फिक्शन कॉमिक्स सेट 25 – रक्षाबंधन प्री ऑर्डर (Fiction Comics Set 25 – Rakshabandhan Pre-Order)
रक्षाबंधन के पावन पर्व पर प्री-आर्डर करें फिक्शन कॉमिक्स का सेट 25! (Pre-order Fiction Comics Set 25 on the holy festival of Rakshabandhan!)
नमस्कार दोस्तों, राखी का पर्व आज जोर-शोर से पूरे भारतवर्ष में मनाया गया, चहुँओर हर्सोल्लास एवं आनंद का माहौल था एवं इस विशेष दिन पर आ चुका है फिक्शन कॉमिक्स (Fiction Comics) के नए कॉमेडी सेट 25 का प्री-आर्डर भी। अभी कुछ दिनों पहले ही उन्होंने कार्टूनिस्ट नीरद कृत ‘करामाती मीकू’ की कॉमिक्स का सेट भी प्रकाशित किया जो नन्हें सम्राट (Nanhe Samrat) बाल पत्रिका में लगातार प्रकाशित होता रहा। भारतीय संस्कृति में रक्षाबंधन का खास महत्व है तो भला भाग्यवीर भूताल और मंजू दीदी इससे कैसे दूर रहते! इन्हीं पात्रों को केंद्र में रखकर बहुत जल्द प्रकाशित होने वाला है फिक्शन कॉमिक्स का सेट 25 और साथ ही उन्होंने अपने सभी पाठकों को राखी की शुभकामनाएं भी प्रेषित की है।
सेट 25 में 3 कॉमिक्स सम्मलित है और इसमें एक भाग्यवीर भूताल और दो मंजू दीदी की कॉमिक्स है। सभी कॉमिक्स पेपरबैक फॉर्मेट में उपलब्ध होंगी और इसके कॉम्बो ऑफर का मूल्य है 510/- रूपये। पाठक दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क करें एवं अपने ओर्डर फिक्शन कॉमिक्स को प्रेषित करें। आप उन्हें वाट्सएप्प या सीधे उनके सोशल मीडिया पेज पर जाकर समस्त जानकारी प्राप्त कर सकते है। – संपर्क करें: फिक्शन कॉमिक्स!
- इनविजिबल किलर (मंजू दीदी)
- अदृश्य मौत (मंजू दीदी)
- रक्षाबंधन (भाग्यवीर भूताल)
फ्लैट कलर्स और बांकेलाल के स्टाइल में चित्रित यह कॉमिक्स आपको क्लासिक राज कॉमिक्स का अनुभव देती है। श्री सुशांत पंडा जी ने पिछले एक दशक में बांकेलाल के कई कॉमिक बुक्स पर कार्य किया हैएवं आज भी कर रहे है, स्वर्गीय बेदी जी के बाद उन्होंने श्री प्रेम गुणावत जी के टक्कर का कार्य किया है। हालाँकि इस कॉमेडी आर्ट में भी उनका एक विशेष पैटर्न है जो पाठकों को काफी पसंद आता है और एक्शन-एडवेंचर में वह पूरा बदल भी जाता है। फिक्शन कॉमिक्स को उनके सेट 25 के लिए शुभकामनाएं और यह सेट कुछ पुस्तक विक्रेताओं के पास भी प्री-आर्डर उपलब्ध है। आभार – कॉमिक्स बाइट!!