सर्पकाल – सर्पसत्र श्रृंखला का समापन अध्याय – राज कॉमिक्स (Sarpkaal – The Concluding Chapter Of The Sarpsatra Series – Raj Comics)
सर्पकाल – राज कॉमिक्स के दुनिया को हिला देने वाली एक रोमांचक गाथा! (Sarpkaal – An exciting saga that shook the ‘Raj Comics’ universe!)
नमस्कार मित्रों, हिंदी कॉमिक्स जगत में आज भी एक बड़ा तबका बस राज कॉमिक्स (Raj Comics) का ही प्रशंसक हैं और बात जब नागराज एवं श्री अनुपम सिन्हा जी की हो तो शायद ही कोई कॉमिक्स पढ़ने वाला पाठक इसे छोड़ना चाहेगा। लगभग दो वर्ष पहले सर्पसत्र श्रृंखला के साथ शुरू हुआ विश्वरक्षक नागराज का यह सफ़र अब अपने अंतिम पड़ाव पर हैं और ताज़ा जानकारी के अनुसार इसका संपादन का कार्य भी समाप्त हो चुका हैं। अपने अंदर कई रहस्यमयी पर्दों के मध्य ‘नागराज और तौसी’ (Nagraj Aur Tausi) के महाटकराव को समेटे इस श्रृंखला अंत बेहद ही शानदार होगा और ऐसा हम नहीं स्वयं श्री मनोज गुप्ता कह रहे हैं। कॉमिक्स ‘प्रिंट’ के लिए जा चुकी हैं और इसके अगस्त माह के दूसरे हफ़्ते तक पाठकों तक पहुँचने की पूरी संभावना हैं। क्या आप भी सर्पसत्र श्रृंखला के समापन अध्याय का इंतज़ार कर रहे हैं?
मनोज जी ने पाठकों यह भी बताया की अंतिम भाग में सभी रहस्यों से पर्दें उठ जाएंगे इसलिए इस कॉमिक्स की थोड़ी प्रतीक्षा तो जायज़ हैं और ‘सर्पकाल’ पाठकों को बिलकुल भी निराश नहीं करेगी। देखा जाए तो नागराज और तौसी अभी तक एक दूसरे से टकराए भी नहीं हैं जिस लिए इसे महाटकराव की संज्ञा भी अनुपम जी दे रहे हैं। चित्रकथा अपने अंदर क्या समेटे होगी यह सभी को कुछ दिनों के बाद पता चल ही जाएगा एवं एक शानदार कॉमिक बुक श्रृंखला को दो वर्ष में समाप्त करने के लिए राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता की टीम बधाई की हकदार तो बिलकुल हैं। बने रहिए हमारे साथ, सभी रहस्यों को जल्द ही सामने लाएगा – सर्पकाल (Sarpkaal)।
Chainsaw Man Complete Box Set: Vol.1 to 11