बेसरा कॉमिक्स – कच्छामैन – पहला दहकता अंक (Besra Comics – KachchhaMan – First Issue)
अपराध को मिटाने आ रहा है एक नया देसी सुपरहीरो, बेसरा कॉमिक्स प्रस्तुत करते है – कच्छामैन! (A New Desi Superhero Is Coming To Eradicate Crime, Besra Comics Presents – KachchhaMan!)
‘बेसरा कॉमिक्स’ (Besra Comics) भारत के नए कॉमिक बुक पब्लिशिंग इकाई में शामिल होने वाला नया नाम है। पिछले कुछ वर्षों में, कई अलग-अलग शैलियों में देखा जाए तो कॉमिक्स एवं ग्राफ़िक नॉवेल्स का बाजार बढ़ा ही है ऐसे में नए प्रकाशकों का आना एवं लीक से हटकर पाठकों को कुछ अलग परोसना प्रशंसकों के लिए फ़ायदे का सौदा रहा है। कई प्रकाशक पाठकों के पैमानों पर खरा उतरे तो कई प्रकाशकों को पाठकों के द्वारा तीखी टिप्पणियां भी मिली। बेसरा कॉमिक्स ने भी अपने पहले अंक ‘कच्छामैन’ (KachchhaMan) से कॉमिक्स की दुनिया में अपना पदार्पण कर लिया है, इनका उद्देश्य अपने कॉमिक्स व ग्राफिक नॉवेल माध्यम से मनोरंजक कहानियां व चरित्र निर्माण करना है। आशा है की बेसरा कॉमिक्स और उनके नायक ‘कच्छामैन’ पाठकों को मनोरंजन और बढ़िया सामग्री प्रस्तुत कर पाएंगे।
बेसरा कॉमिक्स (Besra Comics)
बेसरा कॉमिक्स का उदय झारखंड में हुआ और इसकी मूल कंपनी का नाम है ‘चंदनमति एंटरटेनमेंट’। हाल ही में श्री सुरजीत बेसरा (बेसरा कॉमिक्स के मूल रचनाकार) कृत जासूस बब्बन बिहारी, रोमियो अजय, वज्रकपि कॉमिक्स चरित्रों की घोषणा भी हुई है और जल्द ही वो अपने बाकी चरित्रों को लॉन्च करने जा रहे है, कुल मिलकर वर्तमान में उनके 8 किरदारों पर कार्य हो है जिसके कॉमिक्स में जल्द दिखने की संभावना है। कच्छामैन चरित्र की नीवं वर्ष 2011 में ही पड़ चुकी थी हालाँकि चीज़ों को एक-एक करके स्थापित करते हुए कई वर्ष बीत गए, पिछले वर्ष इनके पहले अंक ‘कच्छामैन’ का आर्टवर्क एवं इंकिग का कार्य पूरा हो चुका था पर कॉमिक बुक आर्टिस्ट जो ‘कच्छामैन’ के चित्रकार/डिज़ाइनर/रंग-संयोजक भी है श्री शम्भु नाथ महतो के ख़राब स्वास्थ कारणों के चलते इस प्रोजेक्ट में थोड़ा विलंब हुआ। कॉमिक्स बाइट से विशेष चर्चा में शम्भु जी ने बताया की वो अब स्वस्थ है और जल्द ही बेसरा कॉमिक्स के अन्य अंकों पर भी उनका इलस्ट्रेशन देखने को मिलेगा। कॉमिक्स बुक आर्टिस्ट और लेखक श्री अंशु धूसिया जी ने यहाँ पर अपने लेखन से कच्छामैन को उसका पहला मंच प्रदान किया हैं। अनुभवी कलाकारों से सजी बेसरा कॉमिक्स और उनकी संपूर्ण टीम के साथ हमारी शुभकामनाएं है।
कौन है कच्छामैन? ( Who Is KachchhaMan?)
ड्रग्स और अपराध से त्रस्त एक शहर, क्या हुआ जब अचानक एक शख्स आ खड़ा हुआ इस ड्रग्स और अपराध साम्राज्य की जड़ें उखाड़ने। कौन था यह ? क्यों आया ? किसके लिए अपनी जान पर खेल गया ? कच्छामैन के उदय की ऐसी कहानी जो अंत तक आपको उलझाए रहेगी कि आखिर कौन है कच्छामैन? बेसरा कॉमिक्स की एक्शन और सस्पेंस से भरपूर, शानदार चित्रों से सुसज्जित कॉमिक्स पेशकश …एक आरंभ!
कच्छामैन ट्रिविया (Kachchhaman Trivia)
पाठकों को बता दूँ की इस किरदार पर कार्य वर्ष 2011 से लेखक सुरजीत बेसरा जी द्वारा किया गया था और पहले इसका नाम ‘कच्छाबॉय’ रखा गया था, जिसे 2011 से 2015 के मध्य में कई सुधारों के बाद कच्छामैन का स्वरुप प्राप्त हुआ। पेश है कच्छाबॉय से लेकर कच्छामैन तक का सुरजीत बेसरा द्वारा कैरेक्टर डिजाईन।
विवरण (Details)
- Publisher: Chandanmati Entertainment
- Published date : (26 November 2023)
- Language: Hindi
- Staple Bound 32 pages
- Price: 249/-
- ISBN-10 8196633262
- ISBN-13 978-8196633264
- Reading age : 16 years and up
इसे अमेज़न पर भी विशेष ऑफर पर लिस्ट किया गया था जो कॉमिक्स एवं ग्राफ़िक नॉवेल के ‘हॉट न्यू रिलीज़’ सेगमेंट के नंबर #3 पर कायम था। कॉमिक्स जगत में भी इस कॉमिक्स और पात्र के अनोखे नाम को लेकर चर्चा देखी गई है। अमेज़न पर फिर से इसे जल्द ही उपलब्ध करवाया जाएगा एवं पाठक सीधे बेसरा कॉमिक्स के वेबसाइट से भी इस कॉमिक्स को आर्डर कर सकते है। कॉमिक्स पर 10% की छूट भी दी जा रही है एवं इसका एक वैरिएंट कवर भी उनके पोर्टल पर उपलब्ध है जिसे बनाया है अंशु धूसिया जी ने। मुख्य कॉमिक्स के आवरण पर कार्य है शम्भु नाथ महतो जी का।
ORDER NOW: BESRA COMICS
कच्छामैन रिव्यु पेजेस (KachchhaMan Review Pages)
कच्छामैन कॉमिक्स के कुछ अंदरूनी पृष्ठ खास और एक्सक्लूसिव कॉमिक्स बाइट के पाठकों के लिए। शम्भु नाथ महतो जी के आर्टवर्क से सजी और एक्शन से लबरेज़ इस कॉमिक्स का चित्रांकन प्रशंसनीय है। अपने अद्भुत नाम और कड़क आर्ट ने वाकई कच्छामैन कॉमिक्स को अपने पहले अंक की प्रस्तुति में पूरे नंबर दिए है।
अब देर किस बात की, तुरंत अपने आर्डर बेसरा कॉमिक्स के वेबसाइट से कर डालिए और देसी सुपरहीरो के एडवेंचर का हिस्सा बनिए। नए प्रकाशकों को पाठकों के समर्थन और उत्साह की आवश्यकता है, इसलिए बेसरा कॉमिक्स और उनकी टीम से इस कॉमिक्स को पढ़ने के बाद अपनी टिप्पणियां एवं विचार जरुर साझा करे। जल्द मिलते है इस कॉमिक्स के अनबॉक्सिंग और समीक्षा के साथ, आभार – कॉमिक्स बाइट!!
McFarlane Batman The Animated Series 30th Anniversary NYCC Exclusive Gold Label Figure Toys