जासूस टोपीचंद और राज कथाएं – राज कॉमिक्स बाय मनीष गुप्ता (Jasoos Topichand and Raj Kathayen – Raj Comics By Manish Gupta)
जासूस टोपीचंद और राज कथाएं 22 एवं 23 के नए पेपरबैक्स और संग्राहक संस्करण – राज कॉमिक्स बाय मनीष गुप्ता। (New Paperbacks and Collector’s Editions of Jasoos Topichand and Raj Kathayen 22 & 23 – Raj Comics by Manish Gupta.)
नई घोषणाएं और नए राज कॉमिक्स (Raj Comics): राज कॉमिक्स बाय मनीष गुप्ता के प्रकाशन से हो रही है विभिन्न संस्करणों की बारिश। बेहतरीन गुणवत्ता और शानदार चित्रकथाओं का अनोखा समीकरण जो कलेक्टर्स एवं पाठकों को कॉमिक्स से मालामाल कर देगा। राज कथाएं 22 और 23 के साथ बहुत जल्द आ रहा है जासूस टोपीचंद भी! राज जनरल कॉमिक्स के अंतर्गत प्रकाशित यह सभी अंक एक बार फिर से पुन: मुद्रण के लिए तैयार है एवं इन सभी पर द्रुतगति से मनीष जी की टीम कार्य कर रही है। इन दोनों सेट के प्री-आर्डर आपके चुनिंदा पुस्तक विक्रेता बंधुओं के पास उपलब्ध है और यह सभी एक से बढ़कर एक कॉमिक्स है, आज ही पसंद के संस्करण के अनुसार अपनी प्रतियाँ बुक कीजिए।
यह सभी कॉमिक्स 32 पृष्ठ के फॉर्मेट में प्रकाशित हुई थीं जिसे अब बड़े साइज़, नए रंग-रूप, सिल्की मैट पेपर पर छापा जा रहा है। इस विशेष सेट का मूल्य 720/- रूपये हैं हालाँकि इसके एकल अंक भी मात्र 90/- रूपये में उपलब्ध है। इस सेट के साथ दो एमडीएफ मैगनेट मुफ्त दिए जा रहे है।
राज कथाएं 22 एवं 23 में सम्मलित कॉमिक्स की सूची (List of comics of Raj Kathayen 22 and 23)
- बेचा हुआ खज़ाना
- राजमहल का चोर
- बौने का जादू
- खतरनाक कैदी
- शिव का शाप
- दिव्यास्त्रों का चोर
- इंद्र का वज्र
- अभिशप्त मूर्ति
इसका संग्राहक संस्करण भी 4 वैरिएंट में प्रकाशित किया जाएगा जिसे 15 अक्टूबर तक रिलीज़ होनी की आशा है। इन सभी एडिशन्स के साथ दो एमडीएफ मैगनेट मुफ्त दिए जा रहे है।
- सिल्की मैट गोल्ड (1000/- रूपये, कॉम्बो)
- मटैलिक डीलक्स (900/- रूपये, कॉम्बो)
- मटैलिक गोल्ड (1000/- रूपये, कॉम्बो)
- सिल्की मैट डीलक्स (900/- रूपये, कॉम्बो)
जासूस टोपीचंद पर हमारा पूर्व प्रकाशित आलेख जरुर पढ़ें: जासूस टोपीचंद (Jasoos Topichand)
जासूस वो भी वैज्ञानिक शक्तियों से लैस, उसके साथ है उसका एक अनोखा कुत्ता साथी भी! पेश है सम्पूर्ण जासूस टोपीचंद का कवर आर्ट, जानकारी के अनुसार इसकी प्रिंटिंग शुरू हो रही है जिसके 15 अक्टूबर तक रिलीज होने की सम्भावना है। यह अंक एक सीमित मात्र में प्रिन्ट होंगे इसलिए जिन भी पाठकों यह पुस्तक लेनी है वे अपना ऑर्डर आज ही पुस्तक विक्रेता के पास बुक करें। प्री-ऑर्डर के साथ एक खास फ्री नावल्टी गिफ्ट में दी जाएगी।
इसका संग्राहक संस्करण भी 2 वैरिएंट में प्रकाशित किया जाएगा, साथ ही इसके पपेरबैक सेट भी उपलब्ध होंगे।
- ग्लॉसी गोल्ड (800/- रूपये, कॉम्बो)
- मटैलिक गोल्ड (800/- रूपये, कॉम्बो)
- पेपरबैक (630/- रूपये, कॉम्बो)
जासूस टोपीचंद सेट में सम्मलित कॉमिक्स की सूची (List of comics of jasoos Topichand)
- जासूस टोपीचंद
- जासूस टोपीचंद के कारनामें
- सितारों की फ़ौज
- पेट्रोल की खेती
- रहस्यमय ज्वालामुखी
- मंदिर का हीरा
- अनोखा जलदैत्य
- हिंसा की जड़
पेश है कुछ नॉवेल्टीज की झलक।
अन्य सेट्स की जानकारी के लिए हमारे फेसबुक और दूसरे सोशल मीडिया हैंडल्स को फॉलो करें, आभार – कॉमिक्स बाइट!!