नरक नाशक नागराज – हलाहल पर्व और अतिरिक्तांक – राज कॉमिक्स बाय संजय गुप्ता (Narak Nashak Nagraj – Halahal Prav Aur Atiriktank – Raj Comics By Sanjay Gupta)
हलाहल पर्व और अतिरिक्तांक: नरक नाशक नागराज के जीवन की महान गाथा ‘नाग ग्रंथ’! (Halahal Parv and Special Issue: ‘Nag Granth’, the great saga of the life of Narak Nashak Nagraj – Raj Comics By Sanjay Gupta)
नमस्कार मित्रों, एक अंतराल के बाद वापस आ रहा हैं ‘नरक नाशक नागराज’ (Narak Nashak Nagraj) अपने नए अंक के साथ। जी हाँ नागग्रंथ श्रृंखला का अगला भाग ‘हलाहल पर्व’ (Halahal Parv) अब प्री-आर्डर पर उपलब्ध हो चुका हैं और इसके साथ हैं नरक नाशक नागराज के पहले डिजिटल फॉर्मेट में प्रकाशित हुए कॉमिक्स ‘मृत्युभूमि’ और साथ ही ‘विषैली’ नाम की नई कॉमिक्स (Mrityubhoomi Aur Vishaili)। इसे पेपरबैक और हार्डकवर के रूप में साथ लाया जा रहा हैं और पाठक अपनी सुविधा के अनुरूप, “पेपरबैक, हार्डकवर या कॉम्बो” का आर्डर पुस्तक विक्रेताओं को प्रेषित कर सकते हैं।
इन कॉमिक्स में कुल 96 पृष्ठ हैं और पेपरबैक का मूल्य हैं 500/- रुपये एवं हार्डकवर का मूल्य हैं 700/- रूपये। कॉमिक्स के साथ फ्री नॉवेल्टीज भी हैं और 10% की छूट भी। हलाहल पर्व का इंतजार सभी पिछले वर्ष से कर रहे हैं जो नाग ग्रंथ श्रृंखला का चौथा भाग हैं और इसके पहले ‘नागपर्व’, ‘आदिपर्व’ और ‘अरण्यक पर्व’ प्रकाशित हो चुके हैं। इनके साथ नरक नाशक नागराज का एक ‘स्पेशल इशू’ भी रिलीज़ किया जाएगा जो आज से पहले कभी भी ‘भौतिक’ रूप में प्रकाशित नहीं हुआ हैं। इस कॉमिक्स को राज कॉमिक्स के ‘फेसबुक’ (Facebook) पेज पर साझा किया गया था और यह कहानी भी नरक नाशक नागराज के यूनिवर्स से कैसे जुड़ी हुई हैं, देखना भी दिलचस्प होगा।
नरक नाशक नागराज – कवर्स – Raj Comics (Narak Nashak Nagraj – Covers – Raj Comics)
इन कॉमिक्स का आर्ट एवं आवरण श्री हेमत कुमार ने बनाया हैं और साथ ही इसमें राज कॉमिक्स की कई आर्टिस्टों का योगदान हैं जिसमें श्री तरुण कुमार वाही, श्री नितिन मिश्रा, श्री सुशांत पंडा, श्री बसंत पंडा, श्री जगदीश कुमार एवं श्री अब्दुल रशीद भी हैं। लेकिन अभी ‘नागग्रंथ’ शायद समाप्त ना हो क्योंकि संजय गुप्ता जी ने आज ही ‘विराट पर्व’ का पृष्ठ साझा किया हैं जहाँ नागराज और विसर्पी युद्ध क्षेत्र में विकट परिस्तिथियों में दिख रहे हैं, अब आगे क्या होगा यह तो कॉमिक्स पढ़ने के बाद ही पता चलेगा, तब तक के लिए आभार – कॉमिक्स बाइट!!
Raj Comics | Shaktiroopa Trade Paperback Digest | Shaktiroopa | Super Commando Dhruva