BankelalComicsNewsRaj Comics

बांकेलाल जनरल कॉमिक्स सेट 12 – राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता (Bankelal General Comics Set 12 – Raj Comics By Manoj Gupta)

Loading

हास्य सम्राट बांकेलाल के नए राज कॉमिक्स (New Raj Comics of Hasya Samrat Bankelal)

बांकेलाल के जनरल सेट 12 की घोषणा राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता के पब्लिकेशन से आई है, यह प्री-आर्डर पर नहीं बल्कि सीधे पुस्तक विक्रेताओं तक पहुँचने वाली है। पिछले वर्ष रिलीज़ हुए सेट – 11 के बाद ‘हास्य सम्राट’ का आगमन फिर से राज कॉमिक्स में हुआ है। इस सेट में कई कॉमिक्स ऐसी है जिनका शायद कुछ कॉमिक बुक पाठकों ने नाम भी नहीं सुना होगा। थ्रिल हॉरर सस्पेंस के बाद इस सेट का आना स्वागत योग्य है और इसे प्रशंसक अपने पुस्तक विक्रेता बंधुओं से बुक कर सकते है। राज कॉमिक्स के सबसे सफलतम पात्रों में से एक ‘बांकेलाल’ (Bankelal) के सभी अंक मनोरंजन और हास्य से भरपूर हैं।

Bankelal General Set 12 - Raj Comics By Manoj Gupta
Bankelal General Set 12 – Raj Comics By Manoj Gupta

सेट – 12 में जनरल कॉमिक्स यानि की 32 पृष्ठों वाली ‘पांच’ कॉमिक्स का समावेश हैं और इसका मूल्य हैं 100/- रूपये। पेश हैं बांकेलाल के नए सेट में प्रकाशित होने वाली कॉमिकों की सूची –

  • अप्सरा की आँखे
  • राजसी तलवार
  • चमत्कारी मूर्तियाँ
  • दंडक वन
  • सिंहासन बत्तीसी
Apsara Ki Aankhe - Rajsi Talwar - Bankelal - Raj Comics
Apsara Ki Aankhe – Rajsi Talwar – Bankelal – Raj Comics

श्री संजय गुप्ता, लेखक तरुण कुमार वाही जी और स्वर्गीय चित्रकार जितेंदर बेदी जी के यह सभी शानदार कॉमिक्स संग्रहणीय हैं। आभार – कॉमिक्स बाइट!!

Lok Yatra CE | Tausi Set 4 | Bankelal Set 9 | RCMG | Comics Byte Unboxing & Reviews

Raj Comics | Bankelal Comics Collection | Set of 6 Special Comics

Raj Comics | Bankelal Comics Collection | Set of 6 Special Comics

Comics Byte

A passionate comics lover and an avid reader, I wanted to contribute as much as I can in this industry. Hence doing my little bit here. Cheers!

error: Content is protected !!