Chacha ChaudharyComicsNews

चाचा चौधरी कॉमिक्स वार्षिक सदस्यता ऑफर (Chacha Chaudhary Comics Annual Subscription Offer)

Loading

चाचा चौधरी की कॉमिक्स अब घर बैठे पूरे वर्ष प्राप्त करें और वार्षिक सदस्यता का लाभ उठाएं, प्राण’स के सौजन्य से अब आपके द्वार पर! (Get Chacha Choudhary’s comics all year round at the comfort of your home and avail the annual subscription, courtesy of Pran’s now at your doorstep!)

ग्रीष्मकालीन छुट्टियों में जब भी डायमंड पब्लिकेशन में प्रकाशित ‘चाचा चौधरी’ (Chacha Chaudhary) की कोई कॉमिक्स आपके हांथों में आती थी तो सबसे पहले नज़र उनके वार्षिक सदस्यता वाले विज्ञापन पर जा टिकती थी। रजिस्टर्ड वी.पी.पी द्वारा आप एक अपेक्षित मूल्य की कॉमिक्स या तो आप अपने घर पर मंगवा सकते थे या फिर ‘अंकुर’ बाल बुक क्लब की सदस्यता के साथ उनकी लाइब्रेरी का हिस्सा बन सकते थे। ऐसे लुभावने ऑफर वक्त के साथ धूमिल पड़ गए और कॉमिक्स पढ़ने वाले पाठकों की संख्या भी दिन-ब-दिन कमतर होती चली जा रही है। बड़ा सवाल तो यही है की आधी जनता यह जानती ही नहीं कॉमिक्स या कॉमिक बुक्स आज भी भारी संख्या में बाज़ार में उपलब्ध है और लगातार छापी जा रही है। लेकिन इन्हें कहाँ से खरीदें, व्यस्त जीवन में कौन शॉप ढूँढने जाए और कितने ऑनलाइन/ऑफलाइन पुस्तक विक्रेता इन्हें बिक्री के लिए उपलब्ध करवा रहे हैं? ऐसे कई सवालों का जवाब है ‘प्राण’स’ का वन स्टॉप सलूशन – ‘चाचा चौधरी के कॉमिक्स की वार्षिक सदस्यता‘!

Chacha Chaudhary Comics Annual Subscription - Prans
Chacha Chaudhary Comics Annual Subscription – Prans

चाचा चौधरी कॉमिक्स (Chacha Chaudhary Comics)

प्राण’स प्रस्तुत करते है चाचा चौधरी के कॉमिक्स की वार्षिक सदस्यता! मात्र 1999/- रूपये के वार्षिक मूल्य पर, पाएं हर महीने चाचा चौधरी की 1 कॉमिक्स, वो भी घर बैठे। मतलब अब आसानी से पढ़ें महान ‘कार्टूनिस्ट प्राण’ द्वारा कृत कॉमिक स्ट्रिप्स जिनमें नजर आएंगे “चाचा चौधरी, बिल्लू, पिंकी और रमन” जैसे एवरग्रीन किरदार। चाचाजी के अनोखे फ़ॉर्मूले, साबू का बाहुबल, पिंकी के चुलबुले कारनामें और बिल्लू के किशोरावस्था के किस्से, अब सब आपके संग्रह में वो भी हर माह उपलब्ध! नीचे दिए वेबसाइट पर जाकर अपने आदेश प्रेषित करें।

चाचा चौधरी कॉमिक्स वार्षिक सदस्यता ऑफर: Chacha Chaudhary Comics Annual Subscription Offer

भारत में चुनावी सरगर्मी बढ़ी है क्योंकि लोकसभा के आम चुनाव नजदीक है ऐसे में चाचाजी सभी भारतियों को जागरूक और चुनाव में बढ़-चढ़ कर मतदान करने की अपील करते नजर आ रहे है। कुछ महीने पहले इलेक्शन कमीशन के साथ मिलकर प्राण’स ने प्रमोचित किया था ‘चाचा चौधरी और चुनावी दंगल’ नामक कॉमिक्स।

इसके बारे में और पढ़ें – चाचा चौधरी और चुनावी दंगल (Chacha Chaudhary aur Chunavi Dangal)

प्रेस रिलीज़ – (PRESS RELEASE: Cartoon Coalition)

#CartoonCoalition के ‘पढ़ाई से पोषण तक‘ अभियान के लिए चाचा चौधरी, बिल गेट्स और शहरी मामलों के मंत्रालय के बीच एक अभूतपूर्व सहयोग का अनावरण किया गया है। इस पहल का उद्देश्य समग्र विकास को बढ़ावा देकर शिक्षा और पोषण पर जोर देकर महिलाओं और बच्चों को सशक्त बनाना है। इस प्रभावशाली प्रयास का नेतृत्व करने के लिए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के दूरदर्शी नेतृत्व की सराहना की जाती है, जो पूरे देश में समुदायों में महत्वपूर्ण बदलाव लाने का वादा करता है।

Poshan Se Padhai Tak - Chacha Chaudhary - Suppandi & Shikari Shambhu - Tech Genius Bill Gates And Hon. MP Smriti Irani
Poshan Se Padhai Tak – Chacha Chaudhary, Suppandi & Shikari Shambhu – Tech Genius Bill Gates And Hon. MP Smriti Irani

यह साझेदारी शिक्षा, पोषण और सशक्तिकरण के प्रति साझा प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है। चाचा चौधरी जैसी प्रतिष्ठित शख्सियतों के प्रभाव और बिल गेट्स की विशेषज्ञता के साथ-साथ शहरी मामलों के मंत्रालय के सरकारी समर्थन का लाभ उठाकर, अभियान का लक्ष्य स्थायी सकारात्मक बदलाव लाना है। सहयोगात्मक प्रयासों के माध्यम से, यह पहल राष्ट्रव्यापी महिलाओं और बच्चों के लिए एक उज्जवल और अधिक समृद्ध भविष्य का मार्ग प्रशस्त करते हुए, जीवन के उत्थान और परिवर्तन के लिए तैयार है। इस प्रयास में चाचा चौधरी के साथ दिखेंगे टिंकल मैगज़ीन के चर्चित पात्र शिकारी शंभू और सुप्पंडी भी! आपको यह प्रयास कैसा लगा? हमें अपनी टिप्पणियों में बाताएं। आभार – कॉमिक्स बाइट!!

Chacha Chaudhary with Bill Gates And MP & Minister Smriti Irani
Chacha Chaudhary with Bill Gates And MP & Union Minister Smriti Irani

Chacha Chaudhary Comics

Chacha Chaudhary Comics
Chacha Chaudhary Ke Naye Karname! | Diamond Toons | Comics Byte Unboxing & Reviews

Comics Byte

A passionate comics lover and an avid reader, I wanted to contribute as much as I can in this industry. Hence doing my little bit here. Cheers!

error: Content is protected !!