ComicsComics Byte SpecialNews

असिस्ट वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस (Assist World Records Celebrates International Day Of The Girl Child)

Loading

अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस एक विश्व कीर्तिमान बनाकर किया गया। (International Day Of The Girl Child Was Celebrated By Creating A World Record!)

नमस्कार मित्रों, आज तारीख है 11 अक्टूबर और आज ही के दिन मनाया जाता हैं अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस। पिछले वर्ष भी इसे नारायण राव बहुउद्देशिये एजुकेशन सोसाइटी (नागपुर) के द्वारा संत चावरा नेशनल अकादमी में आयोजित किया गया था जो लगातर पिछले एक दशक से चला आ रहा है और स्कूल के छात्राओं को कॉमिक्स थ्योरी के सौन्जय से 1000 कॉमिक्स मुफ्त बांटी गई थी जिसमें कई स्कूल और संस्थान शामिल थे। इस बार के आयोजन में भी एन. बी. ई. एस. नागपुर का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं को प्रेरित करना एवं उन्हें जीवन के प्रगति पथ पर आगे बढ़ाने में दिया गया। इस कार्यक्रम में स्कूल के छात्राओं के साथ उनके अविभावक भी उपस्तिथ रहे और कई मनोरंजक खेल एवं प्रतियोगिताएं भी संचालित किए गए। उपहार स्वरुप प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र और विजेताओं को कॉमिक्स के पैकेट भी गिफ्ट किए गए जिनसे उन्हें जीवन में सकारात्मक दृष्टीकोण और नैतिकता का ज्ञान प्राप्त होगा। यह अवसर विशेष था क्योंकि ‘असिस्ट वर्ल्ड रिकार्ड्स‘ ने इस आयोजन को अपने रिकार्ड्स बुक में जगह दी वो भी इसलिए की मात्र एक मिनट में ही 115 छात्राओं को कॉमिक्स बांटी गई। अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस से बेहतर और कोई दिन हो ही नहीं सकता था बालिकाओं और कॉमिक्स के साथ इस रिकॉर्ड को बनाने के लिए।

Assist World Records - International Day Of The Girl Child
Assist World Records – International Day Of The Girl Child

अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में कॉमिक्स को घर-घर पहुँचाने की एक कोशिश और साथ ही एक विश्व कीर्तिमान भी!

प्रेस विज्ञप्ति: 11-10-2023 को नारायणराव बहुद्देशिय एजुकेशन सोसाइटी, नागपुर, चावरा स्पंदन और गर्ल राइजिंग इंडिया द्वारा संत चावरा नेशनल अकादमी, चांदामेटा में अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया। सभी ने गर्ल राइजिंग मूवी देखी और सभी 115 छात्राओं को एक मिनट में कॉमिक्स उपहार में दी गईं। एन.बी.ई.एस. की सद्भावना राजदूत अक्षरा अन्वेषा जाधव को सम्मानित किया गया। ऐनी फ्रैंक पर एक प्रदर्शनी और एक नाटक का मंचन किया गया। कार्यक्रम का संचालन फादर फ्रांसिस एम. आर. , फादर जॉनसन, फादर केल्विन, सिस्टर अमल रोज़ व सिस्टर गिफ़्टी की उपस्थिति में किया गया। जानी मानी चिकित्सिका श्रीमती स्वाति राय कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रहीं।

SCNA Chandametta (M.P.) - International Girl Child Day
SCNA Chandametta (M.P.) – International Girl Child Day

कार्यक्रम में समूह गायन व नृत्य आकर्षण का विषय रहा। निखत जावेद द्वारा चावरा स्पंदन पर जानकारी प्रदान की गयी। शाला में उपस्थित सभी अभिभावकों का सम्मान किया गया। गत वर्ष शाला में कक्षा बारहवीं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा हर्षिता अग्रवाल के अभिभावकों का सम्मान किया गया और अलुमिनि छात्रा कनिष्का मुंगिया का भी सम्मान किया गया। सभी छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गए।

SCNA Chandametta (M.P.) - International Girl Child Day
SCNA Chandametta (M.P.) – International Girl Child Day

छात्रायें सिद्धि राय, श्रेया अग्रवाल, आर्ची मुंगिया, जसमीत कौर भमरा, आस्था अग्रवाल, आद्या सोनी, जितिशा चौरिया और शिक्षक- निनाद जाधव, निखत जावेद, मुकेश विश्वकर्मा, ऋषि शर्मा और पायस पाउलोस का कार्यक्रम को सफल बनाने में बड़ा सहयोग रहा। विक्रम ठाकुर (कॉमिकबाज़), कॉमिक्स थ्योरी, कॉमिक्स बाइट, नॉलेज वुड्स अकादमी, अविनाश भोजन, आलोक कुमार गोयल, श्रीकांत बोबडे, आर. के. नायडू और डॉ. स्वाति रॉय का अच्छा योगदान रहा। ऋषि शर्मा द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया एवं बालिकाओं को आबिद सुरती, डॉ. दीपक आचार्य, आइवर यूशियल और प्राण कौल द्वारा लिखित पुस्तकें भी उपहार में दी गयी।

Hanuman Chalisa – The Divine Book | Comics Adda | Comics Byte Unboxing

The Best of Dabung Girl, SuperAvni and Purple Flame – Superhero Comic Books

The Best of Dabung Girl, SuperAvni and Purple Flame - Superhero comic books

Comics Byte

A passionate comics lover and an avid reader, I wanted to contribute as much as I can in this industry. Hence doing my little bit here. Cheers!

error: Content is protected !!