कॉमिक कॉन इंडिया 2023/24 संस्करण (Comic Con India – 2023/24 Edition)
कॉमिक कॉन इंडिया 2023/24 की महत्वपूर्ण जानकारियाँ (Guide to Comic Con India 2023/24)
नमस्कार मित्रों, कॉमिक कॉन इंडिया (Comic Con India) ने पिछले वर्ष भारत में अपने दस वर्ष पूर्ण किए जो यह दर्शाता की कॉमिक बुक्स, एनीमेशन, माँगा और नॉवेल्टी का बाज़ार आज भी उतना ही प्रासंगिक है जितना पहले था। विदेशों के प्रकाशकों और आर्टिस्टों के साथ भारतीय कॉमिक्स प्रकाशकों और आर्टिस्टों का जमावड़ा यहाँ देखने को मिलता है और इसे कई चरणों में भारत के विभिन्न शहरों में आयोजित किया जाता रहा है। इस बार यह कारवां बेंगुलुरु में नवम्बर 2023 से शुरू होगा जो कई शहरों से होते हुए अप्रैल 2024 को मुंबई में समाप्त होगा। इस बार का आयोजन और भी वृहद् और बेहतर होने वाला है जहाँ आगंतुकों को प्राप्त होगा 3 दिनों तक इसमें शामिल होने का मौका एवं साथ होंगे सर्वोत्तम कॉमिक्स, कॉसप्ले, मर्चेंट, खिलौने, प्रशंसक अनुभव, गेमिंग और भी बहुत कुछ।
कॉमिक कॉन इंडिया 2023/24 के स्थान और शहर (Venues and Cities of Comic Con India 2023/24)
- बेंगलुरु कॉमिक कॉन – के टी पी ओ ट्रेड सेंटर – वाइटफ़ील्ड (Benguluru Comic Con – KTPO Trade Center – Whitefeild): 17 November 2023 – 19 November 2023
- डेल्ही कॉमिक कॉन – एन आई एस सी एक्सीबिशन ग्राउंड – ओखला (Delhi Comic Con – NISC Exhibition Ground – Okhla): 08 December 2023 – 10 December 2023
- हैदराबाद कॉमिक कॉन – हिटेक्स (Hyderabad Comic Con – HITEX): 27 January 2024 – 28 Januray 2024
- चेन्नई कॉमिक कॉन – चेन्नई ट्रेड सेण्टर (Chennai Comic Con – Chennai Trade Center): 17 February 2024 – 18 Feburary 2024
- मुंबई कॉमिक कॉन – जिओ वर्ल्ड सेण्टर (Mumbai Comic Con – JIO World Center): 20 April 2024
कॉमिक कॉन इंडिया 2023 के टिकट ‘बुक माय शो’ (Book My Show) नामक वेबसाइट और एप्प पर उपलब्ध है जिसमें आगंतुक अपने सहूलियत के अनुसार कॉम्बो ‘सुपरफैन’ या सिंगल डे पास खरीद सकते है।
कॉमिक कॉन इंडिया भारत का सबसे भव्य पॉप-संस्कृति का महोत्सव है। भारत भर में आयोजित कई शो के साथ,यह सालाना 2 लाख से अधिक प्रशंसकों का इस पॉप कल्चर के मेले में मनोरंजन करते है और सोशल मीडिया के माध्यम से भी यह प्रशंसकों तक अपनी संदेश पहुंचाते है। इन कार्यक्रमों में कॉमिक बुक और एनीमेशन से जुड़े विभिन्न प्रशंसक एकजुट होते है जिनमें कई वर्गों के पेशेवर शामिल है। प्रशंसक कॉस्प्लेयर के रूप में प्रतियोगिता में हिस्सा लेते है और देश-विदेश के कलाकार और सेलिब्रिटीज़ इसमें शिरकत करते है। (फोटो क्रेडिट्स – कॉमिक कॉन इंडिया)
तो किस शहर और राज्य में जा रहे है आप लोग अपने पसंदीदा सुपरहीरो से मिलने, माँगा कॉमिक्स पढ़ने और नए टेक्नोलॉजी एवं गेमिंग हिस्सा बननें? अपने कमेंट में हमें जरुर बताएं, आभार – कॉमिक्स बाइट!!
Bat Superhero Costume for Adult