ComicsNewsRaj Comics

डैजलिंग यूनिवर्स ऑफ़ सुपर कमांडो ध्रुव – भाग 1 – राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता (Dazzling Universe Of Super Commando Dhruva – Part 1 – Raj Comics By Manoj Gupta)

Loading

बहुप्रतीक्षित कॉमिक्स डैजलिंग यूनिवर्स ऑफ़ सुपर कमांडो ध्रुव अब प्री आर्डर पर राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता के प्रकाशन से उपलब्ध! (The much awaited comics Dazzling Universe of Super Commando Dhruv is now available on pre-order from the publication of Raj Comics by Manoj Gupta!)

मित्रों, पिछले वर्ष जब राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता का प्रकाशन ‘ध्रुव वर्ष’ मना रहा था तब जुलाई माह में एक घोषणा ने सभी पाठकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया जब बात चली की अब सुपर कमांडो ध्रुव के यूनिवर्स को एक नया आयाम दिया जाएगा। कॉमिक बुक लीजेंड श्री अनुपम सिन्हा ने यहाँ दो नए पात्र जोड़े जिनका नाम श्रीमंत और सहमंत है। इनके बीच हो रही बातचीत से यह समझ आता है की यह बहुत ज्यादा शक्तिशाली किरदार है जिनके हांथ में घटनाओं को तोड़ने-मोरोड़ने की शक्ति भी है। बदलते हालातों और भिन्न-भिन्न पात्रों के आने से क्या रह जाएगा सुपर कमांडो ध्रुव का यूनिवर्स पहले जैसे? या फिर बनेंगे कुछ अकल्पनीय संयोग, बहुत जल्द पता चलेगा ‘डैजलिंग यूनिवर्स ऑफ़ सुपर कमांडो ध्रुव‘ (Dazzling Universe of Super Commando Dhruv) के भाग 1 में। उसका एक पृष्ठ भी साझा किया गया था जिसे आप नीचे दिए लिंक पर जाकर पढ़ सकते है।

पढ़ें – डैजलिंग यूनिवर्स ऑफ़ सुपर कमांडो ध्रुव – राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता (Dazzling Universe Of Super Commando Dhruva – Raj Comics By Manoj Gupta)

फ़िलहाल डैजलिंग यूनिवर्स ऑफ़ सुपर कमांडो ध्रुव भाग 1 के प्री-आर्डर पुस्तक विक्रेताओं के पास उपलब्ध हो चुके है और पाठक इन्हें एकल अंकों या कॉम्बो के रूप में बुक कर सकते है। इस पर 10% की छूट भी उन्हें मिल जाएगी।

Dazzling Universe of Dhruva - Pre Order - Raj Comics By Manoj Gupta
Dazzling Universe of Dhruva – Pre Order – Raj Comics By Manoj Gupta

डैजलिंग यूनिवर्स ऑफ़ ध्रुव लेखक अनुपम सिन्हा जी के कलम और कूंची से निकला नया शाहकार है जिसमें ध्रुव की बीती कहानियों को बदलाव के साथ बताया जाएगा। इसे हिंदी और अंग्रेजी भाषा में प्रकाशित किया जाएगा एवं इस कॉमिक्स में कुल पृष्ठ होंगे 32। सिंगल इशू का मूल्य है 225/- रूपये वहीँ कॉम्बो का मूल्य है 400/- रूपये। कॉमिक्स के आवरण पर श्रीमंत, सहमंत, सुपर कमांडो ध्रुव और ध्रुव के क्लासिक मुद्रा में एक नया पात्र भी नजर आ रहा है, क्या वो ध्रुव है?

Dazzling Universe of Dhruva - English Comics
Dazzling Universe of Dhruva – English Comics – Anupam Sinha

पेश हैं ध्रुव के नए यूनिवर्स से एक संवाद:

सहमंत: अगर सुरक्षा व्यवस्था अपना कार्य सुचारू रूप से करें तो परा शक्तियों वाले सुपर हीरोज की आवश्यकता ही कहाँ है! देखिए एसपी राजन ने स्वयं ही एक स्पेशल पुलिस फोर्स बनाई है।

श्रीमंत: तुम सत्य कह रहे हो, सहमंत। ध्रुव का स्थान सर्कस में है और वह वहीं पर है और इस फोर्स का स्थान पुलिस के साथ है और वह यहाँ एस पी राजन के घर में है।

सहमंत: देखा ना प्रभु! अब आप मानते हैं कि आप प्रकृति की व्यवस्था के साथ छेड़छाड़ कर रहे थे?

श्रीमंत: मेरी छोड़ो, इस कैडेट को देखो, जो बाकी कैडेट से अलग जा रहा है। कहीं इसको एसपी राजन के दुश्मनों ने तो नहीं भेजा क्योंकि इनका चेहरा कहीं भी नजर नहीं आ रहा है। क्या पता कि तुम्हारी कहानी में श्याम नहीं एसपी राजन मरे?

सहमंत: जैसे ही मैं शांत होता हूँ , आप मुझे तनाव में डाल देते हैं, श्रीमंत! क्या यह सच हो सकता है?

कवर्स ऑफ़ डैजलिंग यूनिवर्स ऑफ़ ध्रुव (Covers Of Dazzling Universe of Super Commando Dhruv)

Dazzling Universe of Dhruva - Hindi Comics - Raj Comics By Manoj Gupta
Dazzling Universe of Dhruva – Hindi Comics – Raj Comics By Manoj Gupta
Dazzling Universe of Dhruva - English Comics - Raj Comics By Manoj Gupta
Dazzling Universe of Dhruva – English Comics – Raj Comics By Manoj Gupta

Chandamama Celebrating 60 Wonderful Years | Vintage | Children Magazine | Comics Byte Unboxing

Nagraj and Super Commando Dhruva Complete Set of All 57 General Comics

Nagraj and Super Commando Dhruva Complete Set of All 57 General Comics

Comics Byte

A passionate comics lover and an avid reader, I wanted to contribute as much as I can in this industry. Hence doing my little bit here. Cheers!

error: Content is protected !!