दुर्गा सप्तशती कॉमिक्स (Durga Saptashati Comics)
दुर्गा सप्तशती – शिव योग द्वारा एक अद्भुद ग्राफिक नॉवेल। (Durga Saptashati – A Must Have Graphic Novel By Shiv Yog)
नमस्कार मित्रों, आप सभी पाठकों को दशहरा और विजयदशमी की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाईयाँ। “दुर्गा सप्तशती” (Durga Saptashati), भारत में शायद ही कोई इस जानकारी से अंजान होगा! माँ दुर्गा की आराधना के लिए सप्तशती की स्तुति/अर्चना की जाती है जहाँ माता के द्वारा महिषासुर नामक असुर का वध जगत कल्याण के लिए किया गया था। ऐसा माना जाता है की सप्तशती का पाठ करने ने दिव्यता और ईश्वरीय कृपा प्राप्त होती है। शिव योग संस्था अब दुर्गा सप्तशती को ग्राफ़िक नॉवेल के रूप में लेकर आई है जिसे माता के भक्तों और कॉमिक्स पाठकों के पास तो जरुर होना चाहिए।
यह कॉमिक्स या ग्राफ़िक नॉवेल के प्रारूप में शिव योग के वेबसाइट पर उपलब्ध है। इसे दो भाषाओँ में प्रकाशित किया गया था हालाँकि अंग्रेजी का संस्करण फिलहाल अनुउपलब्ध है और हिंदी का संस्करण अभी भी क्रय करने लिए सूचीबद्ध है। जानकारी के अनुसार इस ग्राफ़िक नॉवेल का निर्माण “विमनिका कॉमिक्स” (Vimanika Comics) द्वारा किया गया है जो अपने पौराणिक पात्रों और हिन्दू देवी-देवताओं की कहानियों को कॉमिक्स के प्रारूप में पिछले एक दशक से प्रकाशित और प्रचारित करते आ रहे है।
Purchase: Durga Saptashati Comics (Hindi)
यह बड़े आकर और 100+ पृष्ठ में फैली एक शानदार गाथा है जिसका मूल्य मात्र 200/- रूपये हैं और शिपिंग चार्ज 80/- रूपये। शिव योग संस्था का यह बड़ा ही शानदार प्रयास है आज के युवाओं को अपने सनातनी जड़ो से वापस मिलाने का वो भी बेहद उचित मूल्य पर। कॉमिक्स बाइट के यूट्यूब चैनल पर आप इसका रिव्यु भी देख सकते है, आभार – कॉमिक्स बाइट!!
Vimanika Comics Karan Vir’s Dashaavatar / Matsyaavatar / Graphic Novel / Comics Book