ComicsComics Byte FactsRaj Comics

कॉमिक्स बाइट फैक्ट्स: नागराज और सुपर कमांडो ध्रुव – राज कॉमिक्स (Comics Byte Facts – Nagraj Aur Super Commando Dhruv – Raj Comics)

Loading

राज कॉमिक्स की पहली मल्टीस्टार्रर कॉमिक्स: नागराज और सुपर कमांडो ध्रुव (From Solo Adventures to Epic Crossovers: The Dynamic Team-up of Nagraj and Super Commando Dhruv – Raj Comics)

राज कॉमिक्स ने बीते 4 दशकों से कॉमिक्स के क्षेत्र में काफी क्रांति लाई हैं। कॉमिक्स, मैगज़ीन और नॉवेल्टी से लेकर आज आधिकारिक मर्चेंटडाइज के मार्किट में उनकी एक अलग पहचान हैं। सुपरहीरो का कांसेप्ट भी उन्होंने बड़े ही सटीक तरीके से इस्तेमाल किया जिस कारण हमें देखने को मिलें नागराज, सुपर कमांडो ध्रुव और डोगा जैसे किरदार जिन्होंने भारतीय पाठकों के पटल पर अपनी एक अलग छाप छोड़ी। इन सुपरहीरोज ने अपने ‘सोलो’ कॉमिक्स में तो बहुत धमाल मचाया और एक से बढ़कर एक चित्रकथाएं पाठकों तक पहुँच सकी लेकिन जब बर्ष 1990 में इसके ‘टू इन वन‘ राज कॉमिक्स विशेषांक ‘नागराज और सुपर कमांडो ध्रुव’ (Nagraj and Super Commando Dhruv) की घोषणा हुई तो मानों उस दौर के पाठकों का ख़ुशी का कोई ठिकाना ही ना रहा। इसे आप आज ‘एवेंजर इनफिनिटी वॉर’ के रिलीज़ से तुलना कर सकते हैं। यही नहीं नागराज और सुपर कमांडो ध्रुव के साथ कई अन्य हीरोज का जमावड़ा यहाँ देखने को मिला जिस पर इस कॉमिक्स के पहले शायद ही ज्यादा अन्वेषण किसी प्रकाशन ने किया होगा। एक एक्शन पैक्ड कॉमिक्स जिसके विज्ञापन ने पाठकों को इसे खरीदने पर विवश कर दिया और कौन पाठक ‘नागराज और सुपर कमांडो ध्रुव’ को भला एक साथ नहीं देखना चाहेगा।

Nagraj Aur Super Commando Dhruv - Raj Comics
Nagraj Aur Super Commando Dhruv – Raj Comics

इस कॉमिक्स ने राज कॉमिक्स के कई सुपर हीरोज ने शिरकत की थी और उसे नाम दिया गया था ‘स्पेक्टाकुलर मीट – 91′ (Spectacular Meet – 91) जिसे राजनगर में राजनगर में इंटरनेशनल चाइल्ड क्लब के सौजन्य से आयोजित किया जा रहा था। राज कॉमिक्स की पहली टू इन वन (Two In One) और मल्टीस्टार्रर (Multi-Heroes) वाली कॉमिक्स होने का गौरव भी ‘नागराज और सुपर कमांडो ध्रुव’ के पास हैं। यहाँ निम्नलिखित पात्रों ने कॉमिक्स के पृष्ठों पर अपना जादू चलाया था –

  • नागराज (Nagraj)
  • सुपर कमांडो ध्रुव (Super Commando Dhruv)
  • परमाणु (Permanu)
  • गगन (Gagan)
  • विनाश्दूत (Vinashdoot)
  • चंडिका (Chandika)
  • सुपर कमांडो फ़ोर्स (Commando Force)
  • मोंटी (Monty – Gagan’s Subordinate)
Nagraj Aur Super Commando Dhruv
Nagraj Aur Super Commando Dhruv

कॉमिक्स बाइट ट्रिविया – नागराज और सुपर कमांडो ध्रुव – राज कॉमिक्स (Comics Byte Trivia – Nagraj Aur Super Commando Dhruv – Raj Comics)

‘नागराज और सुपर कमांडो ध्रुव’ को पहली ‘राज कॉमिक्स विशेषांक’ (First Raj Comics Visheshank) होने की प्रतिष्ठा भी मिली हैं और उसके बाद यह सिलसिला लगातार जारी रहा। पाठकों को पहली बार इस कॉमिक्स के साथ एक ‘मैगनेट स्टीकर’ मुफ्त में दिया गया था। हैं ना भारतीय कॉमिक्स इतिहास का यह एक यादगार पल। आप भी अपनी ”नागराज और सुपर कमांडो ध्रुव” की कहानी हमसे टिपण्णी द्वारा साझा कर सकते हैं, आभार – कॉमिक्स बाइट!!

Kohram CE | Tausi Par Sankat | Tausi Paperbacks | Comics Byte | Raj Comics Unboxing

Mahanagayan: Sandhi Parv | Part 3 | Nagraj, Doga, Super Commando Dhruva | New Comic | Raj Comics

Mahanagayan-Nagraj-Raj-Comics

Comics Byte

A passionate comics lover and an avid reader, I wanted to contribute as much as I can in this industry. Hence doing my little bit here. Cheers!

error: Content is protected !!