मनीष गुप्ता से भी नहीं! इस सेट के पीछे नाम जुड़ा है स्वर्गीय राजकुमार गुप्ता जी धर्मपत्नी और राज कॉमिक्स के तीनों भाइयों की माताश्री प्रेमलता गुप्ता जी का, जिनके सौजन्य से यह लाया जा रहा है। जो पाठक इस बात से अंजान है उन्हें बता दूँ की राज जी स्वर्गवास के बाद राज कॉमिक्स ‘ तीन’ विभागों में बंट चुकी है और सभी की अपनी पैरेंट कंपनियाँ भी है, राज कॉमिक्स का नाम और उसके पात्रों की कॉमिक्स हालाँकि तीनों प्रकाशन से लगातार आ रही है। इसके साथ ही संजय जी ने ‘अल्फा कॉमिक्स’ के नाम से एक नया प्रकाशन भी शुरू किया है जिसे पाठकों का भरपूर प्रेम मिल रहा है। कॉमिक्स अड्डा द्वारा साझा किये गए टेम्पलेट में कुछ शब्दों में थोड़ी बहुत जानकारी भी मुहैया करवाई गई है –
प्रिय पाठकों,
मैंने वर्ष 1984 में अपने पति श्री राजकुमार गुप्ता जी के साथ राज कॉमिक्स के माध्यम से एक अद्भुद सफ़र शुरू किया था। हमने ऐसे चरित्रों को रचा जिसे आज भी पाठक चाहते और सरहाते है। आज अत्यंत हर्ष के साथ मैं हमारे उस सफ़र को और आगे बढ़ाने की घोषणा करती हूँ “राज कॉमिक्स बाई प्रेमलता गुप्ता” की। मेरे प्रकाशन में आपको राज कॉमिक्स की सभी कॉमिक्स मिलेंगी। पेश है ‘राज कॉमिक्स’ बाय प्रेमलता गुप्ता का पहला सेट।
-प्रेमलता गुप्ता
डोगा के यह मिनी डाइजेस्ट नब्बें के दशक के अंत में प्रकाशित हुए थे जिनपर लीजेंड कॉमिक बुक आर्टिस्ट स्वर्गीय धीरज वर्मा जी द्वारा नए आवरण बनाएं गए थें, उस दौर में इन्हें 25 रुपये के मूल्य पर बाजार में लाया गया था और हर एक डाइजेस्ट में कुल 3-4 कॉमिक्स का समावेश था। इन्हें आज तक कभी रीप्रिंट नहीं किया गया और अब एक बार फिर से यह बहुत जल्द उपलब्ध होने वाले है। सभी डाइजेस्ट का मूल्य 225/- रूपये होगा और पृष्ठ संख्या रहेगी 96 से 128 तक।
कई प्रशंसक इस बात से खुश दिखाई पड़े तो कुछ काफी शॉकड भी दिखें। पाठकों के लिए एक तरह से अच्छा ही है की अपने पसंद की राज कॉमिक्स, किसी भी प्रारूप और फॉर्मेट में अब वो खरीद सकते है। काफी ऑप्शन्स खुल चुके है और मूल्यों में भी कोई खास अंतर नहीं है, अपना संग्रह अपने पसंद के अनुसार बढ़ाएं और इंतजार करें ‘राज कॉमिक्स बाय प्रेमलता गुप्ता’ प्रकाशन के अगली घोषणा का। एक संशय यह जरुर है की इस प्रकाशन के पीछे आख़िरकार कौन है, जो सोशल मीडिया में हर जगह चर्चा का विषय बना हुआ है, पर इस बाबत कोई ठोस जानकारी अभी कॉमिक्स बाइट के पास भी नहीं है। इंतजार करें और बने रहें हमारे साथ, आभार – कॉमिक्स बाइट!!
पढ़े: कॉमिक्स समीक्षा: तिलिस्मा – भोकाल – राज कॉमिक्स – (Comics Review – Tilisma – Bhokal – Raj Comics)