ComicsNews

फ्लाईड्रीम्स कॉमिक्स – सुखवंत कलसी का जूनियर जेम्स बांड (FlyDreams Comics – Junior James Bond By Sukhwant Kalsi)

Loading

फ्लाईड्रीम्स कॉमिक्स के नए सेट में पढ़ें सुखवंत कलसी कृत जूनियर जेम्स बांड के नए कारनामें! (Read The New Adventures Of Junior James Bond By Sukhwant Kalsi In The New Set Of FlyDreams Comics!)

जूनियर जेम्स बांड! (Junior James Bond), कार्टूनिस्ट श्री सुखवंत कलसी द्वारा कृत एक काल्पनिक पात्र है जो कॉमिक्स से लेकर एनीमेशन तक में दिखाई पड़ चुका है। नन्हें सम्राट मासिक बाल पत्रिका में करीब दो दशकों तक प्रकाशित हुए इसके चित्रकथाओं ने पाठकों को हंसाया और स्वस्थ मनोरंजन प्रदान किया। फ्लाईड्रीम्स कॉमिक्स पहले भी जूनियर जेम्स बांड पर दो अंक प्रकाशित कर चुका है और वो लेकर आएं है इस चुलबुले किरदार के नए अंक और इनका प्री-आर्डर अब सभी पुस्तक विक्रेताओं के पास उपलब्ध हो चुका है।

जूनियर जेम्स बांड के बारे में जानने के लिए पढ़ें – जूनियर जेम्स बांड – सुखवंत कलसी – फ्लाईड्रीम्स कॉमिक्स (Junior James Bond – Sukhwant Kalsi – Flydreams Comics)

Junior James Bond - Flydreams Comics - Set 2 - New Comics
Junior James Bond – FlyDreams Comics – New Comics

सेट की बात करें तो इसमें जूनियर जेम्स बांड की दो कॉमिक्स आने वाली है जिसमें प्रत्येक कॉमिक्स में 32 पृष्ठ होंगे और प्रति कॉमिक्स मूल्य होगा 199/- रूपये। पिछले प्री-आर्डर की कॉमिक्स ‘लीजेंड्स फ्रॉम रामायण – नल-नील‘ भी इस सेट के साथ प्रकाशित होने वाली है एवं ये सभी कॉमिक्स हिंदी भाषा में उपलब्ध होंगी।

फ्लाईड्रीम्स कॉमिक्स सेट का विवरण

  • चाचू ने चलाई साईकिल, पकड़ा गया चोर माइकल – जूनियर जेम्स बांड (Secret Agent 005 – Junior James Bond – Issue 3)
  • लुटेरा ऑफ़ हिंदुस्थान इन मूर्खिस्तान – जूनियर जेम्स बांड (Secret Agent 005 – Junior James Bond – Issue 4)

कॉमिक्स के आवरण नए बनाए गए है जिन्हें बनाया है नन्हें सम्राट के एक प्रख्यात आर्टिस्ट जावेद जी ने। सीक्रेट एजेंट 005 ‘जूनियर जेम्स बांड’ के रचियता है कॉमिक बुक लीजेंड और कार्टूनिस्ट श्री सुखवंत कलसी जिनका ‘मूर्खिस्तान’ कॉमिक स्ट्रिप पाठकों के मध्य काफी प्रसिद्ध है।

कॉमिक बुक कवर्स (Comic Book Covers)

Junior James Bond - FlyDreams Comics - Issue 3
Junior James Bond – FlyDreams Comics – Issue 3
Junior James Bond - FlyDreams Comics - Issue 4
Junior James Bond – FlyDreams Comics – Issue 4

Moorkhistan And Junior James Bond | FlyDreams Comics | Nanhe Samrat | Sukhwant Kalsi | Comics Byte

अमेज़न से खरीदें (Purchase From The Below Links):

Flydreams Comics - Moorkhistan - Junior James Bond

Comics Byte

A passionate comics lover and an avid reader, I wanted to contribute as much as I can in this industry. Hence doing my little bit here. Cheers!

error: Content is protected !!