विनमिक्स – अब दिल्ली दूर नहीं – भूतनाशक मंत्रा – देसी क्रिएटिव्स (Vinmics – Delhi Is Not Far Away – Bhootnashak Mantra – Desi Creatives)
विनमिक्स: नए सुपरहीरोज का संसार – कॉमिक बुक लीजेंड श्री दिलीप चौबे के नए कॉमिक बुक यूनिवर्स पर एक नजर (Unveiling the Next Generation of Superheroes: A Spotlight on Dilip Chubey’s Vinmics)
विनमिक्स (Vinmics): कॉमिक कॉन दिल्ली 2022 में कॉमिक बुक क्रिएटिव और लीजेंड श्री दिलीप चौबे जी को देखकर बड़ा अच्छा लगा, वहां वो देसी क्रिएटिव्स / विनमिक्स के बूथ पर अपने पूरे टीम के साथ उपस्थित थें और बातों-बातों ने उन्होंने बताया की उनकी मंशा भारत के कॉमिक बुक परिद्रश्य में एक नया बदलाव लाने की है जहाँ पाठक नए नायक/नायिकाओं से आमने-सामने मिल पाएंगे और अन्य प्रकाशनों से इतर यहाँ कुछ अलग करने का प्रयास होगा जिसका आधार बनेगा प्राचीन भारत। उन्होंने ‘नवरसों’ आधारित खिलौनों की श्रृंखला भी शरू की है जिसका अनावरण पिछले वर्ष कॉमिक कॉन में हुआ था। “विनमिक्स” सभी उम्र के लोगों का मनोरंजन प्रदान करने के लिए एक नए जमाने का भारतीय कॉमिक प्रकाशन ब्रांड है जिसकी पैरेंट कंपनी है ‘देसी क्रिएटिव्स‘।
देसी क्रिएटिव्स की शुरुवात जनवरी 2020 में पुणे (भारत) में हुई। ये भारत में देसी मूल के चरित्रों पर आधारित संग्रहणीय विनाइल खिलौने, स्टोरीबुक, कॉमिक्स, मोबाइल और वीडियो गेम और वीडियो सामग्री का निर्माण करता है। इनका उद्देश्य चरित्र-आधारित उत्पाद बनाकर छोटे बच्चों और वयस्कों का मनोरंजन करना है जो मज़ेदार, भरोसेमंद और मेड-इन-इंडिया प्रोडक्ट होंगे।
श्री दिलीप चौबे (चौबे जी) (Dilip Chaubey) नब्बें के दशक में कई भारतीय कॉमिक बुक सुपरहीरो जैसे कि तिरंगा और फाइटर टोड्स के निर्माता रहे है। उन्होंने उस दौर के कई कॉमिक बुक प्रकाशनों के साथ कार्य किया एवं कई वर्षों तक राज कॉमिक्स से जुड़े रहे। उन्होंने बी.एच.यू. (बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी) से आर्ट में स्वर्ण पदक हासिल किया है और बाद में एक अमेरिकी विश्वविद्यालय में व्याख्याता भी थे। वर्तमान में वो देसी क्रिएटिव्स के रचनात्मक प्रमुख यानि की सी.सी.ओ हैं।
कॉमिक कॉन में उन्होंने अपने कॉमिक्स के नए पात्रों पर चर्चा भी की थीं जिसमें ‘भूतनाशक मंत्रा’ और देशभक्त ‘भारत’ प्रमुख है एवं इस प्रकाशन में आगे 100 से भी ज्यादा किरदार आने वाले है। वैसे हम 2022 से 2023 में आ चुके है और साथ ही आ चुका है ‘भूतनाशक मंत्रा‘ के पहले कॉमिक्स के प्री-आर्डर जिसमें उन्हें सहयोग मिला कॉमिक्स अड्डा का। पाठक इसे देसी क्रिएटिव के वेबसाइट या अड्डा के वेबसाइट से आर्डर कर सकते है।
Purchase Desi Creative Comics: Vinmics – Ab Delhi Door Nahi
लेखक श्री तरुण कुमार वाही और चित्रकार श्री दिलीप चौबे के कलम-कूंची से निकली है ‘भूतनाशक मंत्रा’ की पहली कॉमिक्स ‘अब दिल्ली दूर नहीं‘ और इसका आर्टवर्क पूरा ‘नास्टैल्जिया’ से भरा हुआ है। कहानी वैसे ज़ोम्बी की कयामत पर आधारित है और 60 पृष्ठों में भरपूर एक्शन से लबरेज़ भी। कॉमिक बुक में खून/मार-काट भी है इसलिए इसे वयस्कों या 18 वर्ष के पाठकों के लिए ही उचित बताया गया है। कॉमिक्स का मूल्य है 299/- रूपये एवं इसे हिंदी और अंग्रेजी भाषा में प्रकाशित किया जाएगा। हर कॉमिक्स के साथ एक स्टीकर शीट भी बिलकुल मुफ़्त दिया जा रहा है।
कौन है भूतनाशक मंत्रा? (Who is the Bhootnashak Mantra?)
“2032 में आए विनाशकारी ज़ोंबी सर्वनाश के मद्देनजर, भारत विनाश के कगार पर खड़ा है। जो कभी एक विविध और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध राष्ट्र था, वह अब देहरादून की पहाड़ियों में नवभारत के नाम से जाना जाने वाला एक छोटा सा परिक्षेत्र है, जहां के लिए संघर्ष किया जाता है। अस्तित्व बाकी सब पर ग्रहण लगाता है। सर्वनाश के बाद की इस दुनिया में, टीवी, स्मार्टफोन और कारों जैसी भौतिकवादी इच्छाएँ दूर की यादें हैं, जिनकी जगह जीवित रहने पर निरंतर ध्यान केंद्रित किया जाता है। नवभारत अपराध, चोरी, राजनीति या हत्या के बिना काम करता है, जब तक कि एक व्यक्ति एक दुस्साहसिक लक्ष्य के साथ अराजकता से बाहर नहीं निकलता: दिल्ली को पुनर्जीवित करना और भारत को उसके पूर्व गौरव पर बहाल करना। क्या एक व्यक्ति की आशा और दृढ़ संकल्प निरंतर भयानक भयावहता के सामने बाधाओं को चुनौती दे सकता है और विलुप्त होने के कगार पर खड़े राष्ट्र की नियति को फिर से लिख सकता है?”
कॉमिक्स के वैरिएंट कवर्स भी इनके साथ ही प्रस्तुत किए गए है।
टीम (Team)
खंड 1: दिल्ली दूर नहीं है
भाषा: हिंदी
कलाकार: दिलीप कुमार चौबे
लेखक: तरूण कुमार वाही
रंग: दिलीप कुमार चौबे और प्रमिला आर्य
प्रकाशक: विनमिक्स
पैकेज में शामिल हैं: 1 कॉमिक बुक + 1 मुफ़्त स्टिकर शीट
पृष्ठ: 60
सभी कॉमिक्स और पुस्तक प्रेमियों से अनुरोध है की बड़ी संख्या में प्री-आर्डर करके ‘विनमिक्स’ का मनोबल बढ़ाएं और अगर मौका मिला तो इस कॉमिक कॉन में उनके बूथ पर जरुर जाएं। अपनी टिप्पणी में हमें विनमिक्स के इस पहल एवं उनके प्रयासों पर अपने परिप्रेक्ष्य साझा करें। देसी क्रिएटिव्स और विनमिक्स के वर्तमान और आगामी प्रोजेक्ट्स के लिए हमारी ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाइयाँ, आभार – कॉमिक्स बाइट!!